HINDI BLOG KNOWLEDGE

www.hindiblogknowledge.com Hindi blog knowledge, Technology, Tech, Whatsapp, Internet, and all information

Breaking

Showing posts with label 2023. Show all posts
Showing posts with label 2023. Show all posts

Sunday, February 26, 2023

February 26, 2023

Google Ad Manager क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?

Google Ad Manager क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें?


Google AdSense के बारे में तो आपको पता ही होगा और आप इसका इस्तेमाल भी कर रहे होंगे। लेकिन क्या आपको पता है कि google ad manager kya hai और क्या आपने इसका उपयोग किया है? आज नहीं तो चिंता मत करो, आज के इस आर्टिकल में गूगल ऐड मैनेजर के बारे में विस्तार से बताऊँगा। ये आर्टिकल सबके लिए useful होगा। भले ही आप अभी ad manager use कर रहे है या पहली बार करने वाले है। तो चलिए जानते है, What is Google Ad Manager and How to Use It in Hindi?

अगर आप google adsense publisher है और सोच रहे है कि मैं google ad manager का इस्तेमाल क्यूँ करू? तो मैं आपको बता दु के आप google ad manager के द्वारा google adsense से कहीं ज्यादा earning कर सकते हो।

Google ad manager PPC network के लिए बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है, मगर इसका सही से इस्तेमाल करना आपको आना चाहिए। इसे समझने के लिए आपको step by step इसके बारें मे जानना होगा।

इंटरनेट पर बहुत ही कम जानकारी इसके बारें मे उपलब्ध है और है भी तो जटिल है। इसीलिए आज मैं आपको सरल भाषा मे इसके बारें मे बताऊँगा, ताकि आप सबको आसानी से सबकुछ समझ आ सकें।

तो बिना देरी के सीधा बात करते है google ad manager के बारे में। सबसे पहले हम जानेंगे कि google ad maanger kya hai, what is google ad manager in hindi?

Google ad manager एक ad exchange platform है जिसे 27 june, 2018 में google ने introduce किया था। यह Google की DoubleClick for Publishers (DFP) और Ad Exchange (AdX) की दो पूर्व सेवाओं की सुविधाओं को जोड़ता है।

Google Ad Manager के माध्यम से आप Google Adsense, Ad Exchange, AdMob इत्यादि का इस्तेमाल एक साथ एक प्लेटफॉर्म से कर सकते हो। यानि कि आप अपनी website, mobile application के ads को single platform से manage कर सकते हों।

इसके दो (free and paid) version है जो कि निम्न है।

  • Google Ad Manager (Free)
  • Google Ad Manager 360 (Paid)

Google Ad Manager इस ऑनलाइन विज्ञापन प्रबंधन सॉफ़्टवेयर (online ad management software) का निःशुल्क संस्करण (free vserion) है और small businesses के लिए recommend किया जाता है। वहीं, google ad manager 360 इसका paid version है जो कि big size business के लिए हैं।

सरल भाषा में बोले तो अगर आप blogger है और आप google adsense publisher है तो आप google ad manager इस्तेमाल कर सकते हैं।

Google Ad Manager विज्ञापनदाताओं (advertisers), प्रकाशकों (publishers) और विज्ञापन सर्वरों (ad servers) के लिए इन्वेंट्री (inventory) का प्रबंधन करता है। Advertiser अपनी ad creative की inventory को manager करने में सक्षम होते हैं।

वहीं, publisher अपनी ad space inventory को प्रबंधित करने में सक्षम होते हैं, और विज्ञापन सर्वर प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग यह निर्धारित करने के लिए कर सकते हैं कि कौन सा विज्ञापन प्रस्तुत करना है और इसे कहाँ प्रस्तुत करना है।


आपको ये भी पता होना चाहिए कि ये google ad manager कैसे work करता है। तो यहाँ पर मैं आपको बहुत ही simple words में समझने की कोशिश करूंगा।

चलिए अब इसे सरल भाषा में समझते है,

Google ad manager ad exchange यानि कि ads का आदान-प्रदान करने का कार्य करता हैं। जिसमें आप mostly 2 type के ad चला सकते हो।

  • Google AdSense
  • Thirdy Party Networ Ads (means House Ads)

आप अपने google adsense account को google ad manager से connect करके adsense ads run कर सकते हो। साथ ही आप अपने खुद के ads भी run कर सकते हो।

इसके लिए आप google ad manager में orders and line items का option मिलता हैं। जिसकी मदद से आप अपने YouTube channel, अन्य website या फिर किसी भी third party (जो google ad policy follow करती हो) के ads run कर सकते हो।

अब इसका सबसे अच्छा benefit ये है कि आप adsense और third party ads को एक साथ run कर सकते हो और ये तय कर सकते हो कि कब, कहा और कैसे कौनसा ad दिखना चाहिए।

Google adsense unfilled impression का ये best solution है, जिसमे कि जब आपकी साइट पर adsense ads show न हो तो स्वत: ही thirdy party यानि आपके अन्य ad run होंगे।

आपने बहुत बार देखा होगा कि कई बार आपकी साइट के pages पर adsense ad show नहीं होते है सिर्फ blank space show होता है। ये तब होता है जब आपकी साइट के उस page के content के लिए कोई ad available न हो। इसकी जगह पर आप खुद के ad show कर सकते है।

For example, आप amazon ads, ad exchange ads, house ads या अन्य किसी third party का ad run कर सकते हो जो सिर्फ adsense ads उपलब्ध न होने पर ही show होंगे।


Google adsense और google ad manager में क्या difference है, ये जानने के लिए आपको ये पता होना जरूरी है कि ये दोनों क्या है, अगर आप इन दोनों के बारे में जानते है तो चलिए मैं आपको बताता हु कि इन दोनों में कुआ फ़र्क है?

  • Google ad manager ad platform है जबकि google adsense ad network हैं।
  • Google adsense में केवल ad unit create कर सकते है जबकि ad manager में own ads, third party ads भी create कर सकते हैं।
  • Google adsense केवल google ads survery करता है जबकि ad manager मैं आप किसी अन्य ad network के ad भी provide करा सकते हैं।
  • Google adsense से केवल आप website पर ad run कर सकते है जबकि ad manager से आप website + application पर ad show करा सकते हों।
  • Google ad manager में आप third party ads की मदद से earning maximize कर सकते हो जबकि adsense में एस नहीं कर सकते।
  • Google ad manager में आप direct advertiser से payment के सकते हो, जिससे कि आपको google को 32% revenue नहीं देना पड़ता हैं।

अब आपको google ad manager क्या है और ये कैसे काम करता है? google ad manager and google adsense में क्या अंतर है? ये सब समझ या गया होगा। अगर नहीं तो आप नीचे कमेन्ट करके अपना सवाल पुछ सकते हो।

तो चलिए अब जानते है कि google ad manager ka istemal kaise kare, google ad manager use kaise kare, how to use google ad manager in hindi?

