HINDI BLOG KNOWLEDGE

www.hindiblogknowledge.com Hindi blog knowledge, Technology, Tech, Whatsapp, Internet, and all information

Breaking

Sunday, December 18, 2022

December 18, 2022

Personal Loan कैसे लें? पर्सनल लोन लेने का तरीका

Personal Loan कैसे लें? पर्सनल लोन लेने का तरीका

अपनी या अपनी फॅमिली की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन का विचार व्यक्ति के मन में आता है। पर्सनल लोन लेना लेना आज के समय में काफी बहुत आसान हो गया है, जिसका उपयोग आप अपनी इंस्टेंट फाइनेंशियल जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में बतायेंगे कि Personal Loan कैसे ले? पर्सनल लोन लेने का आसान तरीका इन हिंदी

पर्सनल लोन (Personal Loan) लेने के लिए आपको किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि किसी अन्य लोन की तुलना में आपको कम से कम डॉक्यूमेंट और फॉर्मेलिटी की जरूरत होती है, जो आपके काम को आसान बनाता है।


Personal Loan कैसे लें? पर्सनल लोन लेने का तरीका

अगर आप पर्सनल लोन के लिए पूरी तरह से eligible है तो आपको बता दें कि यह लोन अप्रूवल होने के बाद जल्दी मिल जाता है। सारे डॉक्यूमेंट को समय पर जमा करते ही लगभग 1 सप्ताह के अंदर आपका पर्सनल लोन आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है।


आप किसी भी तरह से पर्सनल लोन का उपयोग कर सकते हैं। फिर चाहे आपके घर में शादी हो या आप किसी वैकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं। इसके अलावा आप अपने बच्चों के एजुकेशन के लिए भी पर्सनल लोन ले सकते हैं।

यहाँ आपको हम बताएंगे कि आखिर पर्सनल लोन क्या है और कितनी आसानी से पर्सनल लोन लिया जा सकता है और उसके लिए हमें किस दस्तावेजों की जरूरत होती है।

तो चलिए जानते है, पर्सनल लोन कैसे ले, पर्सनल लोन कैसे लेते है, personal loan kaise le in hindi, personal loan kaise milega, online personal loan kaise lete hai, sbi bank se personal loan kaise le?


पर्सनल लोन क्या है? (What is the Personal Loan in Hindi)

पर्सनल लोन उस लोन को कहते हैं जो बैंक आपको आपके अच्छे क्रेडिट स्कोर को देख कर देता है। पर्सनल लोन की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके लिए आपको काफी कम दस्तावेज की जरूरत पड़ती है, जो कि साधारण माने जाते हैं।


पर्सनल लोन पर बैंक बाकी लोन के मुकाबले ब्याज ज्यादा लेती है। यानि कि किसी भी होम लोन, गोल्ड लोन तथा अन्य लोन के मुकाबले पर्सनल लोन का ब्याज दर अधिक होता है।


इसीलिए आपको सोच समझ कर ही पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए। लेकिन यह किसी भी व्यक्ति के लिए उसकी जरूरतों को पूरा करने का सबसे अच्छा लोन माना जाता है।


अगर कोई व्यक्ति इस लोन के बनाये गए नियम के अंतर्गत आता है तो देश का का कोई भी नागरिक इस personal loan को प्राप्त कर सकता है।


पर्सनल लोन लेने के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

पर्सनल लोन आपको तभी मिलता है जब आपके पास उसके नियमों के अनुसार जरूरी कागजात होते हैं, personal लोन लेने के लिए आपके पास निम्न documents होने चाहिए।


बैंक द्वारा लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

पासपोर्ट साइज फ़ोटो

लास्ट 3 या 6 महीने का बैंक स्टेटेमेन्ट या सैलरी स्लिप

आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड या पहचान पत्र

निवास प्रमाण पत्र

साक्षी के हस्ताक्षर ओर एक ID प्रूफ

ऑनलाइन लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज़

एक सेल्फी फ़ोटो

आधार कार्ड (दोनो साइड का फोटो)

PAN Card

Bank Statement

इन documents के साथ आप गूगल प्ले स्टोर पर उपस्थित बैंक एप्लीकेशन के माध्यम से लोन ले सकते है।


Personal Loan कितना मिल सकता है?

किसी भी व्यक्ति को उसकी मासिक इनकम का 22 गुना तक पर्सनल लोन मिल सकता है। यह राशि अधिकतम है। किसी भी व्यक्ति को इससे अधिक लोन नहीं दिया जाता है।


उदाहरण के लिए, अगर किसी व्यक्ति की सैलरी 10,000 प्रति माह है तो उसे पर्सनल लोन के तौर पर 2,20,000 फाइनेंस बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जा सकती है।


इस लोन को लेने में ज्यादा कोई झंझट भी नहीं है और इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इस पर्सनल लोन को लेने के लिए आपको कोई भी वस्तु गिरवी भी नहीं रखनी पड़ती है और आप अपनी सुविधानुसार छोटी किस्तों में लोन चुका सकते हैं।


इस लोन की ईएमआई को आप अपने हिसाब से फिक्स करवा सकते हैं। आइये अब जानते है कि कैसे आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है  और इसके किसी इस प्रकार के लोन से क्या फायदे हैं।


पर्सनल लोन कैसे ले (How to apply for personal loan in Hindi)

पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान है। आप इसे घर बैठे ऑनलाइन या खुद बैंक जाकर ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से ले सकते हैं। ऑफलाइन तरीके से लोन प्रदान करने के लिए सबसे पहले बैंक आपका स्कोर चेक करती है।


