HINDI BLOG KNOWLEDGE

www.hindiblogknowledge.com Hindi blog knowledge, Technology, Tech, Whatsapp, Internet, and all information

Breaking

Showing posts with label 2022. Show all posts
Showing posts with label 2022. Show all posts

Friday, July 29, 2022

July 29, 2022

Student पैसे कैसे कमाए ? 6 तरीके 2022

Student पैसे कैसे कमाए ? 6 तरीके 2022


यदि आप एक college student हो और part time online पैसे कमाने का कोई तरीका ढूंढ रहे हो जिससे आप घर बैठे ऑनलाइन अपनी पढ़ाई के साथ -साथ कुछ पैसे कमा सको और अपना खर्चा निपटा सको तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। यहाँ मैं students के लिए full time, part time job, work करके online paise कमाने के कुछ तरीके बता रहा हूँ जिनसे एक student study के साथ आसानी से पैसे कमा सकता है। अगर आप एक student है और अपने लिए कोई ऐसा काम तलाश कर रहे हैं जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सको तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में student paise kaise kamaye, students के लिए online paise kamane ke tarike बताए गए हैं।

College students internet पर online part time job से money जमा कर सकते हैं। अगर आप एक छात्र है और अपने free time में पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत सी online jobs है जिनसे आप अपनी पढ़ाई के साथ income कर सकते हैं। जी हाँ, जो विद्यार्थी interested हैं उनके लिए पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनमें से कुछ के बारे में हम यहाँ बता रहे हैं।

हर एक student पढ़ लिख कर कोई अच्छी जॉब की ख्वाहिश रखता है लेकिन पढ़ाई करने के लिए आज के समय में बहुत पैसा चाहिए। बहुत से students ऐसे भी होते हैं जिनके पास अपनी स्टडी के लिए भी पैसे नहीं होते हैं। ऐसे ही स्टूडेंट्स इंटरनेट पर अपने लिए नौकरी की तलाश में रहते हैं। उन्हीं के लिए इस पोस्ट में हम online पैसे कमाने के कई ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनसे students के अलावा एक कम educated person भी पैसे कमा सकता है।

आइये जानते हैं, Student paise kaise kamaye 2022, Students के लिए part time jobs, work, online पैसे कमाने के तरीके, student online पैसे कमाए ? Student life me paise kaise kamaye, School college students part time online paise kaise kamaye, Earn money for students in Hindi.


Students के लिए Online पैसे कमाने के बढ़िया तरीके 2022

साथ ही, यदि आप full time work करना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो आप ये पोस्ट Make Money पढ़ें।

Ways to Earn Money Online for Students:

1. Blogger बनकर पैसे कैसे कमाए!

अगर आपके पास लोगों को सिखाने के लिए या बताने के लिए कुछ दिलचस्प और मजेदार है तो आप अपनी इस काबिलियत से ब्लॉगर बनकर online पैसे कमा सकते है। इसके लिए आपको blogging में कदम रखना होगा और अपनी वेबसाइट बनानी होगी जिस पर आप अपनी नॉलेज लोगों के साथ share कर सकते है ऐसी नॉलेज जो लोगों को आपकी साईट की और आकर्षित करे।

इसके लिए आपको निचे वाली post पढनी होंगी!


पहले blogging के में जानिए और एक अच्छा ब्लॉगर बनिए. जब आपको लगे की आप ब्लॉगर बन सकते है और blogging कर सकते है तो अपनी website बनाए वेबसाइट बनाने के बाद आप उससे पैसे कमाने के तरीके जानिए फिर आप पैसे कमा सकते है।

2. Fiverr Website से पैसे कमाए!

ये बहुत अच्छी site है students के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए, अगर आप एक student है तो आप आज ही से इस साईट से जुड़ सकते है और income शुरु कर सकते है।

इससे आप शुरुवात से ही लगभग 300 rupees तक कमाई कर सकते है। इस site पर बहुत सी online jobs है जैसे digital marketing, programming video बनाने, photo editor, एनिमेटर, design और graphics आदि.

अगर आप इसमें से किसी एक काम को करने के लिए तैयार है तो आप अभी काम शुरु कर सकते है इसके लिए आपको fiverr साईट पर अपनी profile बनानी है।

3. लेखक बनें और दूसरी Website Blog के लिए Post लिखें!

अगर आप अपने खाली समय में कुछ पैसे कमाना चाहते है तो ये बहुत अच्छा तरीका है online पैसे कमाने का। बहुत से लोग है जो दुसरे blogs के लिए post लिखकर पैसे कमा रहे है आप भी कमा सकते है।

आज हर blogger को अपने blog के लिए post लिखने वाले राइटर, लेखक की जरुरत है साथ ही आप किसी वेबसाइट के रेगुलर लेखक भी बन सकते है या अपने 2 या 3 घंटें निकालकर blog के लिए post लिख सकते है।

अगर आपकी post अच्छी है और 1000 से 1500 शब्दों में है तो इसके लिए आपको $1 से $5 मिल सकते है। आप Hindiblogknowlwdge.com के लिए लिख सकते है।

4. Affiliate Marketing से पैसे कमाए!

Affiliate marketing students के लिए online खाली समय में पैसे कमाने के लिए बहुत बढ़िया तरीका है इससे बहुत कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते है।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कमाए जाते है उसके लिए आप ये post affiliate marketing क्या है इससे पैसे कैसे कमाए? पढ़िए. इस post में मैं आपको इसकी पूरी जानकारी मिल जायेगी।

