HINDI BLOG KNOWLEDGE

www.hindiblogknowledge.com Hindi blog knowledge, Technology, Tech, Whatsapp, Internet, and all information

Breaking

Showing posts with label 2022. Show all posts
Showing posts with label 2022. Show all posts

Saturday, August 13, 2022

August 13, 2022

Smart Gagets in low prise || smart home Gagets || 2022

Smart Gagets in low prise || smart home Gagets || 2022 

हेलो दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत है हमारे ब्लॉग और वेबसाइट में दोस्तों आपको इस वेबसाइट के माध्यम से आपको जो भी रोज रोज न्यू न्यू गैजेट आती है स्मार्ट गैजेट जो भी कम प्राइस में जितने भी हो सके उतना कम प्राइस में आपको यहां पर मिलने का पूरा संभव रहेगा जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना अगर आप इस वेबसाइट से खरीद करते हैं तो दोस्ती वेबसाइट खरीद करने के लिए नहीं है 

Smart Gagets in low prise || smart home Gagets || 2022 

यह सिर्फ इस प्रोडक्ट को जो दोस्तों आपको बताने के लिए है दोस्तों को खरीद करने के लिए ऐमेज़ॉन से खर्च करना पड़ेगा जो कि बहुत ही ट्रस्ट बल साइट है और बहुत ही स्मार्ट गैजेट वहां पर देने के लिए वह वेबसाइट है तो दोस्तों अगर आप चाहते हो इस टाइप की प्रोडक्ट को अपने घर पर मंगवाना बहुत ही सस्ते दाम में तो दोस्तों आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़ते रहिए या फिर अगर आपको सारा चीज समझ में आता है तो नीचे यहां पर बाय लिंक करके का ऑप्शन होगा डायरेक्ट उस पर क्लिक करके दोस्तों इस प्रोडक्ट को आप खरीद सकते हैं

 दोस्तो जो प्रोडक्ट है वह मर जाएगा तो दोस्तों अगर आप इस प्रोडक्ट का नाम जानते हैं तो अमेजॉन पर जाकर सिंपली उसका नाम आपको सर्च कर देना है जैसी उसका नाम सर्च करोगे वह प्रोडक्ट आपके सामने आ जाएगा अगर दोस्तों इसमें आपकी कोई दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ता है तो दोस्तों आप सिंपली नीचे वाले बॉक्स में जाना है जहां पर गेटलिंक करके या फिर भाई नौकर के का ऑप्शन आएगा सिंपल उस पर क्लिक करोगे तो यह जो एप्लीकेशन है वह डायरेक्ट आपको ऐमजॉन के उस पर रख ले जाकर लैंड कराएगी जहां पर आप उसे इजीली खरीद सकते हैं बिना सर्च किए तो चली जान लेते हैं हम इस प्रोडक्ट को कैसे खरीदें

इस प्रोडक्ट को हम कैसे खरीदें 

दोस्तों इस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए सैंपली आपको देख सकते हैं जिस प्रोडक्ट का को खरीदना है उसका फोटो आप वहां पर दिख रहा होगा तो फोटो के नीचे ही या फिर नीचे से कॉल करके आपको आना है जैसे नीचे से कॉल करके आओगे तो दोस्तों वहां पर आपको भाई नो या फिर गेटलिंक करके ऑप्शन मिलेगा तो सिंपली वहां पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को या फिर जो प्रोडक्ट है उसे आप आराम से बाइक कर सकते हो। 



अगर दोस्त आपको इस प्रोडक्ट को खरीदने में कोई भी दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ता है तो दोस्त आप नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर लिखेगा मैं आपका रिप्लाई दो मिनट में जरूर दूंगा अगर आपको यह ट्रिक अच्छी लगती है या फिर गैजेट अच्छी लगती है तो आप एक बार जरूर से इस गैजेट के बारे में दो शब्द लिखकर कमेंट में ही जाए अगर दोस्त आपको यह ट्रिक अच्छी लगी या फिर यह पोस्ट अच्छी लगी है 

तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करिएगा और नीचे हमें कमेंट करके जरूर बताइएगा कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी या फिर आपको यहां प्रोडक्ट कैसी लगी चलिए दोस्तों मिलते हैं किसी अगले प्रोडक्ट के साथ अगली पोस्ट में थैंक यू 

Thursday, August 4, 2022

August 04, 2022

Google Assistant क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Google Assistant क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?


हेलो दोस्तों, कैसे हैं आप, आज हम बात करेंगे Google Assistant क्या है और इसका इस्तेमाल करते है? के बारे में और इसके बारे में। क्या आपने कभी इसका इस्तेमाल किया है? क्या आपको गूगल असिस्टेंट के बारे में पता है? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पढने के बाद आपको Google Assistant की पूरी जानकारी मालूम हो जाएगी। What is Google Assistant and How to use it - Full Information in Hindi.

अगर आप गूगल असिस्टेंट के बारे में जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही आर्टिकल पढ़ रहे है। क्युकी यहाँ मैं आपको बताने वाली हूं कि गूगल असिस्टेंट क्या है, यह काम कैसे करता है और इसे हम इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

आप लोगों को पता होगा कि टेक्नोलॉजी कितनी ज्यादा आगे बढ़ गई है। अब हम घर बैठे कई ऐसे काम कर सकते हैं जिसके लिए पहले हमने कभी सोचा भी नहीं था, जैसे कि घर बैठे बैठे मौसम जान लेना, दुनिया में क्या हो रहा है इत्यादि।

पहले ये सब मोबाइल में उंगलियों की मदद से करना पड़ता था लेकिन अब आप केवल अपने एक Voice command के द्वारा ये सब कर सकते हैं।


ये voice based artificial intelligence की तकनीकी पहले केवल English movies में देखने को मिलती थी लेकिन अब हम इस Artificial Intelligence को अपने घरो में इस्तमाल कर सकते है।

Alexa, Siri और Google Assistant इसी के कुछ उदाहरण है, लेकिन क्या आपको पता है कैसे? आप गूगल असिस्टेंट Google Assistant की मदद से ये सब कर सकते है।


गूगल असिस्टेंट क्या है? (What is Google Assistant in Hindi)

Google Assistant गूगल के द्वारा बनाया गया एक Voice Assistant है जो कि आपकी आवाज को सुन कर कार्य करता है। ये मुख्य रूप से मोबाइल और स्मार्ट होम उपकरणों पर उपलब्ध है।

गूगल असिस्टेंट की मदद से आप बहुत सारे कार्य आसानी से कर सकते हैं। जैसे कि मौसम के बारे में पता करना, गूगल पर कुछ सर्च करना, समाचार जानना, अलार्म सेट करना, राशिफल देखना इत्यादि।

अब आप सोच रहे होंगे कि यह कोई ऐप App है। लेकिन Google Assistant कोई ऐप नहीं है बल्कि गूगल के द्वारा बनाया गया एक ऐसा फीचर है जो हर एक एंड्राइड फ़ोन में उपलब्ध रहता है।

इसे 2022 में गूगल के सीईओ C.E.O "Mr.Sundar Pichai" द्वारा लांच किया गया है। इससे पहले भी गूगल के द्वारा ऐसे कई Voice App बनाए गए, जैसे कि Google Voice और Google Now, पर यह हमारे देश में ज्यादा प्रसिद्ध (famous) नहीं हो पाए, क्योंकि इन्हें इस्तेमाल करना बहुत कठिन था।

इसीलिए गूगल असिस्टेंट Google Assistant को भारत की भाषा और यहां बोले जाने वाली अंग्रेजी भाषा को ध्यान में रखकर बनाया गया ताकि यहां के लोग भी इसे आसानी से इस्तेमाल कर सके और इसे इस्तेमाल करने में उन्हें कोई दिक्कत ना आए।

Google Assistant वॉइस कमांड के साथ-साथ Text Command भी लेता है, इसलिए आप इसे दोनों तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको कौनसा तरीका इस्तेमाल करना है ये आपको choice पर निर्भर करता है।

गूगल असिस्टेंट क्या करता है What can Google Assistant do?