उसके बाद जिस बैंक में आपका खाता हो आप वहीं से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको इसके लिए अपनी आईडी प्रूफ और पता की आवश्यकता होगी।


साथ ही इसमें आपको अपनी सैलरी स्लिप और अपने काम का विवरण भी अनिवार्य रूप से भरना होता है। इस आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप कुछ ही समय में आसानी से अपने बैंक से पर्सनल लोन लें सकते हैं।


वही ऑनलाइन घर बैठे भी आप लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। जिसमें आपका निजी, रोजगार और आर्थिक विवरण सभी तरह की जानकारियां देनी पड़ती है।


इसके बाद आप को जितनी राशि लोन के रूप में चाहिए वो चुननी होती है। आपके सभी आवश्यक दस्तावेजों के जमा करने के बाद आपको केवल 24 घंटे के अंदर ही अप्रूवल मिल जाएगा।


चलिए अब हम आपको ऑफलाइन लोन लेने और ऑनलाइन लोन लेने, दोनों के बारे में थोडा और एक्सप्लेन करके बता देते है। Offline and Online loan kaise le in Hindi?


ऑफलाइन पर्सनल लोन कैसे लें?

ऑफलाइन लोन लेने के लिए आपको अपनी बैंक ब्रांच में जाना होता है। वहां बैंक आपको लोन देने के लिए पहले आपका क्रेडिट स्कोर चेक करती है, फिर यह तय होता है कि आपको कितना लोन देना है या फिर देना है या नहीं।


आपको आवेदन के तौर पर एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने की आवश्यकता होगी, जिसमें आपको अपना नाम, पता और एक वैध मोबाइल नंबर समेत आर्थिक विवरण की पूरी जानकारी देनी होती है।


चलिए हम आपको थोडा step by step बता देते है,

सबसे पहले अपने बैंक के होम ब्रांच में जाये, जिसमे आपका बैंक एकाउंट हो।

उसके बाद ब्रांच में सलाहकार की सहायता से लोन के बारे में जानकारी ले।

उसके बाद पर्सनल लोन लेने के लिए आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म भरना है।

इस एप्लिकेशन फॉर्म में आपको अपनी निजी जानकारी (नाम, पता) भरनी है।

साथ ही इस Application form के साथ अपने कुछ दस्तावेज़ भी जोड़ने है।

फिर आप सारे दस्तावेज़ के साथ आपने एप्लीकेशन फॉर्म को जमा कर सकते है।

आपके लोन एप्लीकेशन फॉर्म का लोन टीम द्वारा Review में किया जाता है।

अगर आपका लोन Approved हो जाता है तो आपको लोन दे दिया जाता है।

आपके लोन को approve होने में अधिकतम 10-15 दिन भी लग सकते है।

आपका लोन एप्रूव्ड होने पर आपकी लोन राशि आपके एकाउंट में डाल दी जाती है।

नोट:- Home branch की कोई आवश्यकता नही होती है। अगर आप कहि दूर रहते है। तो आप उसी बैंक की कोई दूसरी शाखा में भी जाकर लोन के लिये अप्लाई कर सकते है।


ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें? (How to Apply Online for Personal Loan)

अब ऑनलाइन लोन लेना काफी आसान बन चुका है। बस आपको सभी तरह की जरूरी दस्तावेज (जैसे आपकी आईडी प्रूफ और आपकी सैलरी स्लिप) के साथ कुछ विवरण देने की आवश्यकता होती है।


अगर आपके पास पर्सनल लोन के लिए require documents है तो आपको कही जाने की जरुरत नहीं पड़ती है, आप घर बैठे आसानी से ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है।


सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Loan App डाउनलोड करना होता है। जैसे कि KISSHT, Kreditzy, KISSAT इत्यादि।

अपने मोबाइल में APP डाऊनलोड करने के बाद उस लोन एप्लीकेशन को ओपन करें।

अब उसमे अपना एकाउंट बनाये, यानि उस ऐप में रेजिस्टर करे। रजिस्टर करने के लिए अपना मोबाइल नंबर सत्यापन होता है।

इस एप्लीकेशन में रजिस्टर्ड होने के बाद आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

अप्लाई करने के लिए आपको "APPLY" का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक करे।

जब आप अप्लाई पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक नया पेज खुलता है। उसमे आपको अपनी details भरनी है और साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करने होते है।

Loan application को अच्छे से fill करने के बाद आप एक बार फिर से सारी डिटेल चेक करे और सबमिट कर दें।

उसके बाद आपके रिक्वेस्ट का रिव्यु करके आपको अप्रूवल दिया जायेगा। अगले 24 घंटे के अंदर ही आपको इसका मैसेज मिल जायेगा।

ये था online personal loan kaise milega का समाधान। इस तरीके से आप बड़ी आसानी से घर बैठे, बिना बैंक ब्रांच जाये ऑनलाइन पर्सनल लोन ले सकते है।


पर्सनल लोन लेने के फायदे और नुकसान (Advantage and disadvantages of personal loan)

Personal loan लेने के कई फायदे है तो कुछ नुकसान भी है, जैसे की इसमें बाकि तरीके से लिए गए लोन से ज्यादा ब्याज (interest) लिया जाता है। लेकिन इसके नुकसान कम फायदे ज्यादा है। जो कि निम्न प्रकार है।


पर्सनल लोन लेना काफी रूप से आसान है, जिसके लिए आपको ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं पड़ती है। वही पर्सनल लोन पर वसूला जाने वाला ब्याज काफी अधिक होता है।

