HINDI BLOG KNOWLEDGE

www.hindiblogknowledge.com Hindi blog knowledge, Technology, Tech, Whatsapp, Internet, and all information

Breaking

Tuesday, March 28, 2023

March 28, 2023

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने?


टेक्नोलॉजी के बढ़ते कदम युवाओं को कंप्यूटर और इंटरनेट की दुनिया की तरफ तेजी से खींच रहे हैं। बहुत सारे विद्यार्थी तो कंप्यूटर में इतनी दिलचस्पी रखते हैं कि, वे कंप्यूटर इंजीनियर ही बनना चाहते हैं, तो कोई मोबाइल इंजीनियर, वहीँ बहुत से स्टूडेंट्स Software Engineer भी बनना चाहते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियर जिसे सॉफ्टवेयर डेवलपर भी कहा जाता है। अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि, Software Engineering क्या है और सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए कौन-सी पढ़ाई करनी पड़ती है और इसके लिए क्या -क्या योग्यताएं होनी चाहिए।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? यह जानने से पहले आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि, सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है, और सॉफ्टवेयर इंजीनियर काम क्या करता है। दरअसल, सॉफ्टवेयर इंजीनियर वह व्यक्ति होता है जो Computer system software और applications development and building का काम करता है। उसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल के लिए software और app बनाना है। कंप्यूटर, मोबाइल में जितने भी applications और software होते हैं उन्हें एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा ही बनाया जाता है और अगर उन सॉफ्टवेयर या apps में कोई प्रॉब्लम होती है तो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ही उसे solve करता है। इसलिए सॉफ्टवेयर इंजीनियर को software developer भी कहा जाता हैं।

अगर आपको यह काम पसंद हैं यानी कंप्यूटर, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक चीजों में आपकी रूचि है तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं। इसके लिए आपको Software Engineering course करने होंगे। तो आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि, Software engineering क्या है? आईये जानते हैं।


सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है? (What is Software Engineering In Hindi)

सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ताओं की requirements को analyzing करने, software designing, building और software app testing process को सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कहा जाता है। यह सॉफ्टवेयर के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए एक computable approach है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, यानी एक ऐसी इंजीनियरिंग जिसमें कंप्यूटर सिस्टम, और भी कई सारी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर बनाया जाता हो। जो लोग सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के फील्ड में काम करते हैं उनका संबंध कंप्यूटर, लैपटॉप जैसी टेक्नोलॉजी से बनी चीजों से होता है। उन्हें सॉफ्टवेयर इंजीनियर कहा जाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक ऐसा विषय है जो आज 50% युवाओं की पसंद बन चूका है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में आपको computer system, software product updated, Requirements, System analysis, System design, Code design, deployment आदि के बारे में ही सिखाया जाता है। अधिकांश स्टूडेंट्स सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं। अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की चाहत रखते हैं तो, आपको कंप्यूटर सिस्टम के बारे में विशेष जानकारी, कोडिंग और कंप्यूटर लैंग्वेज का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। आपको कंप्यूटर के बारे में ज्ञान प्राप्त करना होगा, साथ ही बहुत सारी skills भी जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर में पाई जाती है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको सबसे पहले, कंप्यूटर लैंग्वेज सीखनी होगी।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? (How to Become Software Engineer In Hindi)

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए योग्यता:

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए अभ्यर्थी Physis, Chemistry और Mathematics सब्जेक्ट के साथ 50% अंकों से 12th पास होना चाहिए। इसके बाद आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए उस कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम अच्छे अंकों से क्लियर करना होगा। तभी आपको किसी सरकारी यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलेगा। वरना, आपको किसी प्राइवेट कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स करना पड़ेगा जिसकी फीस बहुत ज्यादा होगी।

सबसे पहले, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको कंप्यूटर लैंग्वेज सीखनी होगी। साथ ही, आपको उस भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए जिसका इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर बनाये जाते हैं। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के कोर्स में आपको यह सब भाषाएँ सिखाई जाती है जो निम्न प्रकार है।


सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के अंतर्गत कराए जाने वाले कोर्सेज

  • B.Tech – Bachelor Of Technology (CS, IT)
  • B.C.A. – Bachelor Of Computer Application
  • B.Sc – Bachelor Of Science (CS)
  • Polytechnic Diploma (Computer Science)

Software Engineering Colleges

यहाँ हमने आपको कई सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी के बारे में भी बताया है। आप इनमें से अपनी पसंद की कॉलेज से यह कोर्स कर सकते हैं।

  • Indira Gandhi National Open University
  • Netaji Subhash Institute of Technology, Delhi
  • Madras Christian College, Chennai
  • Lovely Professional University
  • Devi Ahilya University, Indore
  • Guru Govind Singh Indraprastha University, Delhi
  • The Oxford College of Science, Bangalore
  • Nalanda Open University

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स के विषय (Subjects of Software Engineering)

  • Computer Programming (कंप्यूटर प्रोग्रामिंग)
  • Introduction For Computing (कम्प्यूटिंग के लिए परिचय)
  • Academic Skills For Computing (कम्प्यूटिंग के लिए अकादमिक कौशल)
  • Mathematics For Computing (कम्प्यूटिंग के लिए गणित)
  • Computer Architecture (कंप्यूटर आर्किटेक्चर)
  • Program Design (कार्यक्रम डिजाइन)
  • Networking (नेटवर्किंग)
  • Professional Awareness (पेशेवर जागरूकता)
  • DBMS (Database Management System) (डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम)
  • Fundamentals Of Hardware (हार्डवेयर के बुनियादी ढांचे)