गूगल असिस्टेंट आपके वॉइस कमांड Voice Command को सुनकर आपके बताए हुए काम को करता है। आप जैसे ही "Ok Google" या फिर "Hey Google" कहते हैं यह एक तरह से एक्टिवेट हो जाता है और आपके बताए हुए काम पर इंप्लीमेंट करता है।

यह आपके बताए हुए बहुत सारे काम को आसान करता है जैसे कि

  • फोन के अलग-अलग Apps को आपके बोलने पर ओपन करता है।
  • आपके बोलने पर दुनिया भर के समाचार आपको बता सकता है।
  • आपको मौसम के बारे में जानकारी देता है।
  • फोन के म्यूजिक सिस्टम को कंट्रोल करता है।
  • आपके लिए Notification भी पढ़ सकता है।
    यह आपके बोलने पर टेक्स्ट मैसेजे भेज सकता है।
  • आपको ऑनलाइन वीडियो इत्यादि दिखा सकता है।
  • आपको ऑनलाइन बहुत सारी चीजों के बारे में इंफॉर्मेशन खोज कर दे सकता है, जैसे कि अगर आपको दिशा Directions, मौसम Weather या समाचार News इत्यादि।
  • आप इससे अपना कैलेंडर मेंटेन कर सकते हैं।
  • यह आपके Device और Smart home को कंट्रोल कर सकता है।

और भी अन्य चीजें हैं जो गूगल असिस्टेंट Google Assistant आपके लिए कर सकता है वह भी आपके बस एक "वॉइस कमांड Voice Command" पर।


कहने का मतलब आप अपने मोबाइल में जो कुछ टाइप करके करते हो वो सब काम आप गूगल असिस्टेंट से बोल कर करवा सकते हों।

Google Assistant किन-किन Devices में होता है?

आजकल तो बहुत सारे ऐसे डिवाइसेज है जिनमें गूगल असिस्टेंट की सुविधा दी गई होती है। गूगल असिस्टेंट को सबसे पहले गूगल के Pixel फोन में लांच किया गया था। लेकिन अब ये सभी Devices में उपलब्ध है।

Android phones में तो यह पहले से ही होता है।आने वाले समय में ये सभी devices में होगा, तब आप हर एक डिवाइस में इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

कैसे जाने कि आपके फोन में गूगल असिस्टेंट है या नहीं?

अब तो आप समझ गए हैं कि गूगल असिस्टेंट कितनी ज्यादा आवश्यक और अच्छी चीज है लेकिन अगर आपको नहीं पता है कि आपके फोन में गूगल के द्वारा यह फीचर Feature दिया गया है या नहीं तो आप इसे आसानी से चेक कर सकते हैं|

आपको बस एक बार "ok,Google" या "Hey,Google" बोलना है या फिर अपने फोन के होम बटन को कुछ सेकंड के लिए प्रेस करके रखना है| जैसे ही आप अपने फोन के होम बटन को प्रेस करेंगे गूगल असिस्टेंट ओपन हो जाएगा उसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इसके बाद इसे आसानी से अपने अनुसार सेटअप कर ले|

वैसे तो गूगल असिस्टेंट एंड्रॉयड फोन के केवल 2 वर्जन में अभी तक आया है Android Mrshmallow v6.0.0 और Android Nougat v7.0.0.

अगर आपके पास इन दोनों वर्जन का मोबाइल फोन है तब तो आप गूगल असिस्टेंट को आसानी से बिना किसी दिक्कत के इस्तेमाल कर सकते हैं।

चलिए देखते हैं गूगल असिस्टेंट कौन-कौन से डिवाइस Device को सपोर्ट करता है, यानि गूगल असिस्टंट का इस्तेमाल कहाँ-कहाँ कर सकते है।

Google Assistant का Use कहाँ-कहाँ कर सकते है?

गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल आप निम्न चीज़ों में कर सकते हों।

Google Assistant in Mobile Phones

Google Assistant सबसे ज्यादा मोबाइल फोन में इस्तेमाल किया जाता है। आपको लग रहा होगा यह बस एंड्रॉयड फोन में ही काम करती है। लेकिन आप गलत है यह iPhone में भी काम करती है।

Google Maps App

Google Assistant आपको दिशा Direction भी बता सकती है और यह सुविधा आपको एंड्रॉयड डिवाइस के साथ साथ iOS डिवाइस में भी मिल जाएगी।

आप अपने वॉइस कमांड की मदद से अपने परिवार या फिर अपने दोस्तों के साथ अपने ETA को शेयर कर सकते हैं।


Google Home Devices

Google Home को हम the Amazon Echo का एक डायरेक्ट कॉम्पिटेटिव मान सकते हैं। यह एक Chrome Cast Speaker होता है जोकि वॉइस कंट्रोल असिस्टेंट की तरह काम करता है।

Android TV

आजकल कई ऐसे एंड्राइड TV है जिनमें Google Assistant कस्टम आल कर सकते हैं। बहुत सारे ऐसे नए प्रकार के सेट टॉप बॉक्स Set-top box भी हैं जिनमें आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

जैसे कि Nvidia Shield TV और अब धीरे-धीरे करके बहुत सारे ऐसे एंड्राइड टीवी और सेट टॉप बॉक्स आ रहे हैं जिनमें यह सुविधा मौजूद है।

अगर आपके टीवी में गूगल असिस्टेंट की सुविधा है तो आप इससे अपने Voice Command के द्वारा टीवी को On/Off करने के साथ-साथ, टीवी की Volume, Channel Change इत्यादि चीजों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

टीवी के कई ऐसे कंपनी है जिसमें यह सुविधा दी गई है जैसे कि Sony, Philips, TCL, Skyworth, Xiaomi,Toshiba इत्यादि|

Headphones and Earphones or buds

आजकल बहुत सारे ऐसे वायरलेस हेडफोन या ईयर फोन बाजार में आ चुके हैं जिसमें Google Assistant की सुविधा दी गई होती है। इसके लिए केवल आपको अपने हेडफोन का एक बटन प्रेस करना है, उसके बाद आप अपना काम गूगल असिस्टेंट के द्वारा करवा सकते हैं।

आजकल बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो कि ऐसे हेडफोन बना रही हैं जिसमें गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है जैसे कि JBL, Sony इत्यादि।

Cars में

आजकल बहुत सारे ऐसे कंपनियों की गाड़ियां हमें देखने को मिलेंगे जिनमें यह गूगल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है। जैसे कि Volvo और Audi कंपनि की गाड़ियां।

आप इसकी मदद से गाड़ियों में गाने सुन सकते हैं, दिशा जान सकते हैं, अपने मोबाइल फोन से इसे कनेक्ट करके किसी को फोन कर सकते हैं और भी कई ऐसे चीजें हैं जो कर सकते हैं।

Volvo और Audi के साथ-साथ नई-नई कई ऐसी कंपनी की गाड़ियां निकलने वाली है जिनमें यह सुविधा दी जाएगी।

Smart Home Devices और Appliances में

जैसा कि हमने बताया कि आजकल कई ऐसे डिवाइस Device है जिनमें यह गूगल असिस्टेंट की सुविधा दी गई है जिससे इस्तेमाल करके हमारी जिंदगी कई हद तक और आसान हो गई है या हो सकती है।

गूगल असिस्टेंट की सुविधा बहुत सारे ऐसे हमारे रोजाना काम में आने वाले डिवाइस Device में दी गई है जिसे इस्तेमाल करके हम अपना वक्त तो बचा ही सकते हैं साथ ही साथ इन्हें आसानी से इस्तेमाल भी कर सकते हैं।


गूगल असिस्टेंट की सुविधा बहुत सारे स्मार्ट डिवाइस जो हमारे घर में हैं उसमें भी दी गई है। जैसे कि Smart Light Bulb, Smart Speaker, Smart Locks,Fridge, Smart TVs इत्यादि।

जैसा कि आपने देखा एक लाइट से लेकर फ्रिज तक सब में यह कितना ज्यादा काम आता है, तो कई ऐसी कंपनियां है जो कि ऐसे डिवाइस Devices बना रहे हैं जैसे कि Whirlpool, LG, Phillips Hue, Samsung इत्यादि।

इन सारे डिवाइस में गूगल असिस्टेंट काम करता है जैसे कि अगर आपको लाइट ऑन करना है या ऑफ करना है, या फिर आप अपने फ्रिज का टेंपरेचर बढ़ाना चाहते हैं या या फिर घटाना चाहते हैं।

Google Assistant का उपयोग कैसे करें? (How to use Google Assistant in Hindi)

Google Assistant की शुरुआत करने के लिए या इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको "Hey,Google" या फिर "Ok, Google" जैसे Voice Command या Text Command का इस्तेमाल करना होगा।

जैसे ही गूगल असिस्टेंट में "Hey,Google" या फिर "Ok Google" जैसे वॉइस कमांड या फिर टेक्स्ट कमांड का इस्तेमाल करेंगे, इसकी शुरुआत हो जाएगी और फिर आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

Google assistant को Enable करने के बाद आप अपनी भाषा में या फिर अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करके इसका उपयोग कर सकते हैं। लेकिन आपको हर चीज के लिए इस वॉइस कमांड का इस्तेमाल नहीं करना है। इसका use केवल गूगल असिस्टेंट को शुरु करने के लिए सिर्फ एक बार करना होता है।