Google ad manager का इस्तेमाल करने से पहले आपको इसके dashboard के structure यानि इसके features के बारे में जानना होगा।

इसमें कई सारे features मिलते है लेकिन आपको main 2 features की जानकारी होना जरूरी हैं।

  • Delivery
  • Inventory

तो चलिए अब मैं आपको विस्तार से step-by-step इनके बारें में समझाता हु। सबसे पहले हम inventory के बारे में जानेंगे।

1. Inventory

Google ad manager का inventory section बिल्कुल adsense के ad unit section की तरह है, जिसमे आपको निम्न options मिलते हैं।

  • Ad units: यहाँ पर आप ad unit create कर सकते हो।
  • Apps: यहाँ पर आप अपने apps को add कर सकते हो।
  • Sites: यहाँ पर आप अपनी sites को add कर सकते हो।
  • Key-values: यहाँ targeting key value add कर सकते हो।
  • Targeting-presents: यहाँ targeting presents set कर सकते हो।
  • Traffic explorer: यहाँ traffic data explore कर सकते हो।
  • Traffic forecast: यहाँ historical traffic data देख सकते हो।
  • Network settings: यहाँ सभी inventory के लिए settings manage कर सकते हो।
  • Protections: इसमे आपको ad content, competition, inventory exclusion के options मिलते हैं।
ससबसे पहले हम ad manager के inventry>> ad units section के बारे में बात करेंगे, तो यहाँ पर आप ad unit create कर सकते हो। ad unit create करते टाइम निम्न step follow करने होते है।

Inventory>> ad units required fields:

Settings: इसमे आपको ad unit name typle करना हैं।
Sizes: इसमें आपको ad size like 300x250, 336x280 set करना है।
Targeting Window: इसमें _blank सेट करना है ताकि ad click new window में open हो।
AdSense: Maximize revenue वाला ऑप्शन enable करना है ताकि adsense ads show हो।
2. Delivery
Google ad manager के delivery section में आपको own ads, third party ads create करने का option मिलता है। जिसमें निम्न sections है।

Orders: इसमे आपको ad network और उनकी details enter करनी होती है। ये third party order के हिसाब से होता है। अगर आपको अपने खुद के ad run करने है तो आप house ad select कर सकते है।
Line Items: Orders के अंदर आपको line item create करना होता है। जिसमे आपको ad size, ad time और ad targeting set करनी होती है, मतलब कि आपको किस ad unit पर ये ad run करना है वो select करना होता है।
Creative: ये third party ad unit create करने का section हैं, जिसमे आप script, html, image के द्वारा ad create कर सकते है, ये line item के अंदर add करना होता है।
Native: यहाँ पर आप native ad create कर सकते हैं।
Delivery Tools: इसमे आपकी कुछ tools मिलते है, जिनसे विज्ञापन का निरक्षण कर सकते है।

यहाँ पर 3 options orders, line items, creative important है जो कि एक दूसरे के साथ combine हो कर काम करते है। जो कि हम ऊपर बता चुके हैं।

सिम्पल भाषा में बोले तो orders का उपयोग advetiser select करने और line item का उपयोग ad size, ad time और ad targeting के लिए होता है, creative option ad unit create करने के लिए हैं।

यानि कि ये निम्न तरीके से काम करते है orders>> line items>> creatives मगर आप चाहे तो create पहले create करके उन्हे line items में शामिल कर सकते हो।

creative ads तभी show होंगे जब adsense ads available न तो। आप चाहे तो creative setting में ये change कर सकते है।

Google AdSense को Google Ad Manager से Connect कैसे करे?

Google adsense account को ad manager से connect करने के लिए आपको एक step follow करने की जरूरत हैं। जब भी आप ad unit create करे तो उसमें एक ऑप्शन होता है AdSense का जिसके सामने "Maximise revenue of unsold inventory with AdSense" लिखा होता है। इस ऑप्शन को enable रखना है।

आप चाहे तो Inventory>> network settings में जा कर इस option को enable कर सकते है ताकि हर बार ad unit create करते टाइम इसे tick न करना पड़ें।

Google ad manager से payment कैसे मिलेगा? ये एक महत्वपूर्ण सवाल है जो मुझसे कई bloggers पुछ चुके है, तो चलिए मैं आपको इसका सरल जवाब दे देता हूँ।

दरअसल google ad manager में billing का option न मिलने पर publisher को ये confusing होती है, और जब वो google में इसके बारें में search करता है तो उसे "Ad Manager billing setup" की जानकारी google support page यानि official page पर मिल जाती हैं, जो कि निम्न प्रकार है।


आपको बता दु कि google ad manager में ये billing details add करने कि जो settings है ये केवल google ad manager 360 यानि paid version में available होती है।

Google ad manager के free version में billing section नहीं होता है। google ad manager की payment आपको adsense वाले payment address पर ही मिलेगी। यानि आपको अलग से कुछ भी करने की जरूरत नहीं हैं।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में मैंने आपको google ad manager kya hai, google ad manager work kaise karta hai, google ad manager use kaise kare, google ad manager and adsense mein kya differnece hai, google ad manager payment kaise milti hai? इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया है।

अगर अभी भी आपको कुछ समझ नहीं आया हो तो आप नीचे comment करके अपना सवाल पुछ सकते हो।






Saturday, February 25, 2023

February 25, 2023

Chingari App क्या है और इसे पैसे कैसे कमाए?

Chingari App क्या है और इसे पैसे कैसे कमाए?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार आर्टिकल में। अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तथा उन तरीकों की तलाश कर रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें।आज के शानदार आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जिस एप्लीकेशन पर आप वीडियो बनाकर यहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

क्योंकि भारत में इस समय Short वीडियो बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रही है। अगर आप भी एप्लीकेशन पर शॉर्ट वीडियो बनाते हैं तो आप यहां पर बहुत जल्दी फेमस हो जाएंगे और साथ ही साथ यहां से पैसा भी कमाएंगे। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चिंगारी एप्लीकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे। चिंगारी एप्लीकेशन पर आप शॉर्ट वीडियो बनाकर यहां से पैसा कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है चिंगारी एप्लीकेशन क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं, इसे कैसे डाउनलोड करते हैं तथा इसकी सहायता से कैसे पैसे कमाए जा सकते हैं। इसके अलावा इस आर्टिकल में आप चिंगारी एप्लीकेशन संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके जवानों के बारे में भी जानकारी हासिल करेंगे।

Chingari App क्या है?