5. Online Tutor बनकर पैसे कमाए!

अगर आपको लगता है की आपके पास ज्ञान और सिखाने की काबिलियत है और आपकी किसी subject पर अच्छी पकड है तो आप वास्तव में एक tutor बनकर online कमाई कर सकते है।

इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट जिनकी मदद से आप बच्चो को ऑनलाइन ट्यूशन करा सकते है जैसे e-tutor, tutapoint, और tutorvista आदि और भी बहुत सी है। इससे आपका ज्ञान भी बढेगा और आप पैसे भी कमा सकते है।

ट्यूटर कैसे बने और ऑनलाइन ट्यूशन कैसे कराये की ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ click करे।

6. YouTube पर Video Upload करके कमाए!

आजकल हर students के पास स्मार्टफोन मिल जाता है बहुत से लोग कुछ fanny video शूट करके YouTube पर डाल देते है पर उनमे से बहुत से लोगों को नहीं पता की इन video से income की जा सकती है।

अगर आपको नहीं पता है और आपके पास स्मार्टफोन है तो आप video बनाकर YouTube पर upload कर सकते है और अपना एक channel बना सकते है।

Video बनाना आसान है अगर आप बनाने के शौकीन है तो आपको ऐसा करना चाहिए। अपनी video से पैसे कमाने के लिए इस post को YouTube पर Video Upload करे और पैसे कमाए? पढ़िए।

Last Words,

अगर आप एक student है तो उम्मीद करता हु इस post में आपको online पैसे कमाने का कोई एक तरीका अपने लिए अच्छा लगेगा या आपको इनके अलावा part time ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई और तरीका चाहिए तो आप यहाँ click करे इस post में आपको students के लिए part time ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके बताए गए है।

साथ ही आप सिर्फ काम करना चाहते है मतलब full time job करना चाहते है तो आप मुझसे संपर्क कर सकते है और अगर आपको students के लिए किसी और online job का पता है जिससे college students online पैसे कमा सके तो उसके बारे में comment में लिखें।





Thursday, July 28, 2022

July 28, 2022

ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए 4 मास्टर टिप्स

ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए 4 मास्टर टिप्स


एक ब्लॉगर के सामने सबसे बड़ी दिक्कत होती है अपनी ब्लॉग वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाए? प्रयास हर कोई करता है लेकिन सफलता कुछ ही लोगों को हासिल होती है। वो कुछ ही लोग होते हैं जो अपने ब्लॉग पर लाखों में ट्रैफिक ला पाते हैं। आज हम आपको वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए 4 मास्टर टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जो 2022 से नहीं बल्कि 2022 में भी 100% काम करेंगी। तो चलिए जानते हैं अपनी ब्लॉग की ट्रैफिक कैसे बढ़ाए - 4 Master Tips to Increase your Blog Traffic in Hindi.

वेबसाइट का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए हमेशा एक ही तरीके काम नहीं करते हैं। समय के अनुसार टिप्स, तरीके और फार्मूला बदलते रहते हैं। इसलिए हमें नए तरीके अपनाने चाहिए।

तभी हम अपनी वेबसाइट पर सचमुच ट्रैफिक बढ़ा पाएंगे। मैं पहले भी वेबसाइट ट्रेफिक बढ़ाने के बारे में कोई आर्टिकल देख चुका हूं। जैसे,

लेकिन आज यहां पर हम ब्लॉक पर ट्रैफिक बढ़ाने की और मास्टर एप्स के बारे में बात करेंगे जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और सबके लिए समान रूप से काम करती है।

अपनी वेबसाइट का ट्रैफिक कैसे बढ़ाये - 4 मास्टर टिप्स

जिस तरह दुकान पर जितने ज्यादा कस्टमर होते है उतनी ज्यादा सेल और मुनाफा होता है, बिल्कुल वैसे ही आपको वेबसाइट पर जितना अधिक ट्रैफिक मिलेगा उतनी ही ज्यादा आपके ब्लॉग की आय होगी।

1. गूगल खोज (Google Search)

अब ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है आपकी साइड का गूगल सर्च में टॉप में आना और इसके लिए आपको गूगल की गाइडलाइन को फॉलो करना होगा।

गूगल सर्च में अपनी डिजिटल उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए आपको गूगल सर्च काउंसिल से शुरुआत करनी होगी। सबसे पहले अपनी साइट को गूगल सर्च काउंसिल में सबमिट करें।

उसके बाद आपको अपनी साइट को गूगल गाइडलाइन के अनुसार बनाना होगा। उदाहरण के लिए आपको साइट का डिजाइन, SEO सेटअप, लोडिंग स्पीड, लेआउट इत्यादि

सबको गूगल के अकॉर्डिंग बनाना होगा। ताकि गूगल आपकी साइट को आसानी से कि क्रॉल और इंडेक्स कर सके। फिर आप गूगल सर से ट्रैफिक लाना शुरू कर सकते हैं।

2. ट्रैफिक विश्लेषण (Traffic Analysis)

गूगल के अनुसार, आपको अपनी साइट का ट्रैफिक बढ़ाने के लिए साइट ट्रैफिक का विश्लेषण, अनुकूलता, विवरण और दृश्यता प्राप्त करने की जरूरत होती है।

आपको यह निर्धारित करना होगा कि,

  • आपके पाठक कौन है?
  • आपकी साइट पर कहां-कहां से ट्रैफिक आता है?
  • ऑडियंस आफ के कंटेंट को कितने समय तक पढ़ते हैं?
  • आपकी साइट के टॉप ट्रैफिक सोर्स कौन-कौन से हैं?
  • आपकी साइट पर कौन-कौनसे कंटेंट को विजिटर ज्यादा पसंद करते हैं?