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी (Salary of a Software Engineer)

संबंधित नौकरियां और औसत वेतन:

  • जूनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर - 2 से 3 लाख प्रति वर्ष
  • एंट्री लेवल सॉफ्टवेयर इंजीनियर - 4 से 5 लाख प्रति वर्ष
  • वरिष्ठ सॉफ्टवेयर इंजीनियर - 7 से 8 लाख प्रति वर्ष
  • प्रिंसिपल सॉफ्टवेयर इंजीनियर - 13 से 14 लाख प्रति वर्ष हो सकती है।

निष्कर्ष,

इस आर्टिकल में हमने आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि, यह पोस्ट पूरा पढ़ने के बाद आपको Software engineering क्या है, Software engineer कैसे बने? इसका क्या काम होता है, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए पढ़ाई कौनसी करनी पड़ती है, इसलिए क्या योग्यता होनी चाहिए। साथ ही, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के कोर्स, कॉलेज, सब्जेक्ट और सॉफ्टवेयर इंजीनियर के वेतन आदि के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी।

अगर आपको इसके अलावा, सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बारे में कोई और जानकारी या आपका इससे संबंधित कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं 

यदि आपको Software Engineer kaise bane? की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें ताकि कोई और भी इसके बारे में जान सके।

March 28, 2023

Captcha क्या है? What is Captcha In hindi

Captcha क्या है? What is Captcha In hindi


आपने कई बार देखा होगा कि जब भी आप किसी वेबसाइट पर आईडी बनाते हैं, लॉग इन करते हैं या पासवर्ड रिकवर करते हैं तो आपका सामना Captcha से जरूर होता है। जहां आपको दी गई इमेज में नंबर्स या लैटर्स को देखकर नीचे बॉक्स में भरना होता है या फिर पूछे गए सवाल के मुताबिक इमेज को सिलेक्ट करना होता है। आपने कई बार सोचा भी होगा कि आखिर  Captcha क्या है और इसकी जरूरत क्यों होती है। कॅप्चा का क्या काम होता है और भी ऐसे कई सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए कॅप्चा से जुड़ी सारी जानकारी मिलेगी।

Captcha क्या है? What is Captcha In hindi

Captcha एक verification process है जिसमें उपयोगकर्ता को pre-determined code दर्ज करने की आवश्यकता होती है। काप्त्चा कंप्यूटर और मनुष्य की पहचान करने के लिए पूरी तरह से automated public turing test होता है। कॅप्चा एक ऐसा प्रश्न या code प्रदान करता है जिसको हल करना human के लिए आसान है लेकिन किसी robot के लिए कठिन है।

इस आर्टिकल में आपको Captcha क्या है, इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है, कितने प्रकार का होता है और काप्त्चा solve कैसे करें आदि के बारे में विस्तार से बताया गया है। यदि आप काप्त्चा के बारे में नहीं जानते हैं तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती हैं।

आईये जानते हैं, Captcha code क्या होता है? What is captcha in hindi, How to solve captcha in hindi, Captcha kya hai or iska istemaal kyu kiya jata hai? etc.)


कॅप्चा क्या है? (What is Captcha in Hindi)

Captcha का Full Form 'Completely Automated Public Turing test to tell Computers and Humans Apart' होता है। कॅप्चा को Captcha Code भी कहते हैं। दोनों का काम एक ही होता है।

कॅप्चा एक ऐसा Device होता है जो Security System का काम करता है। इसकी Help से Computer Program द्वारा यह पता किया जाता है कि जो Input दे रहा है वो Human है या Machine है।

Captcha आपकी वेबसाइट और एप्लीकेशन को Malware और Spammer से बचाने में काफी मदद करता है। जैसे कि जब आप किसी वेबसाइ पर Sing-up करते हैं या फिर Account बनाते हैं तो आपको कॅप्चा को Solve करने का ऑप्शन मिलता है जिसे पूरा करने के बाद आप उस वेबसाइट या एप्लीकेशन में अपना Account बना पाते हैं।

इतना ही नहीं कॅप्चा solve करने के लिए आपको ऑनलाइन Payment, IRCTC पर Train की टिकट बुकिंग या फिर किसी खास ऐप पर Login करते समय Captcha Fill करना पड़ता है।

कॅप्चा कोड कहां इस्तेमाल होता है?

हमने आपको बताया कि captcha code क्या है, अब जानते हैं कि इसका इस्तेमाल कहां किया जाता है। बता दें कि किसी website पर रजिस्टर करने के दौरान या फिर blog और website पर कॉमेंट करने के दौरान कॅप्चा कोड शो होता है।

ऐसा इसीलिए क्योंकि कॅप्चा code एक ऐसा प्रोग्राम है जिसे सिर्फ human being ही सॉल्व कर सकता है, कोई मशीन नहीं। इसीलिए ये टेस्ट करने के लिए इस कोड का इस्तेमाल होता है।

कॅप्चा कैसे काम करता है?

जब आप किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर Sing-up या Login करते हैं तो उस समय आपके सामने कुछ Images दिखाई जाती है। इन Images पर कुछ नाम लिखा होता है और आपको उस नाम से ही जुड़ें कुछ Related Images पर क्लिक करना होता है। इस दौरान अगर आप सही Images चुन लेते हैं तो आप फिर अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशन पर Sing-up या