अगर आप चिंगारी एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि चिंगारी एप्लीकेशन क्या है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चिंगारी एप्लीकेशन, एक Short वीडियो एप्लीकेशन है जहां पर आप छोटी-छोटी वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।

इस एप्लीकेशन पर आप छोटी-छोटी वीडियो अपलोड करके बहुत जल्दी फेमस हो सकते हैं तथा यहां से मोटा पैसा कमा सकते हैं। चिंगारी एप्लीकेशन पर आप सभी प्रकार की वीडियो जैसे इमोशनल, कॉमेडी, एटीट्यूट, रोमांटिक, मोटिवेशनल आदि बना सकते हैं।

चिंगारी एप्लीकेशन पूरी तरीके से स्वदेशी एप्लीकेशन है तथा इसे वर्ष 2018 में लांच किया था। चिंगारी एप्लीकेशन को सुमित घोष और विश्वात्मा नायक के द्वारा विकसित किया गया है। क्योंकि जब चिंगारी को लांच किया गया था तब भारत में टिक टॉक बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा था इसलिए उस समय पर चिंगारी एप्लीकेशन को ज्यादा लोकप्रियता नहीं मिली थी। लेकिन वर्तमान समय में यह बहुत पॉपुलर एप्लीकेशन है।

चिंगारी एप्लीकेशन इंटरफेस बिल्कुल इंस्टाग्राम रील्स  तथा एम एक्स टकाटक की तरह है। आप इस एप्लीकेशन पर वीडियो बनाकर फेमस हो सकते हैं तथा यहां से बढ़िया कमाई कर सकते हैं। चिंगारी एप्लीकेशन के ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान है।


Chingari App को डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप चाहते हैं कि आप चिंगारी एप्लीकेशन पर वीडियो बनाकर फेमस हो जाए तथा जल्दी से जल्दी यहां से पैसा कमा पाएं तो इसके लिए आपको चिंगारी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना होगा। चिंगारी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के तरीके हमें नीचे बताए हैं।

1. Google Playstore से

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में उपस्थित गूगल प्ले स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करें।
  2. एप्लीकेशन को ओपन करने के पश्चात अब आप गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में Chingari लिखकर सर्च करें।
  3. जैसे ही आप यहां पर चिंगारी लिखकर सर्च करेंगे अगले इंटरफ़ेस में आपको चिंगारी एप्लीकेशन का Logo तथा उससे संबंधित कुछ जानकारियां दिखाई देंगी। कुछ इस तरह
  • अब आपको चिंगारी एप्लीकेशन  की जानकारियों के नीचे इंस्टॉल वाला बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करें। जैसे ही आप  इस बटन पर क्लिक करेंगे चिंगारी एप्लीकेशन आपके मोबाइल फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

2. Official Website से

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में उपस्थित गूगल क्रोम ब्राउजर में जाएं। और वहां पर गूगल क्रोम ब्राउजर के सर्च बारे में Chingari लिखकर सर्च करें।
  2. जैसी आप यहां पर चिंगारी लिखकर सर्च करेंगे गूगल आपको चिंगारी एप्लीकेशन से संबंधित टॉप टेन रिजल्ट दिखाएगा।
  3. इन टॉप टेन रिजल्ट में सबसे ऊपर आपको चिंगारी एप्लीकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट दिखाई देगी। कुछ इस तरह
  • अब आप इस वेबसाइट को ओपन करके अगले इंटरफेस में जाएं।
  • जैसे आप अगले इंटरफेस में पहुंचेंगे वहां पर आपको डाउनलोड का बटन दिखाई देगा।
  • इस डाउनलोड वाले बटन पर क्लिक करके आप चिंगारी एप्लीकेशन को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

नीचे हमने चिंगारी एप्लीकेशन का डाउनलोड लिंक दिया है। आप अगर चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी चिंगारी एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।


Chingari App पर अकाउंट कैसे बनाएं?

उम्मीद करता हूं कि यहां तक आप चिंगारी एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करते हैं के बारे में सीख गए होंगे। अब हम आपको बताते हैं कि आप चिंगारी एप्लीकेशन पर किस तरह से अपना अकाउंट सेट अप कर सकते हैं।

  • जब आपके स्मार्टफोन में चिंगारी एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाए तब इसे ओपन करें।
  • जैसे ही आप इसे ओपन करेंगे तो यह एप्लीकेशन आपसे लैंग्वेज सेलेक्ट करने के बारे में पूछेगा। यह एप्लीकेशन कई लैंग्वेज में उपलब्ध है। आप यहां पर अपने अनुसार कोई भी लैंग्वेज चुन सकते हैं।
  • उसके बाद आप चिंगारी एप्लीकेशन के होम पेज पर पहुंचेंगे। यहां पर आप प्रोफाइल का विकल्प देखेंगे। आप यहां पर प्रोफाइल बनाने के लिए ईमेल ऐड्रेस, गूगल अकाउंट या फोन नंबर किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अगर आप मोबाइल नंबर से चिंगारी एप्लीकेशन का अकाउंट बनाना चाहते हैं तो अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर यहां पर दर्ज करें।
  • मोबाइल नंबर ऐड करने के पश्चात आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक ओटीपी आएगी। ओटीपी को वेरीफाई करें।
  • इसके बाद यहां पर आप अपना जेंडर दर्ज करें और फिर नाम दर्ज करने के पश्चात सेव एंड प्रोसीड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप चिंगारी एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट सेट अप कर सकते हैं।

Chingari App को यूज कैसे करें?

अगर आप चिंगारी एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं आपको एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना आना जरूरी है। चिंगारी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत आसान है। इसके बारे में हमने नीचे बताया है-

चिंगारी एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको दाएं तरफ और बाएं तरफ दो विकल्प दिखाई देंगे। एक विकल्प रुपए का सिंबल होता है तथा दूसरा विकल्प मैसेज का। सबसे नीचे आपको होम, मैसेज, अपलोड, प्रोफाइल से संबंधित विकल्प दिखाई देंगे।

1. Rupee Symbol

यह ऑप्शन आपको चिंगारी एप्लीकेशन के होम पेज के टॉप बार में बाएं तरफ दिखाई देता है। यह मुख्य रूप से चिंगारी एप्लीकेशन का वॉलेट होता है। रूपी सिंबल पर क्लिक करके आप चेक कर सकते हैं कि आपने यहां पर कितने रुपए कमाए हैं.