यह सब पता करने के बाद आपको समस्याओं के समाधान ओं को लागू करना होगा और यह देखना होगा कि आप कहां पर क्या बेहतर कर सकते हैं।

ट्रैफिक विशेषण करने के लिए आप अपनी साइट पर गूगल एनालिटिक्स का उपयोग कर सकते हो। ट्रैफिक विश्लेषण के लिए सबसे बेहतर फ्री टूल है।

3. यूट्यूब चैनल (YouTube Channel)

अब टेक्स्ट कंटेंट की जगह वीडियो कंटेंट को ज्यादा पसंद किया जाता है। भविष्य में 5G टेक्नोलॉजी आने के बाद वीडियो कंटेंट की मांग और ज्यादा बढ़ेगी।

इसके लिए बेहतर होगा कि आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट के नाम से एक ही यूट्यूब चैनल बनाएं और अपने ब्लॉग पोस्ट्स के लिए वीडियो बनाएं और उनकी डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक दे।

इससे ना सिर्फ आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा बल्कि आपके लिए एक अलग से प्लेटफॉर्म भी बन जाएगा जहां पर आपकी फेन फोल्लोविंग के साथ इनकम भी बढ़ जाएगी।

मोबाइल अनुकूल (Mobile Optimization)

मोबाइल में अपडेट स्टॉप ट्रैफिक को पीछे छोड़ दिया है। अब लोग कंप्यूटर से ज्यादा स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं। ऐसे में अगर आपकी साइट मोबाइल अनुकूल नहीं है तो आप ट्रैफिक का एक बड़ा हिस्सा हो रहे हो।

यहां मेरा मतलब सिर्फ साइट को मोबाइल फ्रेंडली बनाना नहीं है। मैं कहना चाहता हूं कि आप मोबाइल विजिटर्स के लिए ही लिखना शुरु कर दें। ताकि आपको मोबाइल ट्रैफिक ज्यादा मिले।

आपकी वेबसाइट का डिजाइन, पेज लोड स्पीड, लेआउट, उपयोगकर्ता अनुभव यह सब मोबाइल के अनुकूल होना चाहिए।

निष्कर्ष,

भले ही आप ने साइड खुद बनाई हो या किसी दोनों पर से बनवाई हो। आपको उसे ऑप्टिमाइज खुद करना होगा या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को hire करना होगा, जिस पर आपको पूरा विश्वास हो।

यहां पर बताई गई वेबसाइट ट्रेफिक बढ़ाने की टिप्स। वाकई बड़ी काम की है, हां मैं जानता हूं आपने उनके बारे में पहले भी सुन रखा होगा। लेकिन अब मैं आपको इन्हें सीरियस लेने की सलाह देता हूं।


Wednesday, July 27, 2022

July 27, 2022

छात्रों के लिए 20 अच्छी आदतें - Good Habits For Students

छात्रों के लिए 20 अच्छी आदतें - Good Habits For Students


आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते हैं और बदली हुई आदतें आपका भविष्य बदल सकती हैं। यहाँ हम विद्यार्थियों के लिए 10 अच्छी आदतें बता रहे है। जो एक स्टूडेंट को ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति को जिंदगी में अपनानी चाहिए। क्योंकि यह अच्छी आदतें आपको ने सिर्फ आगे बढ़ाएँगी बल्कि आपकी लाइफ को सकारात्मकता और उर्जा से भर देंगी। आईये जानते है, स्टूडेंट्स के लिए 10 अच्छी आदतें। 10 Good Habits for Students in Hindi.

विद्यार्थी जीवन मनुष्य के निर्माण और विकास की आधारशिला है। मानव अपने विद्यार्थी जीवन में ही अपने स्वास्थ्य और चरित्र का रूप ग्रहण करता है। इस अवस्था में बालक जैसे संस्कार सीखता है वे जीवन भर वैसे ही रहते हैं। इसलिए, हर धर्म और देश को विद्यार्थी के जीवन पर ध्यान देना चाहिए।

उन्हें अच्छे संस्कार देने चाहिए, विद्यार्थियों के लिए अच्छा स्कूल और अच्छे शिक्षक चुनने चाहिए। यहाँ हमने यही कोशिश की है। इस पोस्ट में हम विद्यार्थियों के लिए 20 अच्छी आदतें या अच्छे गुण बता रहे है। जिनसे महान चरित्र का निर्माण होता है।

अगर एक स्टूडेंट इन सभी अच्छी आदतों को अपनी life में शामिल कर ले तो वह अपनी पढ़ाई, करियर में कामयाब और महान इंसान बन सकता हैं। आईये जानते है, उन Students के लिए 20 Good Habits के बारे में।

विद्यार्थियों के लिए 20 अच्छी आदतें - Good Habits for Students in Hindi

इन्हें मैं Good habits कहूँ या Good Qualities इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यदि आप हर तरहा से एक अच्छा student बनना चाहते है तो ये क्वालिटीज आपके अंदर जरूरी होनी चाहिए। अगर नहीं है तो आज से ही आदत डाल लें।

1. सुबह उठकर अपने माँ-बाप के पैर छुएँ

जो व्यक्ति सुबह उठकर सबसे पहले अपने माता पिता के चरण स्पर्श करता है उसकी उम्र, ज्ञान, प्रसिद्धि और शक्ति यह चार चीजें हमेशा बढ़ती रहती हैं।

2. अपने माता-पिता का सम्मान करें

माता-पिता हमारे पहले भगवान् है। अपने माँ-बाप का हमेशा सम्मान करें। एक अच्छा स्टूडेंट बनने से पहले और बनने के लिए आपको एक अच्छा इंसान बनना होगा। एक अच्छा बेटा/बेटी बनें।