पर्सनल लोन लेने के लिए आपको अपनी कोई सामान गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है। वही इनका प्रीपेमेंट काफी रूप से महंगा होता है।

आपको आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन मिल सकता है। यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह भी संभावना है कि आपका पर्सनल लोन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आवेदन करने के कुछ ही दिनों में आपके बैंक में आपका पर्सनल लोन आ जाता है, तो वहीं प्रोसेसिंग फीस के रूप में 2 से 3 फ़ीसदी पर चार्ज लगता है। इसके साथ ही आपको मासिक तौर पर जीएसटी चुकाना पड़ता है।

पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप अपनी किसी भी तरह की जरूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं। एक बार जब बैंक लोन दे देती है। इसके बाद वह इस बात की जांच नहीं करती है कि आप उस राशि का किस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं।

निष्कर्ष,

तो ये थी पर्सनल लोन कैसे ले, पर्सनल लोन कैसे लेते है, पर्सनल लोन कैसे मिलेगा, बैंक से लोन कैसे ले की जानकारी। जिसमे हमने पर्सनल लोन क्या है, पर्सनल लोन कैसे ले, पर्सनल लोन लेने फायदे के बारे में जाना।


हमे उम्मीद है की आप समझ गए होंगे की कैसे केवल कुछ ही जरूरी दस्तावेजों की मदद से आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकते हैं और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है।

Tuesday, December 13, 2022

December 13, 2022

किस्तों (EMI) पर मोबाइल फ़ोन कैसे ले? पूरी जानकारी

किस्तों (EMI) पर मोबाइल फ़ोन कैसे ले? पूरी जानकारी


हम सभी चाहते हैं कि हमारे पास भी एक अच्छा मोबाइल हो। लेकिन कई बार अपने अहम ज़रूरतों को पूरा करते करते हम अपने शौक पूरे नहीं पाते हैं। हालांकि मोबाइल अब शौक से बढ़कर एक ज़रूरत बन चुका है। लेकिन कभी-कभी बजट के चलते एकसाथ पूरी पेमेंट करके मोबाइल खरीदना पॉसिबल नहीं हो पाता है। ऐसे में एक रास्ता बचता है वो है EMI से फोन खरीदना। जी हां ईएमआई के ज़रिए आप बहुत आसानी से फोन खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको EMI Se Phone Kaise Le? के बारे में विस्तार से बताएंगे।

किस्तों (EMI) पर मोबाइल फ़ोन कैसे ले? पूरी जानकारी


अब अगर आप सोच रहे हैं कि EMI से फोन कैसे लिया जाता है, क्या EMI के ज़रिए फोन लेना सुरक्षित है, इस तरीके से फोन लेने से कोई नुक्सान तो नहीं होगा। तो आप इन सारे सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा।


EMI क्या है?

EMI का मतलब है Equated monthly installments यानि समेकित मासिक किस्त। ये एक निश्चित राशि होती है जो आप हर महीने एक तय तारीख पर pay करते हैं।


यानि आप कोई भी सामान जब EMI के ज़रिए लेंगे तो हर महीने पूरी रकम को थोड़ा-थोड़ा हिस्सा चुकता करते रहेंगे। एक तरीके से जैसे आप लोन लेते हैं फिर हर महीने बैंक या फाइनेन्शियल कंपनी को किस्त भरते हैं। इसे ही EMI कहा जाता है।


EMI से फोन कैसे लें? पूरी जानकारी हिंदी में

अब बात करते हैं कि EMI से फोन कैसे लें। ईएमआई के ज़रिए आप दो तरीके से फोन ले सकते हैं, ऑफलाइन या ऑनलाइन। ऑफलाइन तरीके से फोन लेने के लिए आपको किसी रिटेल शॉप पर जाना पड़ेगा और ऑनलाइन फोन लेने के लिए किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट को विजिट करना होगा।


अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो बिना किसी परेशानी के फोन खरीद सकते हैं। अगर क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भी आप EMI से फोन ले पाएंगे। लेकिन पहले हम क्रेडिट कार्ड के साथ आपको EMI से फोन लेने के बारे में बताएंगे।


EMI से ऑफलाइन फोन कैसे लें?

हालांकि आजकल हर कोई ऑनलाइन माध्यम से फोन खरीदता है लेकिन आप अगर ऑफलाइन फोन लेना चाहते हैं तो आपको बस अपने शहर की किसी लोकल शॉप पर जाना होगा।


मोबाइल शॉप पर जाने के बाद अपने लिए एक बेहतरीन फोन सिलेक्ट करें और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करें। अगर किसी बैंक के क्रेडिट कार्ड पर कोई स्पेशल स्कीम है तो आपको रिटेलर खुद बता देगा।


आप चाहें तो फोन की टोटल अमाउंट की डाउन पेमेंट करके भी ईएमआई से फोन ले सकते हैं या फिर बिना कोई डाउन पेमेंट किए पूरी रकम पर भी emi से खरीद सकते हैं।


आपको 3, 6, 9, 12 महीने के प्लान के मुताबिक emi का भुगतान करना होगा। चलिए अब जानते हैं कि बिना क्रेडिट कार्ड के ऑफलाइन माध्यम से फोन कैसे लेते हैं?


बिना क्रेडिट कार्ड के ईएमआई से फोन कैसे लें?