उसके बाद आपको जो भी कार्य होगा आप उस कमांड का इस्तेमाल करेंगे। आप गूगल असिस्टेंट से एक साथ बहुत सारे काम करने को बोल सकते हैं। अगर आप अपने मोबाइल फोन से किसी को फोन कॉल भी करना चाहते हैं तो आप इसके द्वारा यह भी कर सकते हैं।

गूगल असिस्टेंट आप के लिए टेक्स्ट मैसेज के साथ-साथ किसी को फोन कॉल भी कर सकता है। जैसे कि अगर आपको Amir को कॉल करना है तो आप निम्न command का इस्तेमाल करेंगे।

  • Call to Amir

आपको जब भी गूगल असिस्टेंट को ओपन करना हो तो इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल की Home key button को long press करना है।

तो अगर आप अपने फोन के कीबोर्ड या कीपैड को दबाकर थक गए हैं तो आप आराम से गूगल असिस्टेंट की मदद ले और अपना कार्य आसानी से करें।


Conclusion,

दोस्तों, अगर आप यह आर्टिकल अच्छे से पढेंगे तो आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा कि यह गूगल असिस्टेंट Google Assistant की सुविधा जो हमें मिल रही है वह किसी जादू से कम तो नहीं है।

उम्मीद करती हूं कि हमारा यही एक Google Assistant क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं आपको पसंद आई होगी और इससे संबंधित आपके जितने कन्फ्यूजन हैं वो सब दूर हो गए होंगे।

आपके मन में हमारे आर्टिकल को लेकर कुछ भी सवाल है या फिर गूगल असिस्टेंट को ले कर कोई दिक्कत है तो आप नीचे कमेंट कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं।





Wednesday, August 3, 2022

August 03, 2022

Domain Authority क्या है और अपने ब्लॉग की DA कैसे बढ़ाये?

Domain Authority क्या है और अपने ब्लॉग की DA कैसे बढ़ाये?


किसी भी नए या पुराने Blogger को बस इतना ही चाहिए की उसके blog पर लिखे post google में सबसे पहले पेज पर दिखे लेकिन search engine में first page पर अपने blog को show करना इतना आसान नहीं है। लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है क्युकी ये सब कुछ depend करता है Search Engine Optimization पर. SEO मैं देखा जाये तो बहुत से अलग अलग factors है लेकिन यहाँ पर हम बात करने वाले है Domain authority की, DA क्या है और अपने blog की Domain Authority कैसे बढ़ाये?

Domain authority ये factor अब SEO का top and important factor बन गया है। आपकी website और blog की domain authority (DA) जितनी ज्यादा होगी search engines आपके ब्लॉग को उतनी ही अच्छी rank देंगे।

अगर आप blogging field में है तो आपको इसके बारे में जानना चाहिये और अपने ब्लॉग की domain authority increase करने के बारे में विचार करना चाहिये। इस article में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी।


Domain Authority क्या है?

Domain authority एक search engine ranking grade या score है जो 0-100 के बीच होता है। ये grade Moz देती है जो USA की बहुत सारे SEO Tools offer करने वाली popular company है।

Domain score से यह दिखता है की search engine मैं आपके domain की rank करने की संभावना कितनी है। जिस blog का score ज्यादा होगा उतना ही वह ranking मैं आगे show होगा।

यानि कि एक website का स्कोर 30 है और दूसरी का 40 तो 40 rank वाली वेबसाइट search engine results pages (SERPs) में top में होगी।

उदाहरण के लिए आप Wikipedia को देख सकते है जिसका DA score 100 है और उसके page हमेशा search engine में top पर होते है।

Domain authority बहुत से factors पर निर्भर करता है। अगर आप यह सोच रहे है की आपने आज blog शुरू किया है और आपके ब्लॉग का Domain authority 40 से 50 हो जायेगा तो यह बिलकुल possible नहीं है।

Website की domain authority बढ़ाने के लिए आपको SEO पर काम करना पड़ेगा। Domain authority 15 से 30 तक बढ़ाना बहुत ही आसान है लेकिन अगर बात करे 65 से 75 या 75 से 85 तो यह बहुत ही मुश्किल है।

अब आपको यह जरूर पता चल गया होगा की DA क्या है तो चलिए अब मैं आपको अपने "ब्लॉग और website की domain authority increase कैसे करे" के बारे में बताता हु।

अपने Blog की Domain Authority कैसे बढ़ाये?

अपना DA score increase करने के लिए आपको जबर्दस्त strategy बना कर अपने ब्लॉग को बेहतर बनाना होगा। कई सारे बहुत अच्छे content वाले article लिखने होंगे और सब्र करना होगा।

इसके लिए आपको content लिखते समय और उसे publish करने के बाद कुछ चीज़ो का ध्यान रखना है जिससे आप अपने domain की authority बढ़ा सकते हो। चलिए अब मैं आपको Domain authority बढाने के 7 बढ़िया तरीके बताता हु।

1. Quality Content

Domain authority increase करने का सबसे अच्छा तरीका है High Quality content publish करना, quality content ही सर्वोपरी है।

Quality content लिखे बिना आप कुछ भी क्यों न कर ले लेकिन वह search results में Top Rank नहीं करेगा और आपको मनचाहा traffic नहीं मिलेगा।

साथ ही जब आपके readers आपकी साईट पर आ कर आपके low quality content को पढ़ेंगे और उन्हें वो पसंद नहीं आएगा तो वह आपके blog या website पर फिर कभी नहीं आएंगे।

Blog पर अच्छा content लिखने में हमारे ये article आपकी मदद करेंगे,


2. On-Page SEO

On-Page SEO भी DA score बढाने में महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको post लिखते समय On-page optimization पर ध्यान देना है और अपने वेबसाइट के metadata को सही से लिखना है।

On-page SEO की मदद से आपका DA जल्दी बढ़ेगा, On-Page SEO मैं कौन कौनसे factors आते है वो इस प्रकार है।

  • Targeted keyword: आप जिस keyword पर अपने पोस्ट को rank करवाना चाहते हो उससे अपने permalink और first paragraph मैं रखे। ज्यादातर long tail keyword को focus करे जो बड़ी आसानी से रैंक हो जाते है।
  • Keyword density: Focus keyword का बार-बार इस्तेमाल न करे और हो सके तो इसको आप 1.5 से 3% तक ही रखे।
  • Permalink: Post permalink में आप focus keyword का इस्तेमाल करे। अगर आपकी post का टाइटल है "Blog क्या है?" तो इसका structure कुछ ऐसा रखे https://example.com/blog-kya-hai/
  • Meta description: अपने Meta description को याद रखके भरे और इसमें अपने focus keyword इस्तेमाल जरूर करे।
  • Heading tags: Post मैं जरुरत के हिसाब से Heading Tags (H1, H2, H3, H4, H5, H6) use करे।
  • Optimize Image: आप जो इमेज post में add कर रहे है उसको optimize जरुर करे।

इन topic पर ध्यान देने से आप अच्छे से SEO optimizing कर पाएंगे, On-page SEO बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ये article read कर सकते है।


3. Internal Linking

अच्छी तरह से की गयी internal linking न सिर्फ आपकी domain authority बढाने में मदद करता है बल्कि इससे आप अपनी website की bounce rate भी कम कर सकते है।

इसके लिए आप जब भी पोस्ट लिखे तो उसके content से related अपनी पुरानी posts के link add करे, इससे पोस्ट और अधिक informative और attractive बनती है।

इसका सबसे बड़ा फायदा है आपके user को एक post से दूसरी पोस्ट पर जाने का मौका मिल जाता है जिससे bounce rate कम हो जाती है।

4. Generate High Quality Backlinks

यहाँ पर साफ़ साफ़ लिखा है high Quality backlink इसका मतलब है की हम High Quality Backlinks बनाने की बात कर रहे है।

अगर आपका DA 31 है और आप 20 DA वाली website से backlink ले रहे है तो इससे आपको इतना फायदा नहीं होगा। Backlink उन sites से बनाये जिनकी domain authority अच्छी हो।

साथ ही आपकी साईट के content से relevant content वाली site से linking करे, ऐसी साईट से backlink न बनाये जो आपकी साईट से related न हो। जैसे की tech blog के लिए health blog से backlink बनाना।

कई blogger Fiverr जैसी sites से backlink buy कर low quality backlinks बना लेते है जिनसे ब्लॉग को फायदा होने की जगह उल्टा नुकसान हो जाता है। आप इसके चक्कर में ना पड़े और paid backlink खरीदने की गलती न करे।