2. Message Icon

मैसेज आइकन आपको चिंगारी एप्लीकेशन के होम पेज के टॉप बार में दाएं तरफ दिखाई देता है। इस आइकन पर क्लिक करके आप अपने यार दोस्तों से चैट कर सकते हैं तथा उन्हें मैसेज वगैरा कर सकते हैं। 

3. Home 

Chingari Application के होम पेज पर आपको बहुत सारी शॉर्ट वीडियो दिखाई देंगे। यहां पर आप उन लोगों की वीडियो भी देख पाएंगे जिन्हें आप चिंगारी एप्लीकेशन पर फॉलो करते हैं। 

अगर आपको यहां पर कोई वीडियो पसंद आती है तो आप उसे लाइक कर सकते हैं, कमेंट कर सकते हैं तथा शेयर भी कर सकते हैं।संबंधित वीडियो को आप अपने मोबाइल फोन में सेव भी कर सकते हैं।

4. Search Box

चिंगारी एप्लीकेशन के सर्च बॉक्स में आप किसी भी वीडियो को सर्च कर सकते हैं। उसके लिए आपको Search बॉक्स में कोई Keyword टाइप करना है फिर चिंगारी एप्लीकेशन का एल्गोरिदम आपको उसी के अनुसार रिजल्ट दिखाएगा।


5. Upload

अगर आप चिंगारी एप्लीकेशन में कोई वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको अपलोड वाले बटन पर क्लिक करना होगा। अपलोड बटन पर क्लिक करके आप चिंगारी एप्लीकेशन के कैमरे से बनी हुई वीडियो अपलोड कर सकते हैं तथा अपने मोबाइल फोन में पहले से मौजूद किसी वीडियो को भी अपलोड कर सकते हैं।

6. Profile

चिंगारी एप्लीकेशन पर अगर आप अपनी प्रोफाइल के बारे में जानकारी चाहते हैं या फिर अपनी प्रोफाइल में कुछ चेंज करना चाहते हैं तो आपको प्रोफाइल वाले  आईकन पर क्लिक करना होगा।

जैसी आप प्रोफाइल वाले आइकन पर क्लिक करते हैं आपके सामने आपकी प्रोफाइल की सभी जानकारियां आ जाएंगे। अब आप यहां से पता कर सकते हैं कि यहां पर आपके कितने फॉलोअर्स हैं तथा आप कितने लोगों को फॉलो कर रहे हैं।

इसके साथ-साथ आप यहां पर अपलोड की गई वीडियो के स्टैटिक को चेक कर सकते हैं। प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके आप अपनी प्रोफाइल को एडिट भी कर सकते हैं।

7. More

यहां पर आपको कई सारे अन्य विकल्प मिलते हैं जिन्हें आप Access कर सकते हैं। More वाले विकल्प पर आपको चिंगारी मल्टीप्लेक्स, चिंगारी टीवी, लैंग्वेज, रेफर एंड अर्न, सेटिंग तथा नोटिफिकेशन जैसे विकल्प दिखाई देते हैं।

उम्मीद करता हूं कि यहां तक आप चिंगारी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना सीख गए होंगे।


उम्मीद करता हूं कि यहां तक आप चिंगारी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना सीख गए होंगे।

Chingari App से पैसे कैसे कमाए?

चिंगारी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने के बाद  हम हम आपको चिंगारी एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में जानकारी देंगे। वैसे तो चिंगारी एप से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन यहां पर हमने केवल उन्हीं तरीकों को शामिल किया है जहां से आप वास्तव में पैसा कमा सकते हैं।

Chingari App से पैसे कमाने के तरीके?

चिंगारी एप्लीकेशन से पैसे कमाने के मुख्य तरीके नीचे बताए गए हैं।

1. साइन इन कर के पैसे कमाए

चिंगारी एप्लीकेशन पर जब पहली बार आप अकाउंट बनाते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं। चिंगारी एप्लीकेशन पर पहले वाला साइन इन करने पर आपको 100 Coin मिलते हैं। यहां पर साइन इन करते हैं आप पैसा कमाना शुरू कर देते हैं। चिंगारी एप्लीकेशन पर आपको 1000 Coin का ₹1 मिलता है।

2. वीडियो देखकर पैसे कमाए

चिंगारी एप्लीकेशन पर वीडियो देख कर भी पैसे कमाए जाते हैं। चिंगारी एप्लीकेशन जब आप किसी वीडियो को देखते हैं तथा उस वीडियो को लाइक, कमेंट, शेयर करते हैं तो आपको कुछ Coin मिलते हैं।

चिंगारी एप्लीकेशन वीडियो देखकर ज्यादा पैसे नहीं कमाए जा सकते। लेकिन यह मनोरंजन के साथ पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है।

3. रेफर एंड अर्न कर के पैसा कमाए

अगर आप बहुत ही कम मेहनत और बहुत ही कम समय में चिंगारी एप्लीकेशन से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप चिंगारी एप्लीकेशन को रेफर करके पैसा कमा सकते हैं।

इस प्रक्रिया में आपको अपने यार दोस्तों या मिलने जुलने वालों को अपनी रेफरल लिंक के माध्यम से चिंगारी एप्लीकेशन को शेयर करना है। 

जब आपके यार दोस्त आपकी रेफरल लिंक के माध्यम से चिंगारी एप्लीकेशन को डाउनलोड करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं।

चिंगारी एप्लीकेशन पर रेफर एंड अर्न कर के पैसे कमाने का तरीका इतना शानदार है कि आप यहां से प्रतिदिन ₹2500 तक आसानी से कमा सकते हैं।


4. फॉलो करके पैसा कमाए

चिंगारी एप्लीकेशन पर आप अन्य यूजर्स को फॉलो करके भी पैसा कमा सकते हैं। चिंगारी एप्लीकेशन पर आप अगर किसी अन्य Users को फॉलो करते हैं तो  इससे आपको पांच कॉइन प्राप्त होते हैं। आप यहां पर ज्यादा लोगों को फॉलो करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

5. वीडियो बनाकर पैसे कमाए

अगर आप चिंगारी एप्लीकेशन की सहायता से महीने के लाखों रुपए कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आप क्रिएटर बन कर चिंगारी एप्लीकेशन पर वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

यहां पर क्रिएटर बनकर आप शॉर्ट वीडियो डालना शुरू करें। धीरे धीरे चिंगारी एप्लीकेशन को आपकी वीडियो पर व्यूज आने लगेंगे और इससे आपके फॉलोअर्स भी  बढ़ने लगेंगे।

जब आप चिंगारी एप्लीकेशन पर फेमस हो जाएंगे तब आप यहां पर महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

6. आवाज रिकॉर्ड करके पैसे कमाए

अगर आप सिंगिंग करने के शौकीन हैं और आपकी आवाज बहुत अच्छी है तो आप चिंगारी एप्लीकेशन पर अपनी आवाज रिकॉर्ड करके यहां से पैसे कमा सकते हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी खुद की आवाज में 60 सेकंड की एक ऑडियो रिकॉर्ड करनी होगी। इसके बाद आपको अपनी उस ऑडियो को चिंगारी लाइब्रेरी में अपलोड करना होगा।

जैसे ही आप अपने रिकॉर्डेड आवाज को चिंगारी लाइब्रेरी में अपलोड करते हैं आपको 100 कॉइन मिल जाता है।

7. ट्रेंडिंग हैशटैग पर वीडियो बनाकर पैसे कमाए

अगर आप अपनी वीडियो में ट्रेंडिंग हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं तो आपकी वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो जाती है। लेकिन चिंगारी एप्लीकेशन पर आप ट्रेंडिंग हैशटैग के साथ वीडियो बनाने पर पैसे कमाते हैं। 