3. प्रतिदिन पढ़ें

एक अच्छा विद्यार्थी बनने के लिए आपके पास अच्छी नॉलेज होनी जरूरी है। अगर आपको अच्छे मार्क्स लाने है तो आपको स्मार्टस्टडी करनी होगी। अच्छे नंबर्स लाने के लिए आपको प्रतिदिन पढ़ाई करनी होगी।

4. अपनी किताबें सही जगह पर रखें

अपनी book's को इधर-उधर ने रखें। हमेशा अपनी किताबें सही जगह पर रखें जो जगह आपको उचित लगें। जब भी आपको बुक की जरूरत होगी तो आप आसानी से उसे खोज लोगे और अगर आप युही ही इधर-उधर फेंक दोगे तो आपको उन्हें ढूँढने में काफी समय लगेगा।

5. अपने अध्ययन कक्ष को साफ़ रखें

अपने पढ़ाई करने वाले रूम को एकदम साफ़ रखें। आपने गौर किया होगा, साफ़ और शांत जगह पर पढ़ाई करने का मन ज्यादा करता है। यदि आपके टेबल पर एक्स्ट्रा सामान पड़ा हुआ होगा तो आपका मूड पढ़ने के लिए नहीं करेगा।

6. हमेशा प्रेरित रहें

किसी भी परिस्तिथि में demotivated ने हों। अगर ऐसी कोई बात हो भी जाये जो आपको डिमोटेशन करें तो उन सोर्स को याद करें जिनसे आप मोटीवेट हो सको। ऐसी स्थिति में स्व प्रेरणा (Self motivation) का इस्तेमाल करें। हमेशा याद रखें, एक अच्छा विद्यार्थी वह होता है जो किसी भी सिचुएशन में खुद को प्रेरित रख सके।

7. अच्छी तरह से कपड़े पहने

एक स्टूडेंट की लाइफ में पर्सनालिटी सबसे ज्यादा जरूरी होती है। अच्छी personality बनाये। उसके लिए सबसे पहली चीज, कपड़े ठीक से पहनें। हमारे व्यवहार और बाहरी दिखावे से ही हमारी पर्सनालिटी दूसरों के दिमाग में बनती है। तो, अगर एक अच्छा स्टूडेंट बनना है तो well dressed बनें।

8. खुश रहें

हमेशा खुश रहें। अपने चेहरे पर मुस्कराहट रखें। साथ ही, किसी की मुस्कुराहट की वजह बनें। आजकल हर कोई खुशमिजाज व्यक्ति को पसंद करता हैं। अगर आप युही मुँह लटकाये हुए रहोगे तो कोई आपसे बात करना भी नहीं चाहेगा।

9. कभी भी गलती करने से न डरें

एक अच्छा छात्र कभी भी गलती करने से नहीं डरता है। वह यह जानता है की वो अभी सिख रहा है और उसे गलती करने का पूरा अधिकार है। बात भी सही है, अगर हम किसी काम को पहले से ही सही से करना जानते है तो हमें उसे सीखने के लिए क्यों जायेंगें। गलत करते है तभी तो जाते है।

10. अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करने का मौका ढूंढें

एक अच्छा विद्यार्थी हमेशा अपनी नॉलेज का इस्तेमाल करने लिए अवसर खोजता रहता है। उदाहारण के तौर पर, आपने थोड़ी-बहुत इंग्लिश सिख ली है तो वह कोई ऐसा बंदा खोजता है जिससे वह इंग्लिश में बात कर सके।

इसका मतलब यह नहीं है की आप सभी से इंग्लिश में बात करना शुरू कर दो, कोई ऐसा आदमी ढूंढें जिसकी इंग्लिश आपसे अच्छी हो। तभी आपकी इंग्लिश improve हो सकती हैं। इस तरीके से आप अपनी नॉलेज को बढ़ा सकते हैं।

11. लगातार कोशिश करते रहें

कभी भी हार न मानें। अपने टारगेट से नहीं हटें। लगातार कोशिश करते रहें, जब तक, तब तक आप अपने लक्ष्य को नहीं पा लेते। अगर कोई स्टूडेंट बिना हार मानें अपनी पढ़ाई में लगा रहे तो उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

12. ध्यान लागाकर पढ़ाई करें

अपनी पढ़ाई पुरे ध्यान, लगन और सामर्थ्य से करें। स्टडी करते समय अपना पूरा ध्यान किताब पर लगा दें। पढ़ाई करते समय अपने दिमाग को इधर-उधर न मचलने दें, मतलब किसी और चीज पर ध्यान न दें। अपनी इन्द्रियों को नियंत्रण में रखना सीखें।

13. अपने काम से काम रखें

अगर आप एक अच्छा विद्यार्थी बनना चाहते है तो अपने काम से काम रखें। अगर आप अपने आस-पास के माहौल या पड़ोसी झगड़ों में लगे रहेंगे तो आप ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाएंगे, अच्छा स्टूडेंट नहीं बन पाएंगे और कभी सफल नहीं हो पाएंगें।

दुनिया-दारी की उन बातों पर ध्यान क्यों लगाते हो जिनसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। यदि आप यह बात समझ जाते हो तो आपका ध्यान नहीं भटकेगा और अपनी पढ़ाई और करियर में सफल हो जाओगे।


14. सही समय पर पढ़ाई करें

पढ़ने का सही समय चुनें: पढ़ाई करने के लिए सही समय का चयन बहुत जरूरी है। सुबह 4am से 6am का समय पढ़ने के लिए सबसे बेस्ट है क्योंकि सुबह हमारा 100% दिमाग काम करता है।