थोड़ी महेनत जरुर लगेगी लेकिन manually अच्छी site से ही backlink build करे, उदाहरण के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपनी पोस्ट शेयर करे, लगभग सभी सोशल साइट्स की Domain authority अच्छी है।

5. Fix Broken Links

Search engines में अपनी site की ranking बनाये रखने के लिए अपनी website से ख़राब और नुकसानदायक लिंक को fix या remove करना जरुर है। अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो धीरे धीरे आपकी site rank down हो जाएगी।

ये काम quality backlink बनाने के जैसा ही है, आपको अपनी साईट की सभी post से broken links को fix करना होगा। Broken links का पता करने के लिए आप broken link checker plugin या broken link finder tools का इस्तेमाल कर सकते है।

हमारे ये articles bad links को find कर हटाने में आपकी help करेंगे,

6. Domain Age

Domain की age आपकी site की search ranking और domain authority बढ़ने में मदद करती है। कहने का मतलब अगर आपकी साईट 2-3 साल भी पुरानी है और regular update होती है तो इसका मतलब है आप उस पर लगातार quality content publish कर रहे है।

इसीलिए अगर आपकी साईट पर spam नहीं है तो आपकी साईट google search results में अच्छा rank करेगी। लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है की new domain वाली site google में rank नहीं करेगी।

अब आपको संयम से काम करना है और अपने domain की age को बढ़ने के साथ quality content publish करते रहना है। धीरे धीरे आपका DA score बढ़ जाएगी।

7. Regular Updates

नियमित रूप से ब्लॉग पर quality content publish करना domain authority increase करने के सबसे अच्छे तरीको में से एक है। अगर आप अपने blog पर continue post लिखते हो तो आपको DA की चिंता करने की जरुरत नहीं है।

मैं जानता हु ये आसान नहीं है लेकिन अच्छी DA पाने के लिए आपको ये करना होगा। Regular update न करने पर आपकी DA up down होती रहेगी।

आप बस अपने ब्लॉग पर quality content वाले articles लिखने पर focus करे आपकी domain authority समय के अनुसार अपने आप बढती जाएगी।

नियमित पोस्ट शेयर करने के और भी कई फायदे है, आपकी साईट पर traffic बढेगा, आपकी writing skills भी improve होगी और आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा।

इन तरीको से आप अपने ब्लॉग की domain authority boost कर सकते हो, चलिए अब मैं आपको अपने ब्लॉग की domain authority check करने का तरीका बताता हु।

अपने Blog की Domain Authority कैसे Check करे?

Domain authority check करने के लिए online बहुत से tools available है जिसकी मदद से आप अपने Domain की authority find कर सकते है। लेकिन Moz Open Site Explorer tool इसके लिए सबसे best है।

इसके लिए आप ये steps follow करे,

  1. Moz Open Site Explorer tool पर जाये।
  2. अब search box में domain link add करे।
  3. उसके बाद search button पर क्लिक कर search करे।

यहाँ पर आप देख सकते है की हमारी site की domain authority 41 और page authority 40 है। अगर आप इस पोस्ट में बताये तरीको को follow करोगे तो एक समय के बाद आपके ब्लॉग की DA भी 40+ पर पहुच जाएगी।

इस तरह से आप अपने competitors की website की भी domain authority पता कर सकते हो।

Conclusion

जैसा की मैंने ऊपर बताया है की आप domain authority एक दिन मैं नहीं बढ़ा सकते है साथ मैं यह भी बताया है की आप अपने blog का DA कैसे चेक कर सकते है।

याद रहे अच्छी domain authority का मतलब है search engine में अच्छी ranking. बस आपको यही करना है की नियमित रूप से अपने blog पर अच्छे अच्छे post लिखते रहना है और धैर्य रखना है।


तो यहाँ पर हमने आपके साथ जो जानकारी share की है इसकी मदद से आप अपने blog का DA आसानी से बढ़ा सकेंगे। अगर आपको हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको आगे जरूर share करे।



Tuesday, August 2, 2022

August 02, 2022

मोबाइल गेमिंग शौकीन के लिए 10 Best Free Android Games 2022

मोबाइल गेमिंग शौकीन के लिए 10 Best Free Android Games 2022


आजकल Mobile gaming का craze लोगो के सर चढ़ कर बोल रहा है। बहुत से लोग मोबाइल गेमिंग के शौक़ीन बन गये है और लगभग हर एक Smartphone user के मोबाइल में कम से कम एक gaming app तो जरुर मिल जायेगा। Android phone की इस दुनिया ने अब बच्चो को भी इसका दीवाना बना दिया है। इस list में हम आपको 10 best android games के बारे में बता रहे है जिन्हें आप free में download कर इस्तेमाल कर सकते है। अगर आप mobile gaming के शौक़ीन है तो इन 10 free android games को जरुर try करे। Top 10 free and best android games for 2022.

अपने users को बेहतर अनुभव देने के लिए पिछले कई सालो से android sector में gaming के तहत काफी बदलाव किये जा रहे है। इसी वजह से free gaming के साथ android काफी popular हो रहा है। इसी strategy  के साथ android ने gaming market पर विजय हासिल की है।

Android mobile में एक से बढ़कर गेम मौजूद है जो बच्चो के अलावा बड़ो को भी attract कर लेते है। Mobile में game application होने की वजह से छोटे-छोटे बच्चे भी पढना-लिखना सीखने से पहले मोबाइल चलाना सीख जाते है।

Mobile User Ke Liye 10 Free and Best Android Games 2022

यहाँ हम आपको top 10 best android games 2022 के बारे में बता रहे है। ये लिस्ट google play store पर दी गयी rating और downloads के हिसाब से बनायीं गयी है।

1. PUBG


PUBG game इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है और ये वाकई में best game भी है। ये game पूरी तरह से optimized है और hardware के हिसाब से graphics कम करने में सक्षम है।

ये game लगभग हर electronic device को support करता है। इसका सबसे बड़ा plus point ये है की आप अपनी team के साथ game खेल सकते हो। इसे अब तक 10 करोड़ लोग से ज्यादा लोग download कर चुके है और इसे 4.5 मिली है।

2. Candy Crush Saga


ये एक Puzzle game है इसे King.com ने facebook के लिए बनाया था। ये game mobile और computer दोनों के लिए बहुत ही popular है और इसमें हजारों levels है।

इस game को आप offline भी देख सकते है लेकिन अगर आप इस game को online खेल रहे हो तो इसमें Tiffi and Tofee नाम के दो ऐसे character है जो आपका साथ देते है।

3. Ludo King


यह game भी user के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इसका interface बहुत आसान है साथ ही इसे आप अकेले और group में भी खेल सकते हो। इसमें चार जोन होते है सबका अपना अलग रंग है।


आपने बचपन में लूडो जरुर खेला होगा यह ठीक उसी तरह का खेल है। अगर आप अकेले है तो competition में computer आपके साथ खेलता है।  इसे भी google play store प् 4.4 की rating मिली है।

4. Subways Surfers

जितनी तेज़ भाग सको, भागो, आने वाली ट्रेनों को चकमा दो, जैक, ट्रिकी और फ़्रेश को तुनकमिजाज़ थानेदार और उसके कुत्ते से बचने में मदद करो। इस game में यही सब है।

ये game best free android game होने के साथ top free android games की list में भी शामिल है इसे अब तक 1 billion से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है फिर भी इसे 4.5 की rating मिली हुयी है।

5. Clash of Clans

यह एक war plugin है जिसमे गाँव का निर्माण करने, काबिले बढाने के लिए युद्ध किया जाता है। इसमें दुनियाभर के फायर फील्डिंग विजार्ड्स, और अन्य अद्वितीय सैनिक आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।

ये game free है लेकिन आप कुछ game item भी खरीद सकते है और अगर आप इन extra features का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो सेटिंग में जा कर इसकी सेटिंग को disable कर सकते है। इसको google play store पर 4.6 की rating मिली है और 500 million से ज्यादा लोगो डाउनलोड कर चुके है।

6. Bid Wars

Bid यानि बोली और war यानि जंग, यानि बोली के लिए जंग। इस game में ऐसा ही कुछ है इसीलिए ये बोली लगाने में interested people के लिए ये बहुत अच्छा game है।

ये android smartphone का एक प्रसिद्ध game है। इस game में नीलामी होती है और खेलने वाले सबसे ज्यादा बोली लगाकर सबसे बड़ी deal करने की कोशिश करता है। इसको worldwide करने पर आपको game में अच्छे points मिलते है।