अगर आप चिंगारी एप्लीकेशन पर ट्रेंडिंग हैशटैग के साथ वीडियो बनाते हैं तो आपको 3000 Coin प्राप्त होते हैं।

ट्रेंडिंग हैशटैग पर वीडियो बनाने पर पहले आपकी वीडियो को चिंगारी एप्लीकेशन के द्वारा चेक किया जाता है। जब आप की वीडियो यहां पर अप्रूव हो जाती है तब आपके वॉलेट में 3000 पॉइंट दे दिए जाते हैं।


8. क्रिप्टो करेंसी करके पैसा कमाए

आप चिंगारी एप्लीकेशन से क्रिप्टो करेंसी के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। हाल ही में चिंगारी एप्लीकेशन के द्वारा खुद की क्रिप्टोकरंसी लांच की गई है जिसका नाम है गरी टोकन। इसके अंतर्गत जो भी यूजर लगातार चिंगारी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं उनको गरी टोकन के अंतर्गत टोकन प्रदान किए जाएंगे।

चिंगारी एप्लीकेशन में केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात एयरड्राप के रूप में आपको प्रति सप्ताह 2 गरी टोकन दिए जाते हैं। यहां पर आपको गई टोकन प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन 15 मिनट वीडियो देखनी पड़ेगी।

अभी के समय में गरी टोकन की मार्केट वैल्यू ₹30 के आसपास है। गरी टोकन की मदद से आप महीने में ₹250 तक आसानी से कमा सकते हैं।

9. स्पॉन्सरशिप करके पैसे कमाए

जब आप चिंगारी एप्लीकेशन पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करते रहते हैं तो आपकी वीडियो पर अच्छे व्यूज आने लगते हैं। धीरे धीरे चिंगारी एप्लीकेशन पर आपके प्रोफाइल पर फॉलोवर्स की संख्या भी बढ़ने लगती है और आप यहां पर एक इनफ्लुएंसर के रूप में फेमस हो जाते हैं।

जब आप यहां पर फेमस हो जाते हैं तब विभिन्न कंपनियां स्पॉन्सरशिप के लिए आपसे संपर्क करती हैं। आप विभिन्न कंपनियों के साथ स्पॉन्सरशिप एग्रीमेंट करके उनके प्रोडक्ट का प्रमोशन करके यहां से अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।

10.एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए

अगर आप ब्लॉगर या यूट्यूबर हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग की पावर के बारे में तो जानते ही होंगे। वर्तमान समय में एफिलिएट मार्केटिंग से बेहतर बिजनेस कोई भी नहीं है।

आप चिंगारी एप्लीकेशन पर भी एफिलिएट मार्केटिंग करते यहां से मोटी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना है।

उसके बाद आप को कोई कैटेगरी सेलेक्ट करनी है। अब आपने जो भी  कैटेगरी सेलेक्ट की है उसी के प्रोडक्टसे संबंधित रिव्यू वीडियो बनाएं और उसे चिंगारी एप्लीकेशन पर अपलोड कर दें।

वीडियो के टाइटल या डिस्क्रिप्शन में प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक ऐड कर दें। जैसे ही यह वीडियो आपकी ऑडियंस तक पहुंचेगी, उनके द्वारा उस प्रोडक्ट को खरीदा जाएगा।

अब आपको एफिलिएट प्रोग्राम की तरफ से पैसा मिलेगा। आप इस तरीके से कम समय और कम मेहनत में बहुत मोटा पैसा कमा सकते हैं।

11. गेम खेल कर पैसे कमाए

जैसे ही आप चिंगारी एप्लीकेशन को ओपन करेंगे आप को सबसे ऊपर की तरफ गेम जोन का विकल्प दिखाई देगा। यहां पर आपको विभिन्न प्रकार के बहुत सारे गेम मिलते हैं।

आप इन सभी गेम्स को खेलकर तथा उन में जीत हासिल करके यहां पर कॉइंस कमा सकते हैं। गेम के साथ-साथ आपको चिंगारी एप्लीकेशन में Quiz तथा Housie का विकल्प भी मिलता है।

चिंगारी एप्लीकेशन पर आप गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं तथा उसे अपने वॉलेट में प्राप्त कर सकते हैं। वॉलेट से केवाईसी पूरी करने के बाद बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।


12. अन्य यूजर्स का प्रमोशन करके पैसे कमाए

प्रमोशन किसी भी चीज को सफल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। आप प्रमोशन करके भी चिंगारी एप्लीकेशन से पैसा बना सकते हैं।

इस तरीके से पैसा कमाने के लिए आप, चिंगारी एप्लीकेशंस के अन्य यूजर्स, जिनके चिंगारी एप्लीकेशन पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं है का प्रमोशन करके पैसा कमा सकते हैं।

आप ऐसे लोगों से संपर्क करें और अपने रेट तय करके अपनी प्रोफाइल से उनका प्रमोशन करके यहां से पैसे कमा सकते हैं।

13.अपनी सर्विस बेच कर पैसे कमाए

चिंगारी एप्लीकेशन पर आप अपनी सर्विस से संबंधित वीडियो बनाकर उसे यहां पर अपलोड कर के भी पैसे कमा सकते हैं। जो भी लोग आपकी सर्विस में इंटरेस्टेड होंगे वह आपसे संपर्क करेंगे। इसके बाद आप उन्हें सर्विस दे कर पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।

जैसे आप एक ग्राफिक डिजाइनर हैं और लोगों को ग्राफिक डिजाइनिंग की सर्विस प्रदान करते हैं। अब आप चिंगारी एप्लीकेशन पर अपनी सर्विस से संबंधित वीडियो बनाए और उसे यहां पर अपलोड कर दे।

जैसे ही यह वीडियो चिंगारी एप्लीकेशन पर ऑडियंस के सामने पहुंचेगी तो जो भी लोग ग्राफिक डिजाइनिंग की सर्विस लेना चाहते हैं वह आपसे संपर्क करेंगे।

अब आप उन लोगों से संपर्क करके तथा अपने रेट आदि के बारे में जानकारी देकर उन्हें सर्विस देकर यहां से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप अपनी वीडियो क्यों डिस्क्रिप्शन में अपना कांटेक्ट नंबर जरूर डालें।

14.ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रैफिक भेज कर पैसे कमाए

अगर आप ब्लॉगर हैं तो अपनी वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल तो करते ही होंगे। आप चिंगारी एप्लीकेशन की ऑडियंस को अपनी वेबसाइट पर ले जाकर वहां पर गूगल ऐडसेंस की मदद से गाढी कमाई कर सकते हैं।

इसके लिए आपको जिस कैटेगरी से संबंधित आपकी ब्लॉग या वेबसाइट है उसी कैटेगरी से संबंधित वीडियो बनानी है तथा उसे चिंगारी एप्लीकेशन पर अपलोड कर देना है। वीडियो के डिस्क्रिप्शन तथा टाइटल में आप अपनी वेबसाइट का लिंक दे सकते हैं।