अब मान लीजिए आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है और आप एक साथ फोन की पूरी रकम नहीं भर सकते हैं तो फोन कैसे लें। इसके लिए भी आपको दुकान पर जाना होगा। बस अपने साथ ये कुछ ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लेकर जाएं। जैसे,


ये documents रखें साथ।


पासपोर्ट फोटो

बैंक पास बुक

पहचान पत्र

आधार कार्ड

बस इन Document को लेकर अपने आस-पास की किसी शॉप पर चले जाइये। दरअसल, आजकल हर फाइनेंस कंपनी अपने एजेंट को ऐसे शॉप्स से कनेक्ट करके रखती है। आपको बस दुकानदार को अपने डॉक्यूमेंट्स देने हैं।


उसके बाद फाइनेंस कंपनी के ज़रिए आपको emi से फोन मिल जाएगा। आप Bajaj Finance, Home Credit, HDFC Bank आदि के ज़रिए फोन खरीद पाएंगे। फिर आपको हर महीने कंपनी को किस्त भरनी होगी।


EMI से ऑनलाइन फोन कैसे लें?

Credit card/debit card के ज़रिए EMI से फोन लेने का ये सबसे पॉपुलर तरीका होता है। आजकल हर कोई ऑनलाइन माध्यम से ही शॉपिंग करता है। कई ऐसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स हैं जो आपको आसान तरीके से EMI से फोन खरीदने का मौका देता है।


आप नो-कॉस्ट पर भी EMI से फोन खरीद सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन कंपनियां बैंक और ई-कॉमर्स वेबसाइट से पार्टनरशिप कर लेती है। जिनसे कारण यूज़र्स को स्मार्टफोन खरीदने पर काफी बेनिफिट भी मिल जाता है।


आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट जैसी पॉपुलर वेबसाइट से EMI के ज़रिए फोन ले सकते हैं। नीचे हमने कुछ स्टेप्स दिए हैं जिनको फॉलो करके आप स्मार्टफोन ले पाएंगे।


सबसे पहले आपको अपने System में ई-कॉमर्स की Site को Open करना है।

अब आपके सामने वेबसाइट का Home Page Open होगा। अगर आपको पहले से साइट पर अकाउंट है तो लॉग-इन करें, अगर नहीं तो अकाउंट क्रिएट करें।

आपको जो भी फोन खरीदना है उसे सर्च करें।

अब आपको फोन पर एक ऑप्शन दिखाई देगा जहां आपको ईएमआई के प्लान्स के बारे में बताया जाएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करें और प्लान्स जानें।

आपको जो प्लान सबसे सही लगे, उसे चुनें और BUY NOW पर क्लिक करें।

अब आपको इसे EMI पर ख़रीदने के लिए Buy Now पर Click करना होगा।

पेमेंट ऑप्शन में क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरें और अपना Order place करें।

इस तरह से आप क्रेडिट कार्ड के ज़रिए फोन खरीद पाएंगे। अब हर महीने प्लान के मुताबिक EMI भरें।


Credit card के बिना ऑनलाइन से कैसे मिलेगा EMI पर smartphone?

अब बात आती है कि क्या क्रेडिट कार्ड के बिना भी ऑनलाइन माध्यम से EMI पर फोन लिया जा सकता है। तो बता दें कि जी हां, बिल्कुल लिया जा सकता है।


कुछ ऐसी कंपनियां हैं जो आपको मदद कर सकती है। आपको घर बैठे-बैठे ये कंपनियां EMI पर आपको आपका पसंदीदा फोन दिला सकती है।


ZestMoney


ZestMoney आपको बिना क्रेडिट कार्ड के EMI पर शॉपिंग करने की सुविधा देता है। इस कंपनी ने हाल ही में शाओमी और कुछ ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के साथ पार्टनरशिप भी की है।


आपको ZestMoney के ज़रिए शॉपिंग करने के लिए इस पर अपना अकाउंट बनाकर लोन अप्रूव कराना होता है। जिसके लिए आपको अपने डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होते हैं। पैन कार्ड की डिटेल भरनी होती है।


इसके बाद जब आपका loan approve हो जाएगा तो आप easily ऑनलाइन माध्यम से emi पर फोन खरीद सकेंगे। इसमें लोन अप्रूव होने के बाद आपको एक वाउचर भी मिलता है जिसकी मदद से आपकी पेमेंट वाउचर के ज़रिए ही हो जाती है।


Slicepay


ये एक ऐसी वेबसाइट है जहां zestmoney की तरह की आप बिना क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किए आसानी से प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। आपको साइट पर विजिट करना होगा और अपने क्रेडिट लिमिट सेट करनी होगी।


आप 4 हज़ार से लेकर 60 हजार तक की लिमिट सेट कर सकते हैं। इसके अलावा आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ जैसे डॉक्यूमेंट्स सब्मिट करने होंगे। आप इसके ज़रिए EMI से भी फोन ले सकते हैं और साथ में एक महीने सामान लेकर अगले महीने पूरी पेमेंट भी कर सकते हैं।


Quicklo Quicklo


यह साइट भी बाकी फिनटेक कंपनियों की तरह आपको बिना किसी टेंशन के EMI पर शॉपिंग करने की सुविधा देती है। यहां भी आपको अप्रूवल लेना होता है। फिर अपना पसंदीदा फोन सिलेक्ट करें और लोन टेन्योर सिलेक्ट करते फोन ऑर्डर कर दें।


इस ऐप की खास बात ये है कि इसका इस्तेमाल सिर्फ स्टूडेंट्स ही कर सकते हैं। इस पर काफी सारे कॉलेज रजिस्टर हैं। अगर आपका कॉलेज लिस्ट में है तो आप प्रोडक्ट खरीदने के लिए एलिजिबल हो जाएंगे।


Krazybee Slicepay


Krazybee से भी ऑनलाइन स्मार्टफोन खरीदना बेहद आसान है। सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि आप और भी प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं। आप जिस वेबसाइट से जो प्रोडक्ट लेना चाहते हैं उसके URL कॉपी करें और Krazybee साइट पर जाकर पेस्ट करें।