7. Hill Climb Racing

ये एक most addictive and entertaining physics based driving game है और बिलकुल free है। ये आपको अनोखी यात्रा करने का लुत्फ़ उठाने के लिए बनाया गया है, शायद आप इसको पहले से खेल के देख भी चुके होंगे।

कई अलग अलग कार, बस, बाइक, ट्रेक्टर और दूसरी गाडियों के साथ अद्वितीय पहाड़ी चढ़ाई के वातावरण की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। बहुत अच्छा game है अगर आपको इसके बारे में नहीं पता है तो एक बार जरुर खेल के देखे।

8. Need for Limits No Limits


ये एक racing game है और इसमें car quality एकदम real लगती है और इसमें काफी अच्छे graphics दिए गये है। इसीलिए ये best game list में शामिल है। Electronic arts के NFS series का ये game गूगल प्ले स्टोर पर भी available है।

ये game बाकि कार रेसिंग से काफी बेहतर है इसलिए इसे google play store पर 4.4 की rating मिली है और अब तक 5 करोड़ से ज्यादा लोगो इसे download कर चुके है।

9. Temple Run


ये एक running game है जिसमे आपने मंदिर की शापित मूर्ति को चुरा लिया है और अब आपको अपने जीवन के लिए अपनी शैतानियों से बचने के लिए शैतान दानव बंदरों से बचने के लिए भागना पड़ता है।

ये game काफी popular है और बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है। इसका दूसरा version temple run 2 भी available है। इसे google play store पर 4.3 की rating मिली है और अब तक इसे 100 million से ज्यादा लोग download कर चुके है।

10. Asphalt 9: Legends

Asphalt 9: Legends company के मौजूदा Asphalt 8: Airborne और Asphalt Xtreme में एक एडिशन के तौर पर पेश किया गया था। यह एक रेसिंग सीरीज game है जो फास्ट हाइपर कार्स पर फोकस करता है।

इसमें आप अपने मन मुताबिक customize कर car बना सकते है। इसमें 50 course, challenges और कई अन्य features शामिल है। इसके graphics भी बहुत अच्छे है और इसे google play store में 4.6 की rating मिली है।

Conclusion (निष्कर्ष)

ये थे android phone के लिए top 10 best gaming apps जिसमे हमने आपको अच्छे-अच्छे apps के बारे में बताया है, ये सभी games वाकई में बहुत best है, आप एक बार इन्हें जरुर try करे।

उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी अगर हां तो इस list को अपने friends के साथ शेयर जरुर करे ताकि वो भी इन best free android games को try कर सके।






Monday, August 1, 2022

August 01, 2022

Domain Authority क्या है और अपने ब्लॉग की DA कैसे बढ़ाये?

Domain Authority क्या है और अपने ब्लॉग की DA कैसे बढ़ाये?


किसी भी नए या पुराने Blogger को बस इतना ही चाहिए की उसके blog पर लिखे post google में सबसे पहले पेज पर दिखे लेकिन search engine में first page पर अपने blog को show करना इतना आसान नहीं है। लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है क्युकी ये सब कुछ depend करता है Search Engine Optimization पर. SEO मैं देखा जाये तो बहुत से अलग अलग factors है लेकिन यहाँ पर हम बात करने वाले है Domain authority की, DA क्या है और अपने blog की Domain Authority कैसे बढ़ाये?

Domain authority ये factor अब SEO का top and important factor बन गया है। आपकी website और blog की domain authority (DA) जितनी ज्यादा होगी search engines आपके ब्लॉग को उतनी ही अच्छी rank देंगे।

अगर आप blogging field में है तो आपको इसके बारे में जानना चाहिये और अपने ब्लॉग की domain authority increase करने के बारे में विचार करना चाहिये। इस article में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी।


Domain Authority क्या है?

Domain authority एक search engine ranking grade या score है जो 0-100 के बीच होता है। ये grade Moz देती है जो USA की बहुत सारे SEO Tools offer करने वाली popular company है।

Domain score से यह दिखता है की search engine मैं आपके domain की rank करने की संभावना कितनी है। जिस blog का score ज्यादा होगा उतना ही वह ranking मैं आगे show होगा।

यानि कि एक website का स्कोर 30 है और दूसरी का 40 तो 40 rank वाली वेबसाइट search engine results pages (SERPs) में top में होगी।

उदाहरण के लिए आप Wikipedia को देख सकते है जिसका DA score 100 है और उसके page हमेशा search engine में top पर होते है।

Domain authority बहुत से factors पर निर्भर करता है। अगर आप यह सोच रहे है की आपने आज blog शुरू किया है और आपके ब्लॉग का Domain authority 40 से 50 हो जायेगा तो यह बिलकुल possible नहीं है।

Website की domain authority बढ़ाने के लिए आपको SEO पर काम करना पड़ेगा। Domain authority 15 से 30 तक बढ़ाना बहुत ही आसान है लेकिन अगर बात करे 65 से 75 या 75 से 85 तो यह बहुत ही मुश्किल है।

अब आपको यह जरूर पता चल गया होगा की DA क्या है तो चलिए अब मैं आपको अपने "ब्लॉग और website की domain authority increase कैसे करे" के बारे में बताता हु।

अपने Blog की Domain Authority कैसे बढ़ाये?

अपना DA score increase करने के लिए आपको जबर्दस्त strategy बना कर अपने ब्लॉग को बेहतर बनाना होगा। कई सारे बहुत अच्छे content वाले article लिखने होंगे और सब्र करना होगा।

इसके लिए आपको content लिखते समय और उसे publish करने के बाद कुछ चीज़ो का ध्यान रखना है जिससे आप अपने domain की authority बढ़ा सकते हो। चलिए अब मैं आपको Domain authority बढाने के 7 बढ़िया तरीके बताता हु।

1. Quality Content

Domain authority increase करने का सबसे अच्छा तरीका है High Quality content publish करना, quality content ही सर्वोपरी है।

Quality content लिखे बिना आप कुछ भी क्यों न कर ले लेकिन वह search results में Top Rank नहीं करेगा और आपको मनचाहा traffic नहीं मिलेगा।

साथ ही जब आपके readers आपकी साईट पर आ कर आपके low quality content को पढ़ेंगे और उन्हें वो पसंद नहीं आएगा तो वह आपके blog या website पर फिर कभी नहीं आएंगे।

Blog पर अच्छा content लिखने में हमारे ये article आपकी मदद करेंगे,


2. On-Page SEO

On-Page SEO भी DA score बढाने में महत्वपूर्ण है। इसके लिए आपको post लिखते समय On-page optimization पर ध्यान देना है और अपने वेबसाइट के metadata को सही से लिखना है।

On-page SEO की मदद से आपका DA जल्दी बढ़ेगा, On-Page SEO मैं कौन कौनसे factors आते है वो इस प्रकार है।

  • Targeted keyword: आप जिस keyword पर अपने पोस्ट को rank करवाना चाहते हो उससे अपने permalink और first paragraph मैं रखे। ज्यादातर long tail keyword को focus करे जो बड़ी आसानी से रैंक हो जाते है।
  • Keyword density: Focus keyword का बार-बार इस्तेमाल न करे और हो सके तो इसको आप 1.5 से 3% तक ही रखे।
  • Permalink: Post permalink में आप focus keyword का इस्तेमाल करे। अगर आपकी post का टाइटल है "Blog क्या है?" तो इसका structure कुछ ऐसा रखे https://example.com/blog-kya-hai/
  • Meta description: अपने Meta description को याद रखके भरे और इसमें अपने focus keyword इस्तेमाल जरूर करे।
  • Heading tags: Post मैं जरुरत के हिसाब से Heading Tags (H1, H2, H3, H4, H5, H6) use करे।
  • Optimize Image: आप जो इमेज post में add कर रहे है उसको optimize जरुर करे।

इन topic पर ध्यान देने से आप अच्छे से SEO optimizing कर पाएंगे, On-page SEO बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप हमारा ये article read कर सकते है।


3. Internal Linking

अच्छी तरह से की गयी internal linking न सिर्फ आपकी domain authority बढाने में मदद करता है बल्कि इससे आप अपनी website की bounce rate भी कम कर सकते है।

इसके लिए आप जब भी पोस्ट लिखे तो उसके content से related अपनी पुरानी posts के link add करे, इससे पोस्ट और अधिक informative और attractive बनती है।

इसका सबसे बड़ा फायदा है आपके user को एक post से दूसरी पोस्ट पर जाने का मौका मिल जाता है जिससे bounce rate कम हो जाती है।

4. Generate High Quality Backlinks

यहाँ पर साफ़ साफ़ लिखा है high Quality backlink इसका मतलब है की हम High Quality Backlinks बनाने की बात कर रहे है।