15. खानपान का ख्याल रखें

अत्यधिक या बहुत कम खाना न खायें। अगर आप जरूरत से ज्यादा खाना खा लेते है तो आपको आलस आएगा, आप समय पर नहीं जागोगे और आप पढ़ाई नहीं कर पाओगे। इसलिए स्वस्थ और कम खाने का सेवन करें।

स्वस्थ भोजन से ही हमारा दिमाग स्वस्थ रहता है और अगर दिमाग स्वस्थ है तो आप अपने हर काम को ठीक से कर पाओगे।

16. बुजुर्गों का सम्मान करें

आजकल बच्चे अपने परिवार-जन, शिक्षक और बुजुर्गों का सम्मान करना भूल गये है। याद रखना माँ-बाप की नाफ़रमानी और बुजुर्गों का अपमान करके आप जिंदगी में कभी सुखी नहीं राह सकोगे। बुजुर्गों का हेमशा सम्मान करें।

बुजुर्गों की एक दुआ आपकी जिंदगी बना देगी। अगर आपके माँ-बाप, आपके बुजुर्ग आपसे खुश है तो समझो खुदा आपसे राजी हैं।

17. मधुर वाणी बोलें

जिस घर में मीठी और मधुर वाणी बोली जाती है वो घर स्वर्ग बन जाता है। इसका मतलब यह नहीं है कि आप सिर्फ मीठी वाणी बोलकर किसी के साथ छल-कपट करो। सच्चे, साफ़ दिल से और बिना किसी लालच के सभी के साथ मधुर वाणी का इस्तेमाल करें, रब भी आपको पसंद करने लगेगा।

ये आदतें पढ़ाई के अलावा आपको जिंदगी के हर क्षेत्र में सफलता दिलाएँगी। इनके अलावा, और भी बहुत सारी good habits है जो एक विद्यार्थी के अलावा हम सभी को अपनी जिंदगी में शामिल करनी चाहिए। जैसे:-

18. नशीली चीजों से दूर रहें

19. शारीरिक और मानसिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें

20. पर्यावरण सुधार के कार्यक्रमों में भाग लें

निष्कर्ष,

ये थी वो 20 अच्छी आदतें (good habits) या अच्छी गुणवत्ता (Qualities) जो एक अच्छे विद्यार्थी में पाई जाती है। अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपमें ये अच्छी आदत जरूरी होनी चाहिए। क्योंकि ये आदतें आपको आपकी पढ़ाई के साथ-साथ आपके करियर में भी कामयाबी दिलाती हैं।

अगर आप एक गरीब परिवार के विद्यार्थी है और पढ़ाई के साथ-साथ पार्ट टाइम काम करके कुछ पैसे भी कमाना चाहते है तो निचे वाला आर्टिकल पढ़ें। इसमें आपको students के लिए पैसे कमाने के आसान तरीके मिल जाएँगे।





Tuesday, July 26, 2022

July 26, 2022

पढ़ाई में मन कैसे लगाये? Best Study Tips in Hindi

पढ़ाई में मन कैसे लगाये? Best Study Tips in Hindi


ऐसा नहीं है कि हम पढ़ना नहीं चाहते हो, हम सोचते है की आज जल्दी उठकर, मन लगाकर, रात भर जागकर पढ़ाई करूँगा लेकिन सुबह जल्दी उठ नहीं पाते है, पढ़ाई में जरा भी मन नहीं लगता और रात भर तो क्या हमें ये भी पता नहीं चलता की कब आँख लग गई। Padhai me man kaise lagaye)

अगर ऐसा ही चलता रहा तो आपको पता ही नहीं चलेगा की कब आपकी जिंदगी बर्बाद हो गई और जब पता चलेगा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी। तब इस बात का एहसास होगा कि पढ़ना जरूरी था। अभी आपके लिए थोड़ी देर मोबाइल चलाना, टीवी देखना, दोस्तों से बातें करना जरूरी हैं।

पढ़ाई से ज्यादा सोशल साइट्स (फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टिक टॉक) पर समय बिताना जरुरी है, शाम को दोस्तों के साथ खेलना, मस्ती करना जरूरी हैं।

लेकिन याद रखो और समझो कि यही छोटी-छोटी चीजें आपके बड़े-बड़े कामों को रोकने की कब वजह बन जाए ये आपको पता भी नहीं चलेगा। उससे पहले इन बेवजह की चीजों को अपने जरूरी कामों की लिस्ट से अभी बाहर निकाल फेंको।

क्योंकि ये काम उतने जरूरी नहीं है जितना तुमने इन्हें बना लिया है। तुम्हें इन सब चीजों की लत गई है। इसलिए इन सभी कामों को करने बाद आपके पास जो थोड़ा बहुत समय बचता है वो समय आप अपनी पढ़ाई को देते हो।

इसलिए कहा गया है कि, सही समय पर उठाया गया कदम भविष्य की बड़ी समस्याओं से बचाता हैं।


पढ़ाई में मन लगाने के उपाय, Padhai Me Man Kaise Lagaye,


मैं आपको बता दूँ, किसी भी काम में या पढ़ाई में मन लगाने का कोई उपाय या तरीका नहीं है बस कुछ अच्छी बातें हो सकती है जो पढ़ाई के लिए प्रेरित कर सकती है जिनसे आपका मन पढ़ाई करने को कहेगा।

आईये जानते हैं, Padhai me man kaise lagaye:

सुनो: अगर सुबह नींद नहीं खुलती है तो रात भर सोना बंद कर दो, ठान लो कि आज आपको सूर्योदय देखना ही है। चाहे रात भर जागना पड़े, रात भर जागकर पढूंगा, जब तक चैप्टर पूरा कर लूँगा तब तक खाना नहीं खाऊंगा।

क्योंकि तुम्हारे लिए कुछ भी जरूरी नहीं होना चाहिए, फिर चाहे वो खाना, पीना, सोना या सोचना। क्योंकि जब सोचने लग जाओगे तो कब मन भटक जाएगा ये आपको पता ही नहीं चलेगा।

कब अपनी किताबों को बांध करके ख्यालों की दुनिया में खो जाओगे, पता ही नहीं चलेगा। जब भी आपके मन में ये बात आये की मुझसे नहीं होगा तो खुद से कहे की तुमसे ही होगा।

Study Motivation in Hindi for Students


दिन में 2 से 3 घंटें पढ़ाई करके आप कोई बहुत बड़ा काम नहीं कर लेते हो, दिन में 24 घंटें पढ़ाई करने की ठान लो। अब आप कहोगे कि ये तो पागलपन है तो मैं आपको बता दूँ कि, पागलपन जरूरी है।

साधारण लोगों की तरह सोचोगे, काम करोगे, उनकी तरह छोटे टारगेट बनाओगे तो जिंदगी में कभी कुछ बड़ा हासिल नहीं कर पाओगे।

बड़े-बड़े सपने देखने और बड़ी-बड़ी बातें करने से कुछ नहीं होता, कामयाबी नहीं मिलती। इस दुनिया में ऐसा कोई मुकाम या मंजिल नहीं है जो इंसान की पहुँच से दूर हो।

जितने भी सफल लोग है वे कभी ये नहीं सोचते कि मैं ये काम नहीं कर सकता बल्कि ये लोग सोचते है कि इसे सिर्फ मैं ही कर सकता हूं। और मेरा जन्म इस दुनिया सिर्फ इसी काम को करने के लिए हुआ हैं।

इनके इसी विश्वास ने उन्हें दुनिया के सबसे सफल इंसान बना दिया, और इन्होने अपनी सोच से इस बात को साबित कर दिया कि इंसान जो भी चाहे वो कर सकता है। बस एक दृढ सोच और कभी नहीं टूटने वाले हौसलें की जरूरत है।

अगर आपने भी अपनी जिंदगी के लिए कोई मुकाम या लक्ष्य बनाया है तो बिना कुछ सोचे-समझे, बिना किसी की सुने, अपने लक्ष्य, मुकाम को हासिल करने के लिए पूरी शिद्दत से लग जाओ।

और यह ठान ले कि जब तक मैं अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर लेता तब तक खुद तो क्या किसी के रोकने से भी नहीं रुकुंगा।


एक छोटा सा छेद पूरी नाव को डूबा देता है वैसे ही छोटी-छोटी गलतियाँ बहुत बड़े-बड़े नुकसान की जिम्मेदार होती है। आज मैं आपको एक ऐसी आदत बताने वाला हूं, जो आपको असफल बनाती है। या तो आप इस आदत को अभी छोड़ दो वरना ये आदत आपसे जिंदगी ही छुड़वा देगी।

जिस प्रकार कुँए पर रस्सी का प्रयोग करते वक्त बार-बार घिसने से पत्थरों पर भी निशान बन जाते है उसी प्रकार बार बार अभ्यास करने से मंदबुद्धि भी समझदार बन सकता हैं।

निरंतरता बनाए रखें

यह कहावत आपने कई बार सुनी होगी, पानी की एक छोटी सी बुँद भी अगर पत्थर पर एक ही जगह बार बार गिरे तो वह पत्थर में सुराख़ बना सकती हैं।

यह निरंतरता की ताकत होती है जो किसी भी इंसान को सफल बना सकती है और इसी निरंतरता की कमी किसी भी इंसान को असफल बना सकती हैं।

आज आपने सोचा कि आज मैं पढूंगा, अपने मन को कण्ट्रोल करूँगा, आज यह काम करूँगा, 1 घंटें नहीं बल्कि 2 घंटें। लेकिन अगले ही दिन आप भूल गए कि आपको केवल एक दिन नहीं रोज पढ़ना था, आपको अपने मन को रोज कण्ट्रोल में रखना था, बस यही गलती हम करते हैं।

लगातार प्रयास करते रहे

हम एक दिन जोश में आकर कोई भी काम करने में लग जाते है और अगले ही दिन भूल जाते है जबकि सफलता पाने के लिए किसी भी काम को बार बार, लगातार निरंतरता के साथ करना पड़ता हैं।

1 दिन या 2 दिन काम करने से आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे, केवल 2 दिन जिम जाने से किसी को शारीरिक बदलाव नहीं दिखाई देंगे बल्कि साल भर लगातार जाने से आपको परिणाम दिखाई देते हैं।

एक नदी अपनी ताकत से नहीं बल्कि निरंतर प्रयास से चट्टान को काटकर रास्ता बना लेती है। बारिश की बूंदें छोटी ही सही लेकिन उनका लगातार बरसना नदी का बहाव बन जाता हैं।

ऐसे ही हमारे छोटे-छोटे लेकिन निरंतर प्रयास हमारे जीवन में बदलाव ला सकते हैं। इसलिए सफलता के लिए सबसे जरूरी और सबसे पहली चीज "लगातार प्रयास" हैं।

और इस लगातार प्रयास के लिए आपको हर दिन खुद को प्रेरित रखना होगा, हर दिन अपने आप को याद दिलाना होगा की आपका लक्ष्य क्या है और इसके लिए आपको हर रोज प्रयास करने होंगे।

Padhai me man kaise lagaye?

