HINDI BLOG KNOWLEDGE

www.hindiblogknowledge.com Hindi blog knowledge, Technology, Tech, Whatsapp, Internet, and all information

Breaking

Showing posts with label 2022. Show all posts
Showing posts with label 2022. Show all posts

Tuesday, January 3, 2023

January 03, 2023

How to Start A Potato Chips Manufacturing Business

How to Start A Potato Chips Manufacturing Business


A bag of potato chips is one of the most delicious snacks, and there is a large number of people who enjoy it regularly. If you are someone who likes potato chips and would like to take up a business that revolves around this snack, you can think about setting up your own potato chips manufacturing business. Whether you have experience in the food industry or not, starting a new business can be challenging. Even if you have what it takes to be successful,


How to Start A Potato Chips Manufacturing Business

 there are so many things that need to be taken into consideration before launching a new venture. Because opening your own business has so many implications on your financial future, it is important to think about these things beforehand. To start a business as an independent operator, you will need capital, market analysis and plan, suppliers, employees and other operational details. Here is everything that you need to know if you want to start your own potato chips manufacturing business.


What does it take to start a business?

Before you dive into the whole process of starting a business, you should be clear about what it takes to do so. There are multiple factors that contribute to the success or failure of a new business. When starting a business, you need to consider the following factors - product/service, market, financial resources, people including management and employees, and time. Product/Service - You have to make sure that the product or service that you are offering is something that the market needs. 

Your product should be differentiated and have a lower cost compared to the competition. If your product or service is not meeting one or more of these three conditions, you might face serious challenges when trying to start a business. Market - When you are selecting the market for your product, you need to make sure that it is large enough so that it can sustain your business. The market should also have little or no competition so that you have an easier time growing your business. Financial Resources - To start a business, you will need to have enough financial resources. This is the money that you will use to cover everything from initial set-up costs to marketing, legal and other operational expenses that you will incur as you grow your business. People - If you are starting a business, 

it is important to hire the right people for the job. This means that you need to find people who have the right skill sets and personalities to work for your business. It is also useful to hire people who are willing to be an active part of the business. Time - You also need to factor in the amount of time that it will take for your business to become profitable. This will depend on your product and market, but it is important to consider this.


Why start a potato chip business?

There are many reasons why you might want to start a potato chip business. Some people get into this business because they love chips, while others do so because they have access to low-cost potatoes. The ideal time to start a potato chip business is when potatoes are in season. This is because they will be cheaper, and you can store them for longer periods. When you start your business during the potato season,

 you will be able to benefit from lower prices because there will be a high demand for potatoes. Potato chips are one of the most consumed snack items across the world. Consumer preferences for snacks that are healthier and less greasy have resulted in the growing popularity of chips over the years. Potato chips are also an easy-to-make snack that is loved by people of all ages.


Research and planning

When starting a new business, it is important to map out your strategy for the next one to three years. This is the period of time that it will take for you to get everything ready. When you are clear about your goals, you can focus your efforts to achieve them. With everything written down, you can use it to discover the challenges that you might face when starting a business.

 It will also help you to create a plan for overcoming these challenges. Before starting your own potato chips business, you need to do some research and find out if there is a demand for your product. - Where are you going to sell your chips? - Where do your customers reside? - What are the different types of potato chips?


Selecting the product and packaging

One of the first tasks that you need to complete before starting a potato chip business is to select the type of potato chip that you are going to make. There are a number of things that you need to consider when picking the type of potato chip that you want to produce. You need to pick a potato chip that has a high demand in your local market as well as other areas of the country. The packaging for your potato chips is another important consideration. 

You need to make sure that the packaging is appealing and draws the attention of potential buyers. But it is also important that it protects the chips from damage during transportation. There are different types of packaging materials that you can use for your chips. You can decide on the type based on the design of your chips.


Marketing and promotions

Once your potato chips manufacturing business is up and running, you will need to find a way to let customers know about your product. You can do this by marketing your chips. There are several marketing strategies that you can follow to help you to promote your chips. 

Some of the most common strategies include - attending trade shows, setting up an online store, and getting your product listed on online retail sites. Most businesses also use social media marketing and paid advertisements to promote their products. While there is no guarantee that these strategies will work, they can help you to reach a larger customer base.


Employee recruitment

One of the biggest challenges that you will face when starting a potato chip business is hiring the right employees. You need to make sure that the people who work for your business are qualified and can handle the job from start to finish. Your employees need to be trustworthy and have enough experience in the industry. The ideal time to hire new employees is when you are getting ready to start production. It is important to have clear expectations when hiring employees. 

You can do this by creating a job description that outlines the skills and experience that each position requires. You can also use a hiring checklist to sift through a large number of applicants. When you are interviewing potential employees, it is important to ask them about their experience and if they have the skills that are needed for the job. It is also useful to find out if they have worked in a similar position before.


Final Words

The snack food industry is huge and is growing every year. If you are someone who likes to eat potato chips, you might want to start your own potato chips manufacturing business. There is a large demand for chips, and starting a business in this industry is a smart choice. Before starting your own potato chips business, you need to select the type of chip that you are going to make, find a supplier, and create a marketing plan. When you are ready, you can start your business and enjoy delicious potato chips while making a profit.

Wednesday, December 21, 2022

December 21, 2022

Mobile Number Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

Mobile Number Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare


Aapko ye to pata hi hoga ki ab mobile number ko aadhar card se link karna jaruri hai. Agar aap aesa nahi karte hai to aapki mobile sim band ho jayegi. Isiliye agar aapne abhi tak apne mobile number se aadhar cnumber ko link nahi kiya hai to ye post padh kar abhi kar lijiye. Is post me phone sim ko aadhar se link karne ki puri jankari hai.

Government ne ab bahut se kaamo ke liye aadhar card require kar diya hai. PAN CARD, BANK ACCOUNT, MOBILE NUMBER  etc. me aadhar card juda hona jaruri hai. Har work ke liye aadhar card jaruri hai. Aap Identity card se le kar other kai tarah ke proof ke liye iska istemal kar sakte ho.


Mobile Number Ko Aadhar Card Se Link Kaise Kare

Agar aapko nahi pata ki aapka aadhar card mobile number se link hai ya nahi to pahle aap humari Mobile Number Aadhar Card Se Link Hai Ya Nahi, Kaise Pata Kare post read kar iske bare me pata kar le. Agar aapka mobile number pahle se aadhar se link hai to aapko kuch bhi karne ki jarurat nahi or agar nahi hai to ye process follow kare.

Mobile Number Se Aadhar Card Ko Link Kaise Kare

6 February 2022 se pahle aapko apni sim ko aadhar card se link karna hoga warna aapki sim band ho jayegi. Is process se aap online aadhar card ko mobile number se link kar sakte hai.

Step 1:

Sabse pahle aap aadhar card ki official website UIDAI.GOV.IN par jaye or Verify Email/Mobile Number option choose kare.

  1. Verify Email/Mobile Number option par click kare.

Step 2:

Ab jo page khulega usme aapko aadhar card number, mobile number enter karne hai.

  1. Aadhar Number: Apna 12 digit ka aadhar number add kare.
  2. Mobile: Apna mobile number add kare.
  3. Security Code: Security code enter kare.
  4. Get One Time Password: Ab Get One Time Password OTP Button par click kare.

Step 3:

Ab aapke mobile number par ek OTP (One Time Password) aayega wo aapko yaha verify karna hai.

  1. OTP password enter kare.
  2. Verify OTP par click kare.

Congratulations! ab aapka mobile number aadhar card se link ho chuka hai. Agar aapke phone par OTP message nahi aaye to iska matlab aapka mobile number link nahi hua hai. Aese me aap niche btayi method follow kare.

Is tarah se aap aadhar card ko mobile number se connect kar sakte ho.


Note:- Agar is process se aap aadhar card ko mobile number se link nahi kar pate hai to aapko nimn tariko se aadhar cnumber ko mobile number se link karna hoga.

Aap apne nearest aadhar card enrollment center ja kar mobile number link karwaye.
Ya fir aap online aadhar card correction form download kare or apni details fill karke nearest aadhar card enrollment center ja kar submit kare.
Agar aapke paas-pas koi aadhar card enrollment center nahi hai to aap form bhar kar use is address par send kar sakte hai.

UIDAI post box no. 99 Banjara Hills, Hyderabad 500034 India

I hope aapko ye jankari pasand aayegi. Agar haa to ise social media par apne dosto ke sath share jarur kare.



Sunday, December 18, 2022

December 18, 2022

Personal Loan कैसे लें? पर्सनल लोन लेने का तरीका

Personal Loan कैसे लें? पर्सनल लोन लेने का तरीका

अपनी या अपनी फॅमिली की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन का विचार व्यक्ति के मन में आता है। पर्सनल लोन लेना लेना आज के समय में काफी बहुत आसान हो गया है, जिसका उपयोग आप अपनी इंस्टेंट फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे कि Personal Loan कैसे ले? पर्सनल लोन लेने का आसान तरीका इन हिंदी

पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि किसी अन्य लोन की तुलना में आपको कम से कम डॉक्यूमेंट और फॉर्मेलिटी की जरूरत होती है, जो आपके काम को आसान बनाता है।


Personal Loan कैसे लें? पर्सनल लोन लेने का तरीका

अगर आप पर्सनल लोन के लिए पूरी तरह से eligible है तो आपको बता दें कि यह लोन अप्रूवल होने के बाद जल्दी मिल जाता है। सारे डॉक्यूमेंट को समय पर जमा करते ही लगभग 1 सप्ताह के अंदर आपका पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।


आप किसी भी तरह से पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं। फिर चाहे आपके घर में शादी हो या आप किसी वैकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके अलावा आप अपने बच्चों के एजुकेशन के लिए भी पर्सनल लोन ले सकते हैं।

यहाँ आपको हम बताएंगे कि आखिर पर्सनल लोन क्या है और कितनी आसानी से पर्सनल लोन लिया जा सकता है और उसके लिए हमें किस दस्तावेजों की जरूरत होती है।

तो चलिए जानते है, पर्सनल लोन कैसे ले, पर्सनल लोन कैसे लेते है, personal loan kaise le in hindi, personal loan kaise milega, online personal loan kaise lete hai, sbi bank se personal loan kaise le?


पर्सनल लोन क्या है? (What is the Personal Loan in Hindi)

पर्सनल लोन उस लोन को कहते हैं जो बैंक आपको आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर को देख कर देता है। पर्सनल लोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके लिए आपको काफी कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है, जो कि साधारण माने जाते हैं।


पर्सनल लोन पर बैंक बाकी लोन के मुकाबले ब्याज ज्यादा लेती है। यानि कि किसी भी होम लोन, गोल्ड लोन तथा अन्य लोन के मुकाबले पर्सनल लोन का ब्याज दर अधिक होता है।


इसीलिए आपको सोच समझ कर ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए। लेकिन यह किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी जरूरतों को पूरा करने का सबसे अच्छा लोन माना जाता है।


अगर कोई व्यक्ति इस लोन के बनाये गए नियम के अंतर्गत आता है तो देश का का कोई भी नागरिक इस personal loan को प्राप्त कर सकता है।


पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

पर्सनल लोन आपको तभी मिलता है जब आपके पास उसके नियमों के अनुसार जरूरी कागजात होते हैं, personal लोन लेने के लिए आपके पास निम्न documents होने चाहिए।


बैंक द्वारा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

पासपोर्ट साइज फ़ोटो

लास्ट 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटेमेन्ट या सैलरी स्लिप

आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पहचान पत्र

निवास प्रमाण पत्र

साक्षी के हस्ताक्षर ओर एक ID प्रूफ

ऑनलाइन लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

एक सेल्फी फ़ोटो

आधार कार्ड (दोनो साइड का फोटो)

PAN Card

Bank Statement

इन documents के साथ आप गूगल प्ले स्टोर पर उपस्थित बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले सकते है।


Personal Loan कितना मिल सकता है?

किसी भी व्यक्ति को उसकी मासिक इनकम का 22 गुना तक पर्सनल लोन मिल सकता है। यह राशि अधिकतम है। किसी भी व्यक्ति को इससे अधिक लोन नहीं दिया जाता है।


उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 10,000 प्रति माह है तो उसे पर्सनल लोन के तौर पर 2,20,000 फाइनेंस बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा सकती है।


इस लोन को लेने में ज्यादा कोई झंझट भी नहीं है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इस पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको कोई भी वस्तु गिरवी भी नहीं रखनी पड़ती है और आप अपनी सुविधानुसार छोटी किस्तों में लोन चुका सकते हैं।


इस लोन की ईएमआई को आप अपने हिसाब से फिक्स करवा सकते हैं। आइये अब जानते है कि कैसे आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है  और इसके किसी इस प्रकार के लोन से क्या फायदे हैं।


पर्सनल लोन कैसे ले (How to apply for personal loan in Hindi)

पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। आप इसे घर बैठे ऑनलाइन या खुद बैंक जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ले सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से लोन प्रदान करने के लिए सबसे पहले बैंक आपका स्कोर चेक करती है।


उसके बाद जिस बैंक में आपका खाता हो आप वहीं से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको इसके लिए अपनी आईडी प्रूफ और पता की आवश्यकता होगी।


साथ ही इसमें आपको अपनी सैलरी स्लिप और अपने काम का विवरण भी अनिवार्य रूप से भरना होता है। इस आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप कुछ ही समय में आसानी से अपने बैंक से पर्सनल लोन लें सकते हैं।


वही ऑनलाइन घर बैठे भी आप लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। जिसमें आपका निजी, रोजगार और आर्थिक विवरण सभी तरह की जानकारियां देनी पड़ती है।


इसके बाद आप को जितनी राशि लोन के रूप में चाहिए वो चुननी होती है। आपके सभी आवश्यक दस्तावेजों के जमा करने के बाद आपको केवल 24 घंटे के अंदर ही अप्रूवल मिल जाएगा।


चलिए अब हम आपको ऑफलाइन लोन लेने और ऑनलाइन लोन लेने, दोनों के बारे में थोडा और एक्सप्लेन करके बता देते है। Offline and Online loan kaise le in Hindi?


ऑफलाइन पर्सनल लोन कैसे लें?

ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होता है। वहां बैंक आपको लोन देने के लिए पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करती है, फिर यह तय होता है कि आपको कितना लोन देना है या फिर देना है या नहीं।


आपको आवेदन के तौर पर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी, जिसमें आपको अपना नाम, पता और एक वैध मोबाइल नंबर समेत आर्थिक विवरण की पूरी जानकारी देनी होती है।


चलिए हम आपको थोडा step by step बता देते है,

सबसे पहले अपने बैंक के होम ब्रांच में जाये, जिसमे आपका बैंक एकाउंट हो।

उसके बाद ब्रांच में सलाहकार की सहायता से लोन के बारे में जानकारी ले।

उसके बाद पर्सनल लोन लेने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।

इस एप्लिकेशन फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी (नाम, पता) भरनी है।

साथ ही इस Application form के साथ अपने कुछ दस्तावेज़ भी जोड़ने है।

फिर आप सारे दस्तावेज़ के साथ आपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर सकते है।

आपके लोन एप्लीकेशन फॉर्म का लोन टीम द्वारा Review में किया जाता है।

अगर आपका लोन Approved हो जाता है तो आपको लोन दे दिया जाता है।

आपके लोन को approve होने में अधिकतम 10-15 दिन भी लग सकते है।

आपका लोन एप्रूव्ड होने पर आपकी लोन राशि आपके एकाउंट में डाल दी जाती है।

नोट:- Home branch की कोई आवश्यकता नही होती है। अगर आप कहि दूर रहते है। तो आप उसी बैंक की कोई दूसरी शाखा में भी जाकर लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।


ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें? (How to Apply Online for Personal Loan)

अब ऑनलाइन लोन लेना काफी आसान बन चुका है। बस आपको सभी तरह की जरूरी दस्तावेज (जैसे आपकी आईडी प्रूफ और आपकी सैलरी स्लिप) के साथ कुछ विवरण देने की आवश्यकता होती है।


अगर आपके पास पर्सनल लोन के लिए require documents है तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती है, आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है।


सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Loan App डाउनलोड करना होता है। जैसे कि KISSHT, Kreditzy, KISSAT इत्यादि।

अपने मोबाइल में APP डाऊनलोड करने के बाद उस लोन एप्लीकेशन को ओपन करें।

अब उसमे अपना एकाउंट बनाये, यानि उस ऐप में रेजिस्टर करे। रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर सत्यापन होता है।

इस एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड होने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

अप्लाई करने के लिए आपको "APPLY" का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।

जब आप अप्लाई पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है। उसमे आपको अपनी details भरनी है और साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करने होते है।

Loan application को अच्छे से fill करने के बाद आप एक बार फिर से सारी डिटेल चेक करे और सबमिट कर दें।

उसके बाद आपके रिक्वेस्ट का रिव्यु करके आपको अप्रूवल दिया जायेगा। अगले 24 घंटे के अंदर ही आपको इसका मैसेज मिल जायेगा।

ये था online personal loan kaise milega का समाधान। इस तरीके से आप बड़ी आसानी से घर बैठे, बिना बैंक ब्रांच जाये ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है।


पर्सनल लोन लेने के फायदे और नुकसान (Advantage and disadvantages of personal loan)

Personal loan लेने के कई फायदे है तो कुछ नुकसान भी है, जैसे की इसमें बाकि तरीके से लिए गए लोन से ज्यादा ब्याज (interest) लिया जाता है। लेकिन इसके नुकसान कम फायदे ज्यादा है। जो कि निम्न प्रकार है।


पर्सनल लोन लेना काफी रूप से आसान है, जिसके लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती है। वही पर्सनल लोन पर वसूला जाने वाला ब्याज काफी अधिक होता है।

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपनी कोई सामान गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। वही इनका प्रीपेमेंट काफी रूप से महंगा होता है।

आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन मिल सकता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह भी संभावना है कि आपका पर्सनल लोन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदन करने के कुछ ही दिनों में आपके बैंक में आपका पर्सनल लोन आ जाता है, तो वहीं प्रोसेसिंग फीस के रूप में 2 से 3 फ़ीसदी पर चार्ज लगता है। इसके साथ ही आपको मासिक तौर पर जीएसटी चुकाना पड़ता है।

पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपनी किसी भी तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। एक बार जब बैंक लोन दे देती है। इसके बाद वह इस बात की जांच नहीं करती है कि आप उस राशि का किस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं।

निष्कर्ष,

तो ये थी पर्सनल लोन कैसे ले, पर्सनल लोन कैसे लेते है, पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, बैंक से लोन कैसे ले की जानकारी। जिसमे हमने पर्सनल लोन क्या है, पर्सनल लोन कैसे ले, पर्सनल लोन लेने फायदे के बारे में जाना।


हमे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की कैसे केवल कुछ ही जरूरी दस्तावेजों की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

Tuesday, December 13, 2022

December 13, 2022

किस्तों (EMI) पर मोबाइल फ़ोन कैसे ले? पूरी जानकारी

किस्तों (EMI) पर मोबाइल फ़ोन कैसे ले? पूरी जानकारी


हम सभी चाहते हैं कि हमारे पास भी एक अच्छा मोबाइल हो। लेकिन कई बार अपने अहम ज़रूरतों को पूरा करते करते हम अपने शौक पूरे नहीं पाते हैं। हालांकि मोबाइल अब शौक से बढ़कर एक ज़रूरत बन चुका है। लेकिन कभी-कभी बजट के चलते एकसाथ पूरी पेमेंट करके मोबाइल खरीदना पॉसिबल नहीं हो पाता है। ऐसे में एक रास्ता बचता है वो है EMI से फोन खरीदना। जी हां ईएमआई के ज़रिए आप बहुत आसानी से फोन खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको EMI Se Phone Kaise Le? के बारे में विस्तार से बताएंगे।

किस्तों (EMI) पर मोबाइल फ़ोन कैसे ले? पूरी जानकारी


अब अगर आप सोच रहे हैं कि EMI से फोन कैसे लिया जाता है, क्या EMI के ज़रिए फोन लेना सुरक्षित है, इस तरीके से फोन लेने से कोई नुक्सान तो नहीं होगा। तो आप इन सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा।


EMI क्या है?

EMI का मतलब है Equated monthly installments यानि समेकित मासिक किस्त। ये एक निश्चित राशि होती है जो आप हर महीने एक तय तारीख पर pay करते हैं।


यानि आप कोई भी सामान जब EMI के ज़रिए लेंगे तो हर महीने पूरी रकम को थोड़ा-थोड़ा हिस्सा चुकता करते रहेंगे। एक तरीके से जैसे आप लोन लेते हैं फिर हर महीने बैंक या फाइनेन्शियल कंपनी को किस्त भरते हैं। इसे ही EMI कहा जाता है।


EMI से फोन कैसे लें? पूरी जानकारी हिंदी में

अब बात करते हैं कि EMI से फोन कैसे लें। ईएमआई के ज़रिए आप दो तरीके से फोन ले सकते हैं, ऑफलाइन या ऑनलाइन। ऑफलाइन तरीके से फोन लेने के लिए आपको किसी रिटेल शॉप पर जाना पड़ेगा और ऑनलाइन फोन लेने के लिए किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट को विजिट करना होगा।


अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो बिना किसी परेशानी के फोन खरीद सकते हैं। अगर क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी आप EMI से फोन ले पाएंगे। लेकिन पहले हम क्रेडिट कार्ड के साथ आपको EMI से फोन लेने के बारे में बताएंगे।


EMI से ऑफलाइन फोन कैसे लें?

हालांकि आजकल हर कोई ऑनलाइन माध्यम से फोन खरीदता है लेकिन आप अगर ऑफलाइन फोन लेना चाहते हैं तो आपको बस अपने शहर की किसी लोकल शॉप पर जाना होगा।


मोबाइल शॉप पर जाने के बाद अपने लिए एक बेहतरीन फोन सिलेक्ट करें और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें। अगर किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर कोई स्पेशल स्कीम है तो आपको रिटेलर खुद बता देगा।


आप चाहें तो फोन की टोटल अमाउंट की डाउन पेमेंट करके भी ईएमआई से फोन ले सकते हैं या फिर बिना कोई डाउन पेमेंट किए पूरी रकम पर भी emi से खरीद सकते हैं।


आपको 3, 6, 9, 12 महीने के प्लान के मुताबिक emi का भुगतान करना होगा। चलिए अब जानते हैं कि बिना क्रेडिट कार्ड के ऑफलाइन माध्यम से फोन कैसे लेते हैं?


बिना क्रेडिट कार्ड के ईएमआई से फोन कैसे लें?

अब मान लीजिए आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और आप एक साथ फोन की पूरी रकम नहीं भर सकते हैं तो फोन कैसे लें। इसके लिए भी आपको दुकान पर जाना होगा। बस अपने साथ ये कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं। जैसे,


ये documents रखें साथ।


पासपोर्ट फोटो

बैंक पास बुक

पहचान पत्र

आधार कार्ड

बस इन Document को लेकर अपने आस-पास की किसी शॉप पर चले जाइये। दरअसल, आजकल हर फाइनेंस कंपनी अपने एजेंट को ऐसे शॉप्स से कनेक्ट करके रखती है। आपको बस दुकानदार को अपने डॉक्यूमेंट्स देने हैं।


उसके बाद फाइनेंस कंपनी के ज़रिए आपको emi से फोन मिल जाएगा। आप Bajaj Finance, Home Credit, HDFC Bank आदि के ज़रिए फोन खरीद पाएंगे। फिर आपको हर महीने कंपनी को किस्त भरनी होगी।


EMI से ऑनलाइन फोन कैसे लें?

Credit card/debit card के ज़रिए EMI से फोन लेने का ये सबसे पॉपुलर तरीका होता है। आजकल हर कोई ऑनलाइन माध्यम से ही शॉपिंग करता है। कई ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं जो आपको आसान तरीके से EMI से फोन खरीदने का मौका देता है।


आप नो-कॉस्ट पर भी EMI से फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन कंपनियां बैंक और ई-कॉमर्स वेबसाइट से पार्टनरशिप कर लेती है। जिनसे कारण यूज़र्स को स्मार्टफोन खरीदने पर काफी बेनिफिट भी मिल जाता है।


आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी पॉपुलर वेबसाइट से EMI के ज़रिए फोन ले सकते हैं। नीचे हमने कुछ स्टेप्स दिए हैं जिनको फॉलो करके आप स्मार्टफोन ले पाएंगे।


सबसे पहले आपको अपने System में ई-कॉमर्स की Site को Open करना है।

अब आपके सामने वेबसाइट का Home Page Open होगा। अगर आपको पहले से साइट पर अकाउंट है तो लॉग-इन करें, अगर नहीं तो अकाउंट क्रिएट करें।

आपको जो भी फोन खरीदना है उसे सर्च करें।

अब आपको फोन पर एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको ईएमआई के प्लान्स के बारे में बताया जाएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें और प्लान्स जानें।

आपको जो प्लान सबसे सही लगे, उसे चुनें और BUY NOW पर क्लिक करें।

अब आपको इसे EMI पर ख़रीदने के लिए Buy Now पर Click करना होगा।

पेमेंट ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरें और अपना Order place करें।

इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड के ज़रिए फोन खरीद पाएंगे। अब हर महीने प्लान के मुताबिक EMI भरें।


Credit card के बिना ऑनलाइन से कैसे मिलेगा EMI पर smartphone?

अब बात आती है कि क्या क्रेडिट कार्ड के बिना भी ऑनलाइन माध्यम से EMI पर फोन लिया जा सकता है। तो बता दें कि जी हां, बिल्कुल लिया जा सकता है।


कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो आपको मदद कर सकती है। आपको घर बैठे-बैठे ये कंपनियां EMI पर आपको आपका पसंदीदा फोन दिला सकती है।


ZestMoney


ZestMoney आपको बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर शॉपिंग करने की सुविधा देता है। इस कंपनी ने हाल ही में शाओमी और कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के साथ पार्टनरशिप भी की है।


आपको ZestMoney के ज़रिए शॉपिंग करने के लिए इस पर अपना अकाउंट बनाकर लोन अप्रूव कराना होता है। जिसके लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होते हैं। पैन कार्ड की डिटेल भरनी होती है।


इसके बाद जब आपका loan approve हो जाएगा तो आप easily ऑनलाइन माध्यम से emi पर फोन खरीद सकेंगे। इसमें लोन अप्रूव होने के बाद आपको एक वाउचर भी मिलता है जिसकी मदद से आपकी पेमेंट वाउचर के ज़रिए ही हो जाती है।


Slicepay


ये एक ऐसी वेबसाइट है जहां zestmoney की तरह की आप बिना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए आसानी से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। आपको साइट पर विजिट करना होगा और अपने क्रेडिट लिमिट सेट करनी होगी।


आप 4 हज़ार से लेकर 60 हजार तक की लिमिट सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे। आप इसके ज़रिए EMI से भी फोन ले सकते हैं और साथ में एक महीने सामान लेकर अगले महीने पूरी पेमेंट भी कर सकते हैं।


Quicklo Quicklo


यह साइट भी बाकी फिनटेक कंपनियों की तरह आपको बिना किसी टेंशन के EMI पर शॉपिंग करने की सुविधा देती है। यहां भी आपको अप्रूवल लेना होता है। फिर अपना पसंदीदा फोन सिलेक्ट करें और लोन टेन्योर सिलेक्ट करते फोन ऑर्डर कर दें।


इस ऐप की खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं। इस पर काफी सारे कॉलेज रजिस्टर हैं। अगर आपका कॉलेज लिस्ट में है तो आप प्रोडक्ट खरीदने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।


Krazybee Slicepay


Krazybee से भी ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदना बेहद आसान है। सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि आप और भी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। आप जिस वेबसाइट से जो प्रोडक्ट लेना चाहते हैं उसके URL कॉपी करें और Krazybee साइट पर जाकर पेस्ट करें।


जैसे ही आप URL पेस्ट करेंगे आपको EMI की पूरी केलकुलेशन मिल जाएगी। आपको पता चल जाएगा कि आपको कितने महीनों तक कितनी EMI भरनी है।


EMI से फोन लेते समय इन बातों का ख्याल रखें

अंत में मैं आपको कुछ टिप्स देना चाहूंगी जो आपको EMI के ज़रिए फोन लेने पर ज़रूर फॉलो करनी चाहिए। ध्यान रखें कि कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले सारे नियमें और शर्ते ज़रूर पढ़ें। उसके बाद ही आगे Proceed करें।


जो फिनटेक कंपनियां हमने आपको ऊपर बताई है इनका बेनिफिट लेने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर करें। जो डॉक्यूमेंट्स आपसे मांगे जाएंगे, उन्हें सब्मिट करें।


समय से EMI का भुगतान करें नहीं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज भी भरना पड़ सकता है। साथ ही स्मार्टफोन कंपनियां ऑफर पेश करती रहती हैं या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल का भी आयोजन होता रहता है। इसीलिए सही समय का चुनाव करके ही अपना स्मार्टफोन खरीदें।


क्या EMI से फोन लेना सुरक्षित है?

काफी लोगों के मन में ये सवाल ज़रूर आता है कि क्या EMI से फोन लेना सुरक्षित है? आपको बता दें कि अगर आप अच्छे से रिसर्च करके, सारी नियमों और शर्तों को पढ़कर EMI से फोन लेते हैं तो ये बिल्कुल सुरक्षित है।


Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने सीखा कि EMI क्या है और EMI के ज़रिए फोन कैसे लिया जाता है। हमने आपको क्रेडिट और बिना क्रेडिट कार्ड, दोनों ही तरीकों से फोन लेने के तरीके बताएं।


आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से कैसे फोन ले सकते हैं, ये भी आर्टिकल पढ़कर समझ गए होंगे। उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके बेहद काम आएगा।

close