अगर आपका DA 31 है और आप 20 DA वाली website से backlink ले रहे है तो इससे आपको इतना फायदा नहीं होगा। Backlink उन sites से बनाये जिनकी domain authority अच्छी हो।

साथ ही आपकी साईट के content से relevant content वाली site से linking करे, ऐसी साईट से backlink न बनाये जो आपकी साईट से related न हो। जैसे की tech blog के लिए health blog से backlink बनाना।

कई blogger Fiverr जैसी sites से backlink buy कर low quality backlinks बना लेते है जिनसे ब्लॉग को फायदा होने की जगह उल्टा नुकसान हो जाता है। आप इसके चक्कर में ना पड़े और paid backlink खरीदने की गलती न करे।

थोड़ी महेनत जरुर लगेगी लेकिन manually अच्छी site से ही backlink build करे, उदाहरण के लिए सोशल मीडिया वेबसाइट पर अपनी पोस्ट शेयर करे, लगभग सभी सोशल साइट्स की Domain authority अच्छी है।

5. Fix Broken Links

Search engines में अपनी site की ranking बनाये रखने के लिए अपनी website से ख़राब और नुकसानदायक लिंक को fix या remove करना जरुर है। अगर आप ऐसा नहीं करते हो तो धीरे धीरे आपकी site rank down हो जाएगी।

ये काम quality backlink बनाने के जैसा ही है, आपको अपनी साईट की सभी post से broken links को fix करना होगा। Broken links का पता करने के लिए आप broken link checker plugin या broken link finder tools का इस्तेमाल कर सकते है।

हमारे ये articles bad links को find कर हटाने में आपकी help करेंगे,

6. Domain Age

Domain की age आपकी site की search ranking और domain authority बढ़ने में मदद करती है। कहने का मतलब अगर आपकी साईट 2-3 साल भी पुरानी है और regular update होती है तो इसका मतलब है आप उस पर लगातार quality content publish कर रहे है।

इसीलिए अगर आपकी साईट पर spam नहीं है तो आपकी साईट google search results में अच्छा rank करेगी। लेकिन इसका ये मतलब बिलकुल नहीं है की new domain वाली site google में rank नहीं करेगी।

अब आपको संयम से काम करना है और अपने domain की age को बढ़ने के साथ quality content publish करते रहना है। धीरे धीरे आपका DA score बढ़ जाएगी।

7. Regular Updates

नियमित रूप से ब्लॉग पर quality content publish करना domain authority increase करने के सबसे अच्छे तरीको में से एक है। अगर आप अपने blog पर continue post लिखते हो तो आपको DA की चिंता करने की जरुरत नहीं है।

मैं जानता हु ये आसान नहीं है लेकिन अच्छी DA पाने के लिए आपको ये करना होगा। Regular update न करने पर आपकी DA up down होती रहेगी।

आप बस अपने ब्लॉग पर quality content वाले articles लिखने पर focus करे आपकी domain authority समय के अनुसार अपने आप बढती जाएगी।

नियमित पोस्ट शेयर करने के और भी कई फायदे है, आपकी साईट पर traffic बढेगा, आपकी writing skills भी improve होगी और आपको बहुत कुछ नया सिखने को मिलेगा।

इन तरीको से आप अपने ब्लॉग की domain authority boost कर सकते हो, चलिए अब मैं आपको अपने ब्लॉग की domain authority check करने का तरीका बताता हु।

अपने Blog की Domain Authority कैसे Check करे?

Domain authority check करने के लिए online बहुत से tools available है जिसकी मदद से आप अपने Domain की authority find कर सकते है। लेकिन Moz Open Site Explorer tool इसके लिए सबसे best है।


यहाँ पर आप देख सकते है की हमारी site की domain authority 41 और page authority 40 है। अगर आप इस पोस्ट में बताये तरीको को follow करोगे तो एक समय के बाद आपके ब्लॉग की DA भी 40+ पर पहुच जाएगी।

इस तरह से आप अपने competitors की website की भी domain authority पता कर सकते हो।

Conclusion

जैसा की मैंने ऊपर बताया है की आप domain authority एक दिन मैं नहीं बढ़ा सकते है साथ मैं यह भी बताया है की आप अपने blog का DA कैसे चेक कर सकते है।

याद रहे अच्छी domain authority का मतलब है search engine में अच्छी ranking. बस आपको यही करना है की नियमित रूप से अपने blog पर अच्छे अच्छे post लिखते रहना है और धैर्य रखना है।


तो यहाँ पर हमने आपके साथ जो जानकारी share की है इसकी मदद से आप अपने blog का DA आसानी से बढ़ा सकेंगे। अगर आपको हमारी दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसको आगे जरूर share करे।


Sunday, July 31, 2022

July 31, 2022

ब्लॉग पर नई पोस्ट लिखने के लिए आइडियाज कहा से लाये - 7 टिप्स

ब्लॉग पर नई पोस्ट लिखने के लिए आइडियाज कहा से लाये - 7 टिप्स


Blogging आज के दौर का एक शानदार करियर विकल्प है लेकिन इसमें भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि अगर आप एक blogger है तो आपके लिए New Blog Post Ideas पाना एक समस्या हो सकती है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि न्यू ब्लॉग पोस्ट आइडिया कैसे और कहाँ से पायें जिससे हम ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट कर सके। New Post Ideas Top 7 Tips in Hindi.

आप new blogger हो या पुराने आपके लिए अपने blog पर regular post करना जरूरी होता है। अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हो तो आपके लिए अपने ब्लॉग को एक brand बनाने तथा ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए regularly blog post करना बहुत जरूरी है।

Blogging में fail होने का भी यह एक बड़ा कारण है, जब आपके पास blog पर new article लिखने के लिए new idea या topics नहीं होते हैं तो आप ब्लॉगिंग को छोड़ देते हैं।

बहुत से लोग तथा कई ब्लॉगर यह पूछते हैं कि ब्लॉग पर पोस्ट करने के लिए new ideas कहाँँ से लायें जिससे ब्लॉगिंग में निरंतरता बनी रहे। ब्लॉगर्स की इसी समस्या का ध्यान रखते हुए हम यह पोस्ट लिख रहे हैं।

अगर आप यह पोस्ट पूरी पढ़ते हैं तो इसे पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल पैदा नहीं होगा कि new blog post कौनसे topic पर लिखें, क्योंकि इस post में बताए गए तरीकों को आप follow करेंगे तो आपके पास नई ब्लॉग पोस्ट के लिए ideas और topics की कमी नहीं होगी।


How to Find New Blog Post Ideas in Hindi - Top 7 Tips for 2022

एक blogger को blogging में सफल होने के लिए अपने users के लिए नियमित तौर पर blog post लिखना जरूरी होता है। ऐसा करने से उस blogger की अपनी audience के साथ Bonding बढ़ती है।

जब एक blogger की अपनी audience के साथ अच्छी connectivity होती है तो लोग उसेक blog पर new post की उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं और blog post publish होने पर उसे पढ़ते हैं। यह blog or website के लिए traffic बढ़ाने के साथ-साथ और भी कई मायनों से अच्छी बात होती है।

Blogging के लिए new post ideas बताने से पहले आपको इस बात को जानना जरूरी है कि आपने जो ब्लॉग बनाया है, उसमें आपकी रूचि (interest) होना जरूरी है अन्यथा आप लंबे समय तक ब्लॉगिंग (blogging) नहीं कर पाएंगे।

चलिये अब जानते है कि नई ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए पोस्ट आइडिया कहाँँ से ले। New Post Likhne Ke Liye Ideas Kaha Se Laye?