जैसे ही आप URL पेस्ट करेंगे आपको EMI की पूरी केलकुलेशन मिल जाएगी। आपको पता चल जाएगा कि आपको कितने महीनों तक कितनी EMI भरनी है।


EMI से फोन लेते समय इन बातों का ख्याल रखें

अंत में मैं आपको कुछ टिप्स देना चाहूंगी जो आपको EMI के ज़रिए फोन लेने पर ज़रूर फॉलो करनी चाहिए। ध्यान रखें कि कोई भी प्रोडक्ट लेने से पहले सारे नियमें और शर्ते ज़रूर पढ़ें। उसके बाद ही आगे Proceed करें।


जो फिनटेक कंपनियां हमने आपको ऊपर बताई है इनका बेनिफिट लेने के लिए पोर्टल पर रजिस्टर करें। जो डॉक्यूमेंट्स आपसे मांगे जाएंगे, उन्हें सब्मिट करें।


समय से EMI का भुगतान करें नहीं तो आपको एक्स्ट्रा चार्ज भी भरना पड़ सकता है। साथ ही स्मार्टफोन कंपनियां ऑफर पेश करती रहती हैं या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सेल का भी आयोजन होता रहता है। इसीलिए सही समय का चुनाव करके ही अपना स्मार्टफोन खरीदें।


क्या EMI से फोन लेना सुरक्षित है?

काफी लोगों के मन में ये सवाल ज़रूर आता है कि क्या EMI से फोन लेना सुरक्षित है? आपको बता दें कि अगर आप अच्छे से रिसर्च करके, सारी नियमों और शर्तों को पढ़कर EMI से फोन लेते हैं तो ये बिल्कुल सुरक्षित है।


Conclusion

दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने सीखा कि EMI क्या है और EMI के ज़रिए फोन कैसे लिया जाता है। हमने आपको क्रेडिट और बिना क्रेडिट कार्ड, दोनों ही तरीकों से फोन लेने के तरीके बताएं।


आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही माध्यम से कैसे फोन ले सकते हैं, ये भी आर्टिकल पढ़कर समझ गए होंगे। उम्मीद है कि ये आर्टिकल आपके बेहद काम आएगा।

Friday, December 9, 2022

December 09, 2022

होम लोन लेने जा रहे है...? तो इन 5 बातों का ध्यान रखें!

होम लोन लेने जा रहे है...? तो इन 5 बातों का ध्यान रखें!

एक नया घर खरीदने के लिए हमेशा एक बड़ी राशि की आवश्यकता होती है और इसके लिए की बार हमे लोन भी लेना पड़ता है। अगर आप होम लोन (home loan) लेकर घर खरीदने (buy house) का रास्ता तलाश रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। यहाँ हम आपको कुछ ऐसी बातें बता रहे है जो आपको bank से home loan लेते समय याद रखनी हैं।

एक अच्छे जीवन के लिए एक अच्छे घर की जरूरत होती है और घर बनाने के लिए हमेशा एक बड़ी राशि की आवश्यकता होती है। अधिकांश खरीदारों को इसके लिए वित्तीय सहायता लेनी पड़ती है।


होम लोन लेने जा रहे है...? तो इन 5 बातों का ध्यान रखें!


होम लोन वित्तीय मदद का अच्छा उपाय है, होम लोन (Home Loan) आपको मकान मालिक बनने के सपने को पूरा करने में मदद कर सकता है, और इसका फायदा यह है कि होम लोन आपको टैक्स बचाने का भी मौका देता है।

लेकिन home loan लेने से पहले आपको होम लोन के बारे में कुछ जरूरी बातें पता होनी चाहिए। तो आईए जानते है home loan kaise le, home loan lete waqt kin baaton का ख्याल रखे?


होम लोन लेते वक्त इन 5 बातों का हमेशा ख्याल रखें?


सो, अगर आप होम लोन लेकर घर खरीदने का रास्ता तलाश रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

1. अच्छा सिबिल स्कोर रखें


एक अच्छा सिबिल स्कोर, जो आदर्श रूप से 750 से अधिक होना चाहिए, उधारकर्ता के लिए ऋण प्राप्त करने का तरीका आसान बनाता है। CIBIL स्कोर लोन की अवधि को लचीला बनाए रखने में भी मदद करता है, और इसका ब्याज दर पर भी प्रभाव पड़ता है।

इसलिए, यदि आप होम लोन लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह सुझाव दिया जाता है कि आप अपने पास पहले से मौजूद सभी ऋणों का भुगतान कर दें, और अपने सिबिल स्कोर को बेहतर बनाने के लिए अनुशासित वित्तीय लेनदेन करें।

2. सभी दस्तावेज उपलब्ध हो


होम लोन के लिए आवेदन करते समय, उधारकर्ता को कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं, जिसमें आय का प्रमाण, बैंक स्टेटमेंट और संपत्ति के कागजात शामिल होते हैं।

इन दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर, ऋणदाता आवेदन को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी देता है। संपत्ति का सकारात्मक सत्यापन होने के बाद ही ऋण को अंतिम स्वीकृति मिलती है।

3. अग्रिम भुगतान


आमतौर पर बैंक प्रॉपर्टी की कुल कीमत का एक हिस्सा ही लोन के रूप में देते हैं। आम तौर पर, बैंक या उधार देने वाले वित्तीय संस्थान ऋण के रूप में संपत्ति के मूल्य का केवल 75 से 90 प्रतिशत ऋण के रूप में स्वीकार करते हैं,