ऐसा क्या है जो हमको ऐसा करने से रोकता है, जिससे हमारा पढाई में मन नहीं लगता है, वो है हमारा आलस। आलस हमारा सबसे बड़ा दुश्मन होता है। जो आपको किसी भी काम को लगातार करने से रोकता हैं।

यह आपको याद दिलाता है कि कल ही तो 2 घंटें पढ़ाई की थी, कल ही जिम गया था, आज रहने दे, एक दिन छोड़ के करूँगा। आपके मन में यही सोच आती ही आपकी निरंतरता टूट जाती हैं।

आलस्य एक ऐसा अवगुण है जो व्यक्ति की सफलता में बाधक होता है। क्योंकि यह हमारे जीवन का सबसे कीमती समय बर्बाद कर देता हैं। बाद में हमें पछतावा होता है लेकिन आप तो जानते है कि, एक बार जो समय गुजर गया वो वापस कभी नहीं आता।


इसलिए आलस्य को कभी अपने पास नहीं आने दे, किसी भी तरह खुद को उत्साहित और प्रेरित रखें। अगर आपको हमेशा प्रेरित रहना तो आप केवल प्रेरणादायक आर्टिकल पढ़ने से ऐसा नहीं कर सकते।

क्योंकि जब आप motivational article पढ़ते, स्पीच सुनते या विडियो देखते है तो आप थोड़ी देर के लिए उत्साहित हो जाते है, आपमें अपने लक्ष्य के प्रति जोश भर जाता है लेकिन थोड़ी देर बाद सब कुछ भूल जाते हैं।

आप दूसरी बातों में भटक जाते है और आप पर आलस्य हावी हो जाता हैं। अगर आप हमेशा प्रेरित रहना चाहते है तो हर रोज सुबह अपने आप को अपना लक्ष्य याद दिलाओ, सोचें की आप कोई भी काम क्यों कर रहे हैं।

भले ही आप स्टूडेंट ही क्यों नहीं हो, आपको खुद को याद दिलाते रहना होगा कि आपका लक्ष्य क्या है? तभी आप उर्जा से भरें रहेंगे और आलस्य आप पर कभी हावी नहीं होगा।

आलसी व्यक्ति का ना वर्तमान होता है और ना ही कोई भविष्य होता है, आलस्य में जीवन बिताना आत्महत्या के समान है। जीवन और समय के महत्व को नहीं समझने वाला व्यक्ति अपना कीमती जीवन और समय आलस्य के कारण गवा देता हैं।

उसे पता भी नहीं चलता कि उसने अपना कितना बड़ा नुकसान किया हैं।

अंत में बस इतना ही कहना चाहूँगा, जैसे नदी बह जाती है और लौट के कभी नहीं आती उसी तरह रात और दिन मनुष्य की उम्र को लेकर चले जाते है और फिर कभी वापस नहीं आते।

अगर आपको Padhai me man kaise lagaye पोस्ट पसंद आये तो सोशल मीडिया पर शेयर करें। धन्यवाद.





Monday, July 25, 2022

July 25, 2022

हमारे जीवन में पढ़ने का महत्व (पढ़ने के फायदे)

हमारे जीवन में पढ़ने का महत्व (पढ़ने के फायदे)


पढ़ना एक ऐसी आदत है जो हमें एक बेहतर इंसान बना सकती है। पढ़ने से हमें ज्ञान और प्रेरणा मिलती है। यह हमें स्मार्ट बनाता है। बहुत से महान लोगों द्वारा अच्छे और सफल जीवन के लिए पढ़ने की सलाह दी जाती है। उनका मानना है पढ़ने की आदत हमारे जीवन को सफल बना सकती है और इसके कई उदाहरण हैं। पढ़ने से हमारे दिमाग में नए विचार और आईडियाज उजागर होते हैं जो हमें आगे बढ़ने के लिए सही फैसले लेने में मदद करते है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको हमारे जीवन में पढ़ने का महत्व और लाभ पता चलेंगे। (Importance of Reading, Benefits of reading in Hindi)

बहुत से लोग जो किताबों के माध्यम से काम करते हैं, अपने अनुभव जीवन में शामिल करते हैं। वे कहते हैं कि, किताबें पढ़ने से बहुत मदद मिलती है। उपन्यास, कहानियां, कवितायेँ आदि पढ़ने से हमारा मनोरंजन होता है, यह हमारे मन को शांति प्रदान करता है।

हम जो कुछ भी पढ़ते हैं उसकी कल्पना करने की कोशिश करते हैं। पढ़ना हमारे दिमाग के लिए एक स्वास्थ्य व्यायाम है। पढ़ने से हमारी एकाग्रता शक्ति में सुधार होता है। यह हमारे भावनात्मक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है।

किताबें पढ़ने से हमें खुशी, दुख, प्यार आदि महसूस होते हैं। एक अच्छी किताब हमें भावनात्मक रूप से बढ़ने में मदद करती है। जब हम किताबें पढ़ते हैं तो हमें बहुत सी चीजें याद आती हैं जैसे कि पात्रों का नाम, स्थान, महत्वपूर्ण घटनाएँ और वार्तालाप।


पढ़ने का महत्व (Importance of Reading in Hindi)


यह हमारी याददाश्त को बेहतर बनाने में मदद करता है। इसके अलावा हम कई नए शब्द भी सीखते हैं जो हमारी शब्दावली और हमारे संचार कौशल को बेहतर बनाते हैं। जब हम कुछ भी पढ़ते हैं तो हम उसमें मगन हो जाते हैं, हम अपने अतीत को भूल जाते हैं और वर्तमान क्षण में बने रहते हैं।