जैसे ही यह वीडियो चिंगारी एप्लीकेशन पर लोगों के पास पहुंचेगी तो वह लोग वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगे लिंक के माध्यम से आपकी वेबसाइट में आएंगे। इस तरह आप वहां से गूगल ऐडसेंस की सहायता से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

15. यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ाकर पैसे कमाए

अगर आपका यूट्यूब चैनल है तो आप अपनी  चिंगारी प्रोफाइल की ऑडियंस को यूट्यूब चैनल पर डाइवर्ट करके यहां से कमाई कर सकते हैं। यूट्यूब चैनल से कमाई करने के लिए आपका यूट्यूब चैनल गूगल ऐडसेंस के साथ मोनीटाइज होना जरूरी है।

इस प्रक्रिया से पैसा कमाने के लिए आपको उसी कैटेगरी के अनुसार वीडियो बनाकर चिंगारी प्लेटफार्म पर अपलोड करनी होगी जिस कैटेगरी से संबंधित आपका यूट्यूब चैनल है।

आप चिंगारी एप्लीकेशन पर अपलोड की गई वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने यूट्यूब चैनल का लिंक ऐड करें। जैसे ही लोग आपकी वीडियो देखेंगे वह लोग वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लगे लिंक के माध्यम से आपकी यूट्यूब चैनल पर आएंगे।

इससे आपके यूट्यूब चैनल की वीडियो पर व्यूज भी आएंगे और आपके सब्सक्राइबर्स की संख्या भी बढ़ेगी। और अगर आपका यूट्यूब चैनल गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज है तो आप यहां से कमाई भी कर पाएंगे।


चिंगारी एप्लीकेशन के लाभ

अगर आप Chingari Application को इस्तेमाल करते है, तो आपको निम्न प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं-

  • चिंगारी एप्लीकेशन की सहायता से आप पहले दिन से पैसा कमा सकते हैं। यहां पर आप जैसे ही साइन इन करते हैं आप को पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं।
  • चिंगारी एप्लीकेशन पर आप मनोरंजन के साथ मोटी कमाई कर सकते हैं। यहां पर आप वीडियो देखकर पैसे बना सकते हैं।
  • चिंगारी एप्लीकेशन आपको गेम खेलने की सुविधा भी देता है। यहां पर आप गेम खेलते  पैसे कमा सकते हैं।
  • चिंगारी एप्लीकेशन पर आप अपनी वीडियो के माध्यम से ऑडियंस से रूबरू होते हैं। अगर आप का कंटेंट ऑडियंस को पसंद आता है तो आप यहां पर बहुत जल्दी   इनफ्लुएंसर के रूप में फेमस हो सकते हैं।
  • चिंगारी एप्लीकेशन पर आप अनलिमिटेड तरीकों से पैसा कमा सकते हैं।

चिंगारी एप्लीकेशन के नुकसान

अगर आप चिंगारी एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको निम्न प्रकार के नुकसान हो सकते हैं-

  • क्योंकि इस तरह के एप्लीकेशन निजी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं। इसलिए इनके प्रयोग में सावधानी बरतें हैं।
  • इस तरह के एप्लीकेशन आपकी निजी  जानकारियों को सार्वजनिक कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने को इंटरनेट डाटा की बहुत खपत होती है।
  • चिंगारी एप्लीकेशन अगर आप नियमित रूप से इस्तेमाल करते हैं तो आप इसके आदि हो सकते हैं।
  • आजकल इस एप्लीकेशन पर एडल्ट कंटेंट का इस्तेमाल ज्यादा हो रहा है। इस तरह के कंटेंट से आप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

चिंगारी एप्लीकेशन से संबंधित प्रश्न

चिंगारी एप्लीकेशन को किसके द्वारा बनाया गया है और इसे कब लांच किया गया था?

चिंगारी एप्लीकेशन एक पूरी तरीके से भारत निर्मित एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को विश्वात्मा नायक और सुमित घोष के द्वारा विकसित किया गया है। चिंगारी एप्लीकेशन को यूजर्स के लिए 29 नवंबर वर्ष 2018 को लांच किया गया था। वर्तमान समय में चिंगारी एप्लीकेशन के ब्रांड अंबेडकर सलमान खान हैं।

चिंगारी एप्लीकेशन की सहायता से कितना पैसा कमा सकते हैं?

चिंगारी एप्लीकेशन पर पैसा कमाना इस बात पर निर्भर करता है कि आप यहां पर कितनी मेहनत और निरंतरता के साथ काम करते हैं।अगर आप किस प्लेटफार्म पर निरंतर पा के साथ काम करते हैं तो आप यहां पर प्रतिदिन ₹2500 तक आसानी से कमा सकते हैं।


चिंगारी एप से ज्यादा पैसा कैसे कमा सकते हैं?

यहां से ज्यादा पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आप नियमित रूप से इस पर वीडियो अपलोड करें। जब आप यहां पर एक इनफ्लुएंसर के रूप में स्थापित हो जाएं तब आप एफिलिएट मार्केटिंग करके, स्पॉन्सरशिप करके और प्रमोशन करके बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

चिंगारी एप्लीकेशन पर कोइंस को रियल कैश में कैसे बदलें?

चिंगारी एप्लीकेशन पर कॉइंस को रियल कैश में बदलने के लिए आपको कम से कम 1000 कॉइंस आवश्यकता होगी। इसके लिए आपको चिंगारी मनी पर जाना है। उसके बाद हो रिडीम वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप यहां पर जितने सिक्के रिडीम करना चाहते हैं उन्हें दर्ज करके रियल कैश में बदल सकते हैं।

चिंगारी एप्लीकेशन पर कॉइंस की मार्केट वैल्यू क्या होती है?

चिंगारी एप्लीकेशन पर अगर आपके पास 1000 कॉइंस हैं तो आपको इसका ₹1 मिलता है। अगर आप यहां पर प्रतिदिन 10000 कॉइंस इकट्ठे करते हैं तो आप को ₹10 प्राप्त होते हैं।

अंतिम शब्द,

चिंगारी एप्लीकेशन क्या है, इसे कैसे इस्तेमाल करते हैं, तथा चिंगारी एप से पैसे कैसे कमाए के बारे में हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी है। हम उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी।






Friday, February 24, 2023

February 24, 2023

होली क्यों मनाई जाती है? Why is Holi Celebrated in Hindi 2023

होली क्यों मनाई जाती है? Why is Holi Celebrated in Hindi 2023


Happy Holi 2023: होली कब है? यह तो सबको पता होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि Holi क्यूँ मनाते हैं। Holi का त्यौहार क्यों मनाया जाता है? हम सभी होली के त्यौहार के बारे में जानते हैं लेकिन उसको मनाने का कारण बहुत कम लोगों को पता होता है। इसलिए आज हम आपको होली क्या है, 2023 में होली कब है, होली क्यों मनाते हैं, होली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है? इस सब के बारे में बताएंगे। What is Holi in Hindi, Why is Holi Celebrated in Hindi, About Holi in Hindi.

Holi रंगों का त्योहार है। होली का नाम सुनते ही मन में खुशी और उल्लास की भावना उत्पन्न होती है। बच्चों से लेकर बूढों तक बड़ी धूमधाम से इस त्योहार को मनाते हैं

हमारे भारत देश में बिना भेदभाव के सभी मिलकर इस त्योहार को मनाते हैं। होली का त्योहार सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मनाया जाता है। इसीलिए इसे खुशियों का त्यौहार भी कहते हैं।

होली क्या है? What is Holi in Hindi?


होली एक हिंदू वसंत त्योहार है, जो भारतीय उपमहाद्वीप से उत्पन्न होता है। होली त्यौहार को मुख्य रूप से भारत और नेपाल में पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

इसको "त्योहारों का त्यौहार", " रंगो का त्यौहार", " रंगिया प्रेम का त्यौहार" भी कहा जाता है। होली हिंदुओं का प्रसिद्ध और प्रमुख त्योहार है और खास करके इंडिया में सबसे ज्यादा मनाया जाता है।

लेकिन अब ये भारतीय उपमहाद्वीप और प्रवासी भारतीयों के माध्यम से एशिया और पश्चिमी दुनिया के अन्य क्षेत्रों में भी फैल गया है। मतलब अब यह पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा है।

भारत में सभी लोग (हिंदू, मुस्लिम, सीख, ईसाई) मिलकर बिना किसी जाति स्तर के भेदभाव के इस त्योहार को मनाते हैं और एक दूसरे को रंग लगाकर स्नेह शेयर करते हैं।

हमारे देश में जितने भी त्यौहार मनाए जाते हैं। उन सब के पीछे कोई ना कोई वजह (सच्ची घटनाएं) छिपी होती है। तो आइए जानते हैं होली को मनाने के पीछे का कारण क्या है?

होली का त्यौहार क्यों मनाते हैं?


"रंगो के त्यौहार" के रूप में मशहूर ये पर्व हर साल वसंत ऋतु के समय फागुन (मार्च) के महीने में पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। होली का दिन बड़ा ही शुभ दिन होता है।

होली के इस त्योहार से अनेकों पौराणिक कथाएं जुड़ी हुई हैं। जिनमें प्रहलाद और उनकी भक्ति की कहानी सबसे ज्यादा प्रचलित है।

होली की कहानी:

माना जाता है कि प्राचीन भारत में राक्षस प्रवृत्ति वाला हिरण्यकश्यप नाम का राजा हुआ करता था। उसने सालों तक भगवान की प्रार्थना की। जिससे उसे अमर रहने का वरदान मिला।

हिरण्यकश्यप को ये वरदान मिला था:-

"उसे इंसान या कोई जानवर नहीं मार सकता था, ना ही किसी अस्त्र-शस्त्र से उसकी मृत्यु हो सकती थी, उसे ना घर के अंदर ना घर के बाहर, ना ही दिन में और ना ही रात में, ना ही धरती पर ना ही आकाश में मारा जा सकता था"

यह वरदान पाकर हिरण्यकश्यप को घमंड हो गया और वह खुद को ही भगवान समझ बैठा। वो लोगों से खुद की भगवान की तरह पूजा करने के लिए कहने लगा।

प्रजा के ऐसा ना करने पर उन पर अत्याचार करता था और खुद को ही उनका भगवान बताता था। दरअसल, हिरण्यकश्यप अपने भाई की मौत का बदला लेना चाहता था, जिसे भगवन विष्णु ने मारा था।

इस दुष्ट राजा का एक बेटा भी था जिसका नाम था प्रहलाद। प्रहलाद भगवान विष्णु का परम भक्त था और सिर्फ भगवान पर यकीन करता था।

असुर राजा हिरण्यकश्यप ने अपने बेटे को बहुत समझाया। लेकिन पिता के लाख मना करने के बावजूद भी प्रहलाद नहीं माना और भगवान विष्णु की पूजा करता रहा।

उसके बेटे को छोड़कर बाकी सभी लोग डर की वजह से उसकी पूजा करते थे। उसने बेटे को मनाने के बहुत प्रयास किए लेकिन वह हर बार असफल रहा।

आखिर में, बेटे द्वारा अपनी पूजा ना करने से नाराज राजा ने अपने बेटे को सभी लोगों के सामने जिंदा जलाकर मारने का निर्णय लिया, ताकि फिर कोई ऐसा दुस्साहस ना कर सके।

विष्णु भक्त प्रहलाद को मारने के लिए उसने अपनी बहन होलिका की मदद ली। होलिका को भगवान से वरदान में एक वस्त्र (शौल) मिली हुई थी जिसे पहन कर वो आग में नहीं जल सकती थी।

राजा को लगता था कि होलीका प्रहलाद को गोद में लेकर आग में बैठ जाएगी। चूँकि होलिका आग में जल नहीं सकती थी, इसलिए होलिका बाहर आ जाएगी और उसका पुत्र आग में जलकर भष्म हो जाएगा।

षडयंत्र के अनुसार, जब होलीका प्रहलाद को गोद में लेकर आज में बैठी तो प्रहलाद हाथ जोड़कर भगवान का जप करने लगा। भगवान ने उसकी प्रार्थना सुनी और तेज हवा (तूफान) चलाया, जिससे होलिका के शरीर पर से वरदान में मिला वस्त्र उड़ गया और होलिका जल गई।

लेकिन विष्णु भक्त प्रहलाद के शरीर पर आग की लपटों का कोई असर नहीं हुआ। इस तरह से बुराई की हार और अच्छाई की जीत हुई।

इसी वजह से तब से लेकर अब तक, होली का त्योहार मनाया जाता है। इसी के चलते भारत के कई प्रांतों में होली से 1 दिन पहले बुराई के अंत के प्रतीक के तौर पर होली जलाई जाती है। जिसे " होलिका दहन" कहते हैं।

होली के त्यौहार को मनाने का उद्देश्य एक दूसरे के साथ अच्छे संबंध बनाना, प्रेम और भाईचारे के साथ मिल जुल कर रहना है।

होली कब मनाई जाती है?

इसके बारे में मैं ऊपर ही बता चुका हूं। होली का पर्व वसंत ऋतु के समय फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। भारत में सभी लोग मिलकर बड़ी धूमधाम से इस त्योहार को मनाते हैं।

वसंत पंचमी के बाद ही इस त्यौहार का इंतजार शुरू हो जाता है। इस समय आप बाजारों में विभिन्न प्रकार के रंगों, पिचकारी, खिलौने और होली के सामान की दुकानें लगी हुई देख सकते हैं।

2023 में होली कब है?


2023 में होली 8 मार्च को है, जो देशभर में 8 से 9 मार्च को मनाई जाएगी। 7 मार्च की शाम को होलिका दहन होगा। उसके बाद 8 को छोटी और 9 तारीख को पूरे देश, दुनिया में होली का त्यौहार मनाया जाएगा।

होली कैसे मनाई जाती है?


होली के दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर खुशियां बांटते हैं। इस दिन लोग आपसी भेदभाव को भूलकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली धूलिया खेलते हैं।

सब अपने घर को सजाते हैं, पुताई करवाते हैं। चारों और लोगों के चेहरे पर मुस्कान होती है। लोग पहले से ही एक दूसरे को होली की बधाई देना शुरू कर देते हैं।

होली की शुरुआत वसंत पंचमी के बाद होती है, वसंत पंचमी के बाद लोग (होलिका दहन के लिए) लकड़ियां इकट्ठा करना शुरू कर देते हैं। जिससे होली को अच्छे से जला सके।

होली के 1 दिन पहले होली को जलाने के लिए लोग एक जगह इकट्ठे होते हैं और नाच गाकर होली में आग लगा देते हैं। होली जलती रहती है और लोग चारों तरफ नाचते रहते हैं।

होली की आग में लोग गहुँ और जौ की बालियों को शेखते हैं। कुछ लोग गन्ना भी लाते हैं और उसे आग में भुन कर खाते हैं। इसी को होलिका दहन कहा जाता है।

होली कैसे मनाए?


होली कैसे मनाई जाती है, इसके बारे में तो हम जान चुके हैं। लेकिन होली मनाने के कई तरीके होते हैं। गलत तरीके अपनाने से हमारा नुकसान भी हो सकता है। इसलिए मैं आपको होली मनाने का सही तरीका बता रहा हूं।

पहले होली के रंग प्राकृतिक चीजों (जैसे फूल) से बनते थे, उन्हें गुलाल कहा जाता था। वो रंग हमारी त्वचा के लिए नुकसानदायक ना होकर उल्टा अच्छा था क्योंकि उसमें केमिकल नहीं होता था।

लेकिन आज के समय में, बाजार में रंगो के नाम पर केमिकल से बने पाउडर को बेचा जा रहा है। जो हमारे शरीर की त्वचा के लिए बहुत ही ज्यादा नुकसानदायक है।

Chemical से बने रंग कम कीमत में जरूर मिल जाते हैं लेकिन यह हमारी सेहत के लिए (खासकर के बच्चों के लिए) हानिकारक होते हैं। इसीलिए चंद पैसों के लालच में केमिकल पाउडर को खरीदने से बचें।


होली के इस्तेमाल पर असली रंगो का और कम से कम पानी का इस्तेमाल करें। पानी की कमी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इसीलिए बेकार में पानी व्यर्थ ना बहाएं।

किसी के चेहरे पर पक्का रंग ना लगाएं और हो सके तो पक्के रंग का इस्तेमाल ना के बराबर करें। क्योंकि पक्के होली के रंग को स्किन या कपड़ों से छुड़ाने में बहुत मुश्किल होती है।

किसी को चोट ना पहुंचाएं, सभी के साथ प्यार से होली खेले और किसी का दिल ना दुखाए। देखना सबके साथ मिलकर होली खेलने का मजा कुछ और ही होगा।

होली के रंग


पहले होली के रंग टेसू, पलाश के पत्तों और फूलों से बनाए जाते थे। इन रंगों को गुलाल कहा जाता था। हिरण प्राकृतिक होते थे और त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते थे।

लेकिन धीरे-धीरे रंगो की परिभाषा बदलती गई। आज के समय में रंगो के नाम पर कठोर रसायन का उपयोग होता है, जो मानव जीवन के लिए नुकसानदायक है।

केमिकल से बने रंगों से कई बीमारियां हो जाती है। इसीलिए इन खराब रंगो के चलते कई लोगों ने होली खेलना छोड़ दिया है। हमें इस त्यौहार को पुराने स्वरूप में ही मनाना चाहिए।

होली के रंगों को छुड़ाने के झंझट से बचने के लिए, बेहतर है कि आप कच्चे रंगों का प्रयोग करें जो आसानी से बिना किसी परेशानी के छूट जाएं।

होली का महत्व


Holi Importance in Hindi: होली का त्यौहार बुराई का खात्मा या फिर बुराई पर जीत का प्रतीक है। इस त्यौहार को मुख्य रूप से बुराई के अंत के प्रतीक के रूप में ही मनाया जाता है। ये त्योहार कठिनाइयों से लड़ना और उसका सामना करना सिखाता है।

भक्त प्रहलाद की तरह, अगर हमें अपने भगवान पर पूरा विश्वास है तो दुनिया की कोई भी ताकत हमारा बुरा नहीं कर सकती। हमें ईश्वर पर विश्वास है तो ईश्वर हमेशा हमारे साथ हैं।

यह त्यौहार आपस में भाईचारा बढ़ाता है और हमारे आपसी मतभेद को मिटाने में अहम भूमिका निभाता है। समाज में फैली बुराइयों को दूर करने में इस त्यौहार का बहुत महत्व है।

होली का इतिहास


होली का त्यौहार अपनी सांस्कृतिक और पारंपरिक मान्यताओं की वजह से प्राचीन समय से ही मनाया जाता रहा है। इसका उल्लेख भारत के पवित्र पुराणों में किया गया है।

होली भारत का अत्यंत प्राचीन पर्व है, जो पहले होली, होलीका या होलाका नाम से मनाया जाता था। वसंत ऋतु में हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के कारण इसे "हर्षोत्सव" भी कहते हैं।

होली शब्द "होलीका" से उत्पन्न हुआ है। होली हिंदुओं के लिए धार्मिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक त्यौहार है, इसीलिए यह त्यौहार विशेष रूप से भारत और नेपाल में मनाया जाता है।

होली के इस्तेमाल को भारत के अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। कुछ प्रांतों के रीति रिवाज बहुत अलग होते हैं तो कुछ प्रांतों के रीति रिवाज एक दूसरे से मिलते-जुलते होते हैं।

होली के इस्तेमाल को भारत के अलग-अलग प्रांतों में अलग-अलग तरीकों से मनाया जाता है। कुछ प्रांतों के रीति रिवाज बहुत अलग होते हैं तो कुछ प्रांतों के रीति रिवाज एक दूसरे से मिलते-जुलते होते हैं।

निष्कर्ष,

इस पोस्ट में हमने होली क्या है, होली कब मनाई जाती है, होली कैसे मनाई जाती है, होली कैसे मनाए, 2023 में होली कब है, होली का महत्व, होली का इतिहास और होली के रंग टॉपिक पर बात की।

मुझे उम्मीद है आप सबको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी, जिसमें हमने होली के बारे में जाना और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको इस पोस्ट से होली के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा।

Last time, एक बार फिर कहता हूं केमिकल पाउडर की जगह प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें, पानी कम फैलाएं, आपसी भेदभाव भूल कर सबके साथ मिल जुलकर होली खेले।


close