उधारकर्ता की योग्यता और अन्य कारकों को ध्यान में रखते हुए। शेष राशि का भुगतान उधारकर्ता को खरीद के समय डाउन पेमेंट के रूप में करना होगा।

4. ईएमआई प्रबंधन


बाजार की अस्थिरता, बीमारी या किसी अन्य कारण से आय में अचानक गिरावट उधारकर्ता की चुकौती क्षमता को प्रभावित कर सकती है। इसलिए, ऋण लेते समय उसे चुकाने के लिए 'प्लान बी' तैयार होना महत्वपूर्ण है।

चुकौती सुनिश्चित करने के लिए कुछ राशि रखने की सलाह दी जाती है, जो कम से कम 6 महीने की ईएमआई होनी चाहिए। यह राशि आपात स्थिति में आपकी मदद करेगी, और आप किसी से नया ऋण लिए बिना अपना ऋण चुकाने में सक्षम होंगे।

5. ऋण के नियम और शर्तें

होम लोन को अंतिम रूप देने से पहले, अपने लोन से संबंधित सभी नियमों और शर्तों से परिचित होना बहुत जरूरी है। आपको ऋण अच्छा लग सकता है क्योंकि ईएमआई राशि बहुत बड़ी नहीं है,

लेकिन यह संभव है कि ऋणदाता ने कुछ छिपे हुए शुल्क लगाए हों या प्रसंस्करण शुल्क के रूप में मोटी राशि चार्ज कर रहे हों। इसलिए, उधारकर्ताओं को सर्वोत्तम विकल्प चुनने के लिए बाजार में उपलब्ध सभी विकल्पों से गुजरना चाहिए।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ भी जरूर से शेयर करें।

Thursday, November 24, 2022

November 24, 2022

Banalo girl friend ladkiya deti hai yahaan apna number aur karo video call par baatein

Banalo girl friend ladkiya deti hai yahaan apna number aur karo video call par baatein 

Introduction

Good health is an essential component of a happy and fulfilling life. Taking care of your physical, mental, and environmental health can help you feel better, be more productive, and enjoy life to the fullest. This article will explore some effective strategies for maintaining good health, including exercise, healthy eating habits, managing stress and anxiety, creating a healthy living space, and regular health screenings. By prioritizing your health, you can enhance your well-being and enjoy a higher quality of life.

Explanation of the importance of good health

Good health is crucial for our overall well-being and the ability to lead a fulfilling life. When we are in good health, we are able to perform daily tasks with ease, have more energy, and are less likely to get sick. Additionally, good health can positively impact our mental health, allowing us to feel happier and more positive about life.




How do you keep good health?

Maintaining good health can also prevent chronic diseases such as heart disease, diabetes, and cancer, which can significantly impact our quality of life and even lead to premature death. By practicing healthy habits, we can also improve our immune system, making it easier for us to fight off infections and illnesses.

Good health also allows us to be more productive in our daily lives, both at work and at home. We are better able to focus on tasks, make decisions, and be more efficient when we are not struggling with health issues.

Overall, good health is a vital component of a happy and fulfilling life. It allows us to enjoy life to the fullest and engage in activities that we love, while also preventing the onset of chronic diseases and improving our overall well-being.

Brief overview of the article's contents

This article aims to provide effective strategies for maintaining good health, with a focus on physical, mental, and environmental health. The article is divided into several sections, including an introduction to the importance of good health, followed by sections on physical health, mental health, environmental health, and health screenings and preventive measures.

The section on physical health discusses the importance of exercise, healthy eating habits, and sleep. The section on mental health covers strategies for managing stress and anxiety, the value of hobbies and interests, and the benefits of social connections and supportive relationships.

The section on environmental health highlights the importance of creating a healthy living space, spending time in nature, and making sustainable choices for both the environment and personal health.

Finally, the section on health screenings and preventive measures discusses the importance of regular check-ups and health screenings, as well as preventive measures such as vaccines, regular exercise, and healthy eating habits.

By prioritizing these strategies, readers can enhance their overall health and well-being, and enjoy a higher quality of life.

Physical Health

Physical health is a crucial component of overall well-being. It involves taking care of our bodies through exercise, healthy eating habits, and adequate rest. Here are some strategies for maintaining good physical health:

Exercise regularly: Exercise is essential for maintaining good physical health. It not only helps in managing weight, but also reduces the risk of chronic diseases like heart disease, diabetes, and certain types of cancer. Engaging in regular exercise also improves mood and helps in managing stress. Some examples of exercise include walking, jogging, cycling, swimming, and strength training.

Follow a balanced diet: A healthy diet should include a variety of foods from all food groups, including fruits, vegetables, whole grains, lean proteins, and healthy fats. Limiting the intake of processed and sugary foods is also important for maintaining good physical health.

Get enough sleep: Sleep is essential for physical health, as it allows our bodies to rest and recover. Aim for at least 7-8 hours of sleep each night to help maintain good physical health.

Stay hydrated: Drinking enough water is important for maintaining good physical health. Aim to drink at least 8-10 glasses of water per day.

By following these strategies, you can maintain good physical health and reduce the risk of chronic diseases.

Mental Health

Mental health is a crucial aspect of overall health and well-being. It refers to our emotional, psychological, and social well-being and affects how we think, feel, and behave. Maintaining good mental health is essential for a happy and fulfilling life. Here are some strategies for improving mental health:

Manage Stress and Anxiety: Stress and anxiety are common experiences, but they can be detrimental to our mental health if left unchecked. Learning effective stress management techniques such as deep breathing exercises, mindfulness, or meditation can help reduce stress and anxiety levels.

Pursue Hobbies and Interests: Engaging in hobbies and interests that we enjoy can be an excellent way to reduce stress, increase feelings of happiness and fulfillment, and promote overall well-being.

Connect with Others: Social connections and supportive relationships are essential for good mental health. Spending time with family and friends, participating in social activities, or joining a club or group with shared interests can all help build positive relationships.

Practice Self-Care: Taking care of ourselves is crucial for good mental health. This includes practicing good sleep habits, eating a balanced diet, getting regular exercise, and engaging in activities that promote relaxation and stress relief.

Seek Professional Help: If you are experiencing ongoing mental health issues, it may be beneficial to seek professional help. Mental health professionals can provide counseling, therapy, or medication to help manage mental health issues and promote overall well-being.

By prioritizing these strategies, we can improve our mental health and well-being, leading to a happier and more fulfilling life

Environmental Health.

Environmental health refers to the impact of the physical environment on human health. Our surroundings, including the air we breathe, the water we drink, and the food we eat, can all have an impact on our health. Here are some effective strategies for maintaining good environmental health:

Create a healthy living space: The air inside our homes can be more polluted than the air outside. To improve indoor air quality, it's important to regularly ventilate your home by opening windows and doors, use air purifiers, and avoid using harsh chemicals for cleaning.

Spend time in nature: Spending time in nature has been linked to reduced stress levels and improved mental health. Consider going for a walk in the park or spending time in the garden.

Make sustainable choices: Sustainable choices can benefit both the environment and personal health. Some examples include using reusable water bottles, reducing plastic waste, buying locally sourced foods, and using public transportation or walking instead of driving.

Avoid exposure to toxins: Exposure to toxins such as lead, pesticides, and chemicals can have harmful effects on health. Be sure to follow safety guidelines when using chemicals, avoid smoking and secondhand smoke, and be mindful of the types of products you bring into your home.

By following these strategies, you can maintain good environmental health and reduce the risk of exposure to harmful substances, while also contributing to a healthier planet.

Health Screenings and Preventive Measures

Regular health screenings and preventive measures are essential for maintaining good health and preventing the onset of chronic diseases. In this section, we will discuss the importance of health screenings and the various preventive measures that can be taken to improve overall health.

Health Screenings:

Regular health screenings are important for early detection and treatment of diseases. Some common health screenings include:

Blood pressure screening: High blood pressure can lead to heart disease and stroke. Regular blood pressure screenings can help identify and manage this condition.

Cholesterol screening: High levels of cholesterol can lead to heart disease. Regular cholesterol screenings can help identify and manage this condition.

Cancer screenings: Regular cancer screenings, such as mammograms and colonoscopies, can help detect cancer in its early stages when it is more treatable.

Diabetes screening: Regular diabetes screenings can help identify and manage this condition.

Immunizations: Immunizations can help prevent infectious diseases such as flu, pneumonia, and hepatitis.

Preventive Measures:

In addition to health screenings, there are various preventive measures that can be taken to improve overall health. These include:

Exercise: Regular exercise can help reduce the risk of chronic diseases such as heart disease, diabetes, and obesity.

Healthy eating habits: Eating a balanced diet with plenty of fruits and vegetables can help reduce the risk of chronic diseases.

Avoiding smoking and excessive alcohol consumption: These habits can increase the risk of chronic diseases such as cancer, heart disease, and liver disease.

Managing stress: Stress can have negative effects on both physical and mental health. Finding healthy ways to manage stress, such as exercise or meditation, can improve overall health.

Getting enough sleep: Sleep is essential for good health. Adults should aim for 7-8 hours of sleep per night.

By prioritizing health screenings and taking preventive measures, individuals can reduce their risk of chronic diseases and maintain good health throughout their lives.

Conclusion

maintaining good health is crucial for our overall well-being and the ability to lead a fulfilling life. By prioritizing physical, mental, and environmental health, and practicing healthy habits such as regular exercise, healthy eating habits, managing stress and anxiety, and regular health screenings, we can improve our immune system, prevent chronic diseases, and enhance our overall well-being.

It is important to remember that good health is not just about the absence of illness or disease, but about a holistic approach to taking care of ourselves. By making small, sustainable changes to our daily habits and routines, we can take control of our health and enjoy a higher quality of life.

We encourage everyone to take the necessary steps to prioritize their health and well-being, and to seek help and support when needed. Remember, good health is a journey, and every step we take towards a healthier life is a step in the right direction.

Sunday, November 20, 2022

November 20, 2022

Phone chori hone se bachayega ye app

 Phone chori hone se bachayega ye app


हेलो दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत करते हैं अपने वेबसाइट हिंदी ब्लॉग नॉलेज पर दोस्तों आज मैं आपको एक न्यू ट्रिक के बारे में बताने वाला हूं इस ट्रिक अगर आप यूज करते हो तो आपका फोन दोस्तों चोरी होने से बच सकता है दोस्तों बहुत ही कमाल के एप्लीकेशन है आप अगर इस एप्लीकेशन

 को यूज करते हो तो दोस्तो आप एक बार से जरूर से नीचे कमेंट में बताओगे इतना यह कमाल का एप्लीकेशन है दोस्त अगर आपका फोन कहीं गुम हो जाता है या फिर कहीं आप रख कर भूल जाते हो या फिर उसे खोजना होता तो आप ही एप्लीकेशन को यूज करके बड़े ही आराम से उसे ढूंढ सकते हो

Phone chori hone se bachayega ye app

दोस्तों के साथ जाना चाहते हो कौन से एप्लीकेशन है उसे कैसे आप यूज़ करना चाहते हो तो दोस्तों अगर आप यह जानना चाहते हो तो आप यह पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ता रहेगा इसलिए मैं आपको बता देता हूं इसे कैसे डाउनलोड करना है


इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें

दोस्तों इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है सिंपली सबसे पहले दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो दोस्तों बहुत ही अच्छा एप्लीकेशन है अगर आपको इस एप्लीकेशन को यहां से डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ता है



तो आप इस एप्लीकेशन को नीचे दिए गए डाउनलोडिंग पर क्लिक करके डाउनलोड तो कर ही सकते हो और तो और इसे आप डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हो उसके लिए सिम भी आपको करना कुछ नहीं है अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन कर लेना है
जैसे ही आप अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करो गे उसके बाद सिर्फ लिया पुलिस को ओपन करने के बाद उसके सर्च बॉक्स में जाना है और इस एप्लीकेशन का नाम को सर्च कर देना है जैसे ही सप्लीकेशन का नाम कब सर्च करोगे तो अप्लीकेशन आपको जो है सबसे फास्ट पर देखने को मिलेगा

वहां से आप इस एप्लीकेशन को बड़े ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो तो चलिए जान लेते हैं हम इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं



इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कैसे करें

दोस्तों इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है सिंपली सबसे पहले दिया गया डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिएगा
डाउनलोड करने के बाद सिंपली इसको को ओपन करना है और अपन जैसे करोगे तो एप्लीकेशन
आपसे कुछ परमिशन को मांगेगी तो आपको सारी परमिशन दे देनी है जैसे अब इसको सारी परमिशन दोगे तो यह एप्लीकेशन यूज करने के लिए रेडी हो जाएगी दोस्तो उसके बाद आपको सिंपली करना कुछ नहीं है जो भी आप वीडियो में देखे होंगे सारा और सेटिंग सबको कर लेना है सेटिंग्स करने के बाद आप इसको यूज़ कर सकते हो बहुत ही आराम से
अगर दोस्तों आपको इस एप्लीकेशन को यूज करने में कोई भी दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में आप इससे नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा मैं आपका रिप्लाई जरूर दूंगा
November 20, 2022

Banalo Girlfriend Yaha Se Karo Ladkiyo Se Video Call Par Free Me Baate || Video Chat App

Banalo Girlfriend Yaha Se Karo Ladkiyo Se Video Call Par Free Me Baate || Video Chat App


 हेलो दोस्तों आप सभी का एक बार फिर से स्वागत करते हैं अपने वेबसाइट हिंदी ब्लॉग नॉलेज पर दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं जिस एप्लीकेशन का यूज करके आप सभी को एकदम से मजा आ जाने वाला है 

जी हां दोस्तों आप इस एप्लीकेशन का यूज करके आप किसी भी लड़की से बात कर सकते हो यार अगर आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है अगर आप बनाना चाहते हो तो आप ही से एप्लीकेशन का यूज करके किसी भी लड़की से बात कर सकते हो जो भी आसपास है दोस्तों बहुत ही कमाल के एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन से बहुत सारे लोग अपने अपने लाइफ पार्टनर ढूंढ चुके हैं


Banalo Girlfriend Yaha Se Karo Ladkiyo Se Video Call Par Free Me Baate

तो दोस्तो आपको भी किसी लड़की से बात करना चाहते हो तो तो आप इस एप्लीकेशन को बड़े आराम से डाउनलोड कर सकते हो डाउनलोड करने के बाद आप इससे बड़े आराम से कुछ भी कर सकते हो तो चलिए जान लेते हैं हम इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं


इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कैसे करें


दोस्तों इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है सैफ अली सबसे पहले दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है दोस्तों अगर आपको यहां से डाउनलोड करने में कोई भी दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में दोस्तों आप इस ए गुड डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं


इसके लिए दोस्तों आपको करना कुछ नहीं है आपने फोन में सिम फ्री गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है गूगल प्ले स्टोर को जैसा ही ओपन करोगे तो आपके सामने जो सर्च बॉक्स आएगा उसमें आप इस एप्लीकेशन का नाम को सर्च कर देना है 

जैसा ही नाम सर्च करोगे तो दोस्त आपके सामने यह जो है फास्ट पर आ जाएगा वहां से आप इस एप्लीकेशन को बड़े ही आराम से डाउनलोड कर सकते हो तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं हम इस एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं


इस एप्लीकेशन को हम इस्तेमाल कैसे


दोस्तों इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है सिंपली सबसे पहले दिया गया डाउनलोड बटन पर क्लिक करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेना है डाउनलोड करने के बाद सिंपली आपको इस एप्लीकेशन को ओपन कर देना है


ओपन करने के बाद दोस्तों आप लोग बस इस एप्लीकेशन में दिए गए कुछ सेटिंग्स को कर लेना है जो कि बहुत ही थोड़ी सी है फिल अप करनी है जो भी परमिशन मांगेगी और सारी परमिशन को आपको दे देनी है 

परमिशन देने के बाद आप इस एप्लीकेशन को बड़े आराम से अपने फोन में यूज कर सकते हो जो कि आपको कुछ भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा अगर दोसा को कुछ भी प्रॉब्लम या समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट करके हमें जरूर बताइएगा मैं आपको उसका सलूशन जरूर दूंगा


आशा करता हूं कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और नीचे हमें कमेंट करके बताएं कि आपको ये पोस्ट कैसी लगी तो मिलता है किसी ने पोस्ट में तब तक के लिए बाय बाय


close