1. Google Trends

Google trends गूगल की एक service है जो searches keywords को record करता है और उनके समय के साथ होने वाले बदलाव को graph के साथ बताता है।

इसकी मदद से हमें यह जानने में help मिलती है कि किसी keyword को कितनी बार लोगों ने search किया और कहां से सर्च किया, साथ ही उसी location के बारे में भी  बताता है। इसकी मदद से हमें keywords की recent popularity का भी पता चलता है।

आप randomly किसी भी keyword को गूगल ट्रेंड्स में सर्च कर उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं। साथ ही आप दो या दो से अधिक कीवर्ड्स की तुलना भी कर सकते हैं।

Google trends को शुरुआत में समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन इसको अच्छी तरीके से जानने के बाद आप इसके जरिए अपने लिए new blog post ideas generate कर सकते हो।

2. News Apps

आप अपने blog के लिए new post topics ढूंढने के लिए न्यूज़ ऐप्स (News apps) का सहारा ले सकते हैं। अपने android phone में कोई भी 1-2 popular news apps को download कर लो और उन पर regularly visit करते रहो।

इन application पर ढेर सारा content मिलता है जिनमें से आप अपने काम का कंटेंट या टॉपिक select कर सकते हो और उस पर अपने ब्लॉग के लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो।


अगर आपका ब्लॉग news, technology, fashion, gadgets etc. category का है तो News apps ऐसी जगह है जहां से आप अपने ब्लॉग पर new post के लिये ढेर सारे new topics find कर सकते हैं।

Topics find करने के बाद आप इन्हें अच्छी तरीके से optimized कर google में rank करवा सकते हैं। यहां एक बात का ध्यान रखें कि आप न्यू पोस्ट का आइडिया ले कर खुद से content लिखे, किसी के content को copy ना करे।

3. Newspapers or Magazines

Magazines या newspapers में बहुत सारी ऐसी चीजें प्रकाशित होती है जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं और उनमे से कुछ हमारे ब्लॉग से रिलेटेड (related) भी होती है। नियमित तौर पर अखबार तथा पत्रिकाओं का पढ़ना ब्लॉगिंग के लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट आइडिया पाने का एक बेहतरीन तरीका है।

सभी magazines अलग-अलग कैटेगरी की आती है इसलिए आप सिर्फ उसी मैगजीन को चुनिए जो आपके blog niche से संबंधित हो। अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी (technology) के बारे में है तो आपको new blog post idea पाने के लिए tech and gadgets संबंधित magazines पढ़नी चाहिए।

जैसे कि gadgets & technology से सम्बंधित कुछ पत्रिकाएं Computer shopper, T3 india, Web user, BBC focus etc. है।

4. Read Related Blogs

आपका ब्लॉग जिस कैटेगरी का है उस category से related blog or websites को पढ़कर आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट का आईडिया पा सकते हैं।

अपने blog के similar niche के blogs को find करो और फिर उन ब्लॉग्स को पढ़ना शुरू कर दो, आपको post ideas खुद-ब-खुद मिल जाएंगे। यह तरीका काफी पॉपुलर भी है।

यहाँँ आपको इस बात की care करनी होगी कि आप किसी का कंटेंट कॉपी नहीं कर रहे है। इन sites को as a learning point of view से के लिए देखें और ideas ले।

अपने ब्लॉग से संबंधित ब्लॉग्स को पढ़ने पर आपको न्यू पोस्ट आइडियाज के साथ-साथ अपनी साइट को और बेहतर बनाने की भी जानकारी मिलेगी।

5. Connect with Readers

Blog पर new post लिखने के लिए new-new idea और topics पाने का सबसे अच्छा तरीका है अपने visitors के साथ connected रहना। अपने readers से पूछे या फिर वो खुद की आपको new topic बता कर post लिखने को कहेंगे।

अगर आप अपने audience connect रहोगे तो आपको नयी पोस्ट लिखने के लिए आर रोज new topic ideas मिलते रहेंगे और कभी भी new पोस्ट लिखने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।

इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर email, social media या फिर commenting system का इस्तेमाल कर सकते है। Commens के द्वारा लोगो से जुड़े रहे इससे new idea मिलने के user का आपकी site में trust भी बढेगा।


6. Quora

Quora एक Question Answer site है और इसकी Popularity बहुत ज्यादा है। Quora की ranking under 100 है जो internet पर इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है। साथ ही यह वेबसाइट हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करती है जो हमारे लिए बहुत अच्छी बात है।

इस वेबसाइट पर आप अपना प्रश्न पूछ भी सकते है और दूसरों के प्रश्नों का उत्तर भी दे सकते हैं। ऐसा करके आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू पोस्ट आइडिया भी पा सकते है क्योंकि जो भी यूजर आपसे इस platform पर सवाल पूछता है, आप उस प्रश्न keyword की Popularity के आधार पर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो।

Quora पर new post ideas पाने के साथ-साथ इस पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में अपनी ब्लॉग पोस्ट का आवश्यक स्थान पर link provide कर site traffic बढ़ा सकते हैं। साथ ही इस प्लेटफार्म से आप अपनी साइट के लिए Backlinks भी बना सकते हैं जो SEO के लिए बेहतर है।

Quora की अधिक जानकारी के लिए हमारा Quora क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? article read करे।

7. Join Q&A Forums

यह तो आप जानते होंगे कि लोग अपने प्रश्नों को पूछने के लिए Q&A forum ज्वाइन करते हैं। आप भी अलग-अलग प्रकार के forums को join कर अपनी knowledge को share कर सकते हो और अपने खुद के प्रश्नों को भी पूछ सकते हो।

इन forums में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के आधार पर आप new blog post के लिए idea ले सकते हो। Quora भी इसी प्रकार का एक forum है जिसके बारे में ऊपर बताया गया है। लेकिन उसके अलावा भी बहुत से top and popular forum available है।

जैसे की ask.supportmeindia.com एक popular Hindi community forum है जिसे आप Do help - get help के base पर join कर सकते है और सवाल जवाब के साथ new post ideas find कर सकते है।

Conclusion

अब आपको पता चल गया होगा की ब्लॉग पर new post लिखने के लिए ideas कहा से ले। New post ideas पाने की ये top tips है, इन तरीकों के अलावा और भी कई तरीके हैं जिनसे आप अपने ब्लॉग के लिएnew blog post ideas पा सकते हैं।

New blog post idea पाने के अन्य तरीकों में आप Google Question Hub जैसे प्लेटफार्म को ज्वाइन कर सकते है जहां पर आपको यूजर्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने का मौका भी मिलता है।

आप social media websites के जरिए भी अपने ब्लॉग के लिए नए-नए आइडियाज प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि Facebook, YouTube, Twitter पर YouTube Trending, Facebook Trending, Twitter Trending इत्यादि के द्वारा।

मेरा आपको यह सुझाव रहेगा कि आपके मन में जो भी नया आइडिया आए, उसे आप किसी नोटबुक पर लिख दें या गूगल कीप (Google keep) जैसी एप्लीकेशन में स्टोर कर दें ताकि बाद में भूले नहीं।




Saturday, July 30, 2022

July 30, 2022

ब्लॉगिंग में निरंतरता बनाए रखने की 7 बेस्ट टिप्स

ब्लॉगिंग में निरंतरता बनाए रखने की 7 बेस्ट टिप्स


Blogging का craze दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। कई लोग ब्लॉगिंग को प्रोफेशनली कर रहे है और इसे रोजगार का मुख्य साधन बना रहे है। साथ ही कुछ लोग पार्ट टाइम blogger भी है जो blogging field में हाथ आजमा रहे है। लेकिन ब्लॉगिंग में सफल होने के कुछ उसूल है, जैसे कि निरंतरता, तभी आप ब्लॉग्गिंग में सक्सेस हो सकते हो। आज हम आपको बताएंगे कि ब्लॉगिंग में निरंतरता कैसे बनाये रखें और अपने ब्लॉग को नेक्स्ट लेवल तक कैसे लेकर जायें? Next Level Blogging in Hindi.

Blogging में निरंतरता न रख पाना अधिकतर नये ब्लॉगर्स की प्रॉब्लम है क्योंकि वे इसके बारे में ज्यादा कुछ जानते नहीं है और उन्हें नहीं पता होता है कि इस बात का उनके blog पर क्या effect होगा।

अगर आप ब्लॉगिंग को as a hobby कर रहे है और blog बनाने के पीछे इससे earning करना मुख्य मकसद नहीं है तो आप जैसे चाहें, वैसे ब्लॉगिंग करें फिर भी viewers से कनेक्शन बनाने के लिए regularity जरूरी है।

अगर आपको इस फील्ड (blogging) में सफल होना है तो निरंतरता के साथ काम करना जरुरी है। ब्लॉग को daily base पर update करने तथा न्यू पोस्ट करने से आपकी साइट का SEO अच्छा होता है और blog/blog post की Google search ranking भी बढ़ती है।

ब्लॉगिंग में निरंतरता बनाएं रखना उनके लिए महत्त्वपूर्ण है जो इसे profession के रूप कर रहे है और इस काम को ही अपना full time career बनाना चाहते है।


अपने ब्लॉग को Next Level तक कैसे ले जाएं?