किताबें पढ़ने से हम अपनी बुरी यादों को भूल जाते हैं, इससे हमें तनाव को कम करने में मदद मिलती है। किताबें दुनिया की सबसे शक्तिशाली चीजों में से एक हैं। वे हमें ज्ञान प्राप्त करने, आगे बढ़ने और प्रेरित रहने के नए अवसर प्रदान करते हैं।

अच्छी किताबें एक महान निवेश की तरह हैं। यदि हम उन्हें पढ़ते हैं तो हम महान विचारों और अनुभवों का अवलोकन करते हैं। पढ़ने के इतने सारे लाभों को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि, पढना एक अच्छी आदत है और हम सभी को इसे अपने जीवन में अपनाना चाहिए।

अगर हम पढ़ने की आदत को विकसित कर लेते हैं तो हम कभी भी ऊब नहीं सकते क्योंकि पढ़ने की आदत से हमें रोज नए विचार और जीवन में आगे बढ़ने के अच्छे आईडिया मिलते रहते हैं। पढ़ना पर्सनल उन्नति और विकास का एक अच्छा तरीका है।

यदि आप अपनी लाइफ में आगे बढ़ना चाहते है और विकास करना चाहते हैं तो आपको reading की आदत अपनानी होगी। दिमाग का विस्तार करने के लिए पढ़ना जरूरी होता है। पढ़ने से हमारे दिमाग में नए विचार बनते हैं।

पढ़ने के लाभ (Benefits of Reading in Hindi)


पढ़ना हमारे लिए कितना लाभदायक है यह जानने के बाद आप भी पढ़ने की आदत अपनाना चाहेंगे, क्योंकि किताबें पढ़ने से या कोई भी स्टोरी या टेक्स्ट पढ़ने से हमें बहुत अच्छे फायदे होते हैं।

1. मस्तिष्क में सुधार (Brain improvement)

इतना ही नहीं, पढना हमारे दिमाग को युवा, स्वस्थ और तेज बनाने में मदद करता है। अध्ययनों से पता चलता है कि, reading habit अल्जाइमर रोग को रोकने में भी मदद करती है। यह हमारे दिमाग को अधिक रचनात्मक बनाती है।

2. फोकस में सुधार (Improve focus)

पढ़ने की आदत से हमें एक ही चीज पर ध्यान केन्द्रित करने में आसानी होती है। पढ़ने से हमारा शरीर रिलैक्स होता है। यदि आप कभी भी अकेलापन महसूस करते हैं तो एक किताब आपकी अच्छी दोस्त साबित हो सकती है


3. शब्दावली में सुधार करें (Improve vocabulary)

हर रोज कुछ अलग पढ़ना आपको नई जानकारी प्रदान करता है। पढ़ना आपकी शब्दावली को बेहतर बनाता है और अच्छी शब्दावली वाले लोग अधिक बुद्धिमान होते हैं।

4. प्रेरणा का स्रोत (Inspiration)

यह कहना सही होगा, पढ़ना आपके जीवन को बेहतर बना सकता है, इसलिए पढ़ने की आदत बनाए, अच्छी किताब पढ़ें। एक किताब दुनिया की सबसे शक्तिशाली चीजों में से एक है जो आपको सीखने, आगे बढ़ने और प्रेरित होने के अवसर प्रदान करती है।

5. ज्ञान में सुधार (Improve knowledge)

किताब पढ़ने से हमारा ज्ञान बढ़ता है और हम होशियार बनते हैं। कभी-कभी हमारे जीवन में ऐसे पल आ जाते हैं जब हम निराश महसूस करते हैं, हम जीवन में आशा खो देते है, बिना कोशिश किए ही demotivate होकर हार मान लेते है।

6. सकारात्मक लाता है (Brings positive)

ऐसे समय में एक अच्छी किताब पढ़ना हमारे सोचने के तरीके को बदल सकता है, हमें उम्मीद और प्रेरणा देता है। पढ़ने की आदत हमारे जीवन को सकारात्मक रूप में बदल सकती है।

7. स्मार्ट बनाता है (Makes smart)

जितना अधिक आप पढ़ते हैं उतना ही आपका ज्ञान बढ़ता है। बढ़ते ज्ञान के साथ आप जीवन में बेहतर निर्णय और विकल्प बनाने में सक्षम हो जाते है। जिन लोगों की पढ़ने की आदत होती है जाहिर है वे बाकि लोगों की तुलना में अधिक स्मार्ट होते हैं।

8. पढ़ने से शांति मिलती है (Reading brings peace)

पढ़ना हमारे मन को शांत करने के सबसे अच्छा तरीका है। पढ़ने से हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पढ़ने के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि, यह आपको एक बेहतर इंसान बनाता है।

Conclusion,

इसलिए पढ़ने की आदत अपनाए। यदि आप अपने बच्चों का करियर निखारना चाहते हैं तो अपने बच्चों को भी पढ़ने के लिए प्रेरित करें। पढ़ना शुरू करने का सबसे अच्छा समय आज है।

तो, दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि, पढ़ना क्यों जरूरी है, हमारे जीवन में पढ़ने का महत्व क्या है, और पढ़ने से क्या-क्या लाभ मिलते हैं। हमें उम्मीद हैं, यह पोस्ट पढ़ने के बाद आपको अवश्य पढ़ने की inspiration मिलेगी।


यदि आपको इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद पढ़ने की प्रेरणा मिले तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वे भी पढ़ने का महत्व और फायदे जान सके।



close