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको ब्लॉगिंग फील्ड में निरंतरता रखनी जरूरी है। ऐसा करने से आपका ऑडियंस के साथ एक कनेक्शन बनता है और यह और भी कई तरीकों से आपकी साइट के लिए बेहतर है।

ब्लॉगिंग में fail होने के पीछे भी यह एक कारण होता है कि लोग ब्लॉगिंग करना शुरू कर देते हैं लेकिन उसमें निरंतरता नहीं रखते हैं और फिर उन्हें इच्छानुसार परिणाम नहीं मिलते हैं और वो ब्लॉगिंग को छोड़ देते हैं।

ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए एक बात जरूरी है कि आपने जिस टॉपिक या niche पर ब्लॉग बनाया है, उसमें आपका इंटरेस्ट हो। ब्लॉगिंग में सफल होने तथा इसे एक ब्रांड के रूप में स्थापित करने के लिए आपका इसमें इंटरेस्ट (intrest) होना जरूरी है।

अगर ऐसा नहीं है तो आप ब्लॉगिंग के फील्ड में लंबे समय तक नहीं टिक पाएंगे।

आइए जानते हैं कि आप किस प्रकार ब्लॉगिंग में सफल हो सकते हैं और ब्लॉगिंग में निरंतरता रखते हुए next level तक पहुुंच सकते है।

1. नियमित ब्लॉग पोस्ट करें

Google में बढ़िया सर्च रैंकिंग पाने और ब्लॉगिंग में निरंतरता रखने के लिए नियमित ब्लॉग पोस्ट करना जरूरी है। अगर आपका कंटेंट अच्छा है और आप नियमित तौर पर पोस्ट करते रहते हैं तो गूगल आपकी साइट को ज्यादा value देगा।

ब्लॉग को एक ब्रांड बनाने के लिए सप्ताह में आपको अपने ब्लॉग पर कम से कम 2-3 पोस्ट जरूर करनी चाहिये। न्यू पोस्ट के दौरान कंटेंट क्वालिटी का भी ध्यान रखना आवश्यक है।

अगर आप अपने ब्लॉग पर फ्रेश कंटेंट (fresh content) को SEO optimized कर regularly पब्लिश करते हैं तो site को SEO benefit मिलता है। SEO से ट्रैफिक increasing होता है और आपका रेवेन्यू (Revenue) भी बढ़ता है।

अतः यह कहा जा सकता है कि ब्लॉगिंग में निरंतरता रखने तथा next level तक पहुंचने के लिए ब्लॉग को अपडेटेड (updated) रखना जरूरी है।

2. विजिटर्स के साथ कनेक्शन बनायें

अगर आपका कंटेंट (content) लोगों के लिए हेल्पफुल है तथा आप अपने ब्लॉग को अपडेटेड रखते हैं जो लोग आपसे जुड़ना चाहेंगे। इससे आपका ऑडियंस के साथ एक कनेक्शन बन जाता है।

अगर आपकी ब्लॉगिंग के दम पर लोगों के साथ मजबूत बॉन्डिंग बन जाती है तो आप ब्लॉगिंग में खुद-ब-खुद निरंतर हो जाएंगे क्योंकि लोग आपसे न्यू कंटेंट तथा प्रॉब्लम सॉल्विंग की डिमांड करते रहेंगे।

अगर आपका ब्लॉग ब्लॉगिंग niche से संबंधित है और आप न्यू ब्लॉगर्स की हेल्प करते रहते हैं तो आपकी नए ब्लॉगर्स के साथ एक अच्छी बॉन्डिंग बन जाती है और वो newbie bloggers ब्लॉगिंग से रिलेटेड नई-नई जानकारी पाने के लिए ब्लॉग/Site पर विजिट करते रहेंगे। इससे आपका उनके साथ इंटरेक्शन (interaction) बढ़ेगा।


ब्लॉगिंग में सफलता पाने तथा निरंतरता रखने के लिए ऑडियंस के साथ जुड़ना जरूरी है। आप उदाहरण के तौर पर बड़ी-बड़ी कंपनियों को देख सकते हैं जो लोगों तथा क्रिएटर्स से जुड़ने के लिए रेगुलरली events, meet-up, contents etc. कराती रहती है।

3. सीधा Problem Solution करें

एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग के जरिये लोगों को नई-नई जानकारियां देने के साथ-साथ problem solve करता है। जैसे कि अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी से रिलेटेड है तो आप audience को new gadgets के अलावा tech tips प्रदान करते है।

ब्लॉगिंग के द्वारा problem solving के अलावा आपको लोगों की Problems का सीधा समाधान करना चाहिए। इससे आपका अपनी audience के interaction बढ़ता है। ऐसा करने से ब्लॉगिंग में निरंतरता आयेगी।

Direct problem solutions के लिए आप अपनी audience के लिए कोई forum बना सकते है जहाँ सभी forum members एक दूसरे की हेल्प कर सकते है। forum बनाने से ब्लॉग ट्रेफिक भी increase होती है क्योंकि लोगों के प्रश्नों के उत्तर आप अपनी ब्लॉग पोस्ट्स का लिंक देकर दे सकते है।

Direct problem solving के लिए forum के अलावा creativity के जरिये नया रास्ता भी निकाल सकते है जिसमें आपका इंटरेस्ट हो।

4. Creative Ideas के साथ काम करें

अगर आप ब्लॉगर है और ब्लॉगिंग लाइफ के साथ नए-नए experiment करते हैं तो यह आपके लिए एक अलग अनुभव होता है और आपके किये गये new experiments ब्लॉगिंग को एक next level तक पहुंचा सकते है।

ब्लॉगिंग को लेकर कुछ अलग तथा क्रिएटिव करना जरूरी है। ऐसा करने से आपकी एक अलग पहचान बनती है और आप ब्लॉगिंग में जल्द उभर पाते है।

क्रिएटिव आईडियाज के साथ काम करना आपको एक अलग पहचान दिलाता है।

5. Social Media से जुड़े रहें

एक ब्लॉगर का सोशल मीडिया के साथ कनेक्टेड रहना बहुत जरूरी है।

इसका पहला फायदा तो यह है कि आप अपने ब्लॉग पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी ब्लॉग ट्रैफिक को बढ़ा सकते हैं। इसके अलावा आप सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ जुड़े हुए रहते हैं जो कि बहुत बड़ी बात है।

सोशल मीडिया के जरिए आप ब्लॉग की मार्केटिंग कर सकते हैं। अगर आप ब्लॉग को एक ब्रांड के रूप में स्थापित करना चाहते हैं तो ऐसा करना जरूरी है।

ब्लॉगिंग में सफल होने के पीछे सोशल मीडिया का भी हाथ होता है क्योंकि ब्लॉग पर शुरुआती ट्रेफिक सोशल मीडिया के जरिए आती है।


6. Updated रहें

एक ब्लॉगर का ब्लॉगिंग सेक्टर में होने वाले बदलावों से अपडेटेड रहना बहुत जरूरी है क्योंकि ऐसा न करने पर competition के दौर में वो ब्लॉगिंग में पिछड़ सकता है।

लोगों की डिमांड का ध्यान रखना, फ्रेश कंटेंट पब्लिश करना, खुद के बारे में कुछ बताना इत्यादि कुछ ऐसे फैक्टर है जो आपको ब्लॉगिंग लाइफ में establish करने जरूरी है।

ब्लॉगिंग में अपडेटेड रहना ब्लॉग को सफलता की ओर ले जाने के बराबर है। ब्लॉगिंग में अपडेटेड रहना तथा ब्लॉग को अपडेटेड करते रहना विजिटर्स (visitors) को कुछ नया सिखाता है जो आपके ब्लॉग बनाने के उद्देश्य को साकार करता है।

7. Motivated रहना

ब्लॉगिंग में सफल होना इतना आसान नहीं है। इसमें success पाने के लिए निरंतर काम करना पड़ता है और परिणाम दूरगामी होते है।

कई बार लगातार काम करने के बावजूद परिणाम न मिल पाना demotivated होने का कारण बन जाता है लेकिन इस फील्ड में आगे जाने के लिए तथा ब्लॉग को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचाने के लिए मोटिवेटेड रहना जरूरी है।

ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए आपका पहला motive बस knowledge शेयर करना होना चाहिए। blog niche के अन्तर्गत रहते हुए basic to advance काम कीजिये, एक-न-दिन सफलता निश्चित है।

निष्कर्ष,

यह थे कुछ टिप्स जिन्हें अपनाकर आप अपने ब्लॉग को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचा सकते हैं।

इन टिप्स के अलावा अन्य कई basics है जो ब्लॉग या वेबसाइट को सफल तथा ब्रांड बनाने के लिए जरूरी है जैसे कि कंटेंट को SEO ऑप्टिमाइज्ड रखना, organic traffic पाना, पुरानी पोस्ट्स को update करना, value बनाना इत्यादि।

मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी जिसमें हमने जाना कि किस प्रकार ब्लॉगिंग में निरंतरता रखकर ब्लॉग को नेक्स्ट लेवल तक पहुंचाया जा सकता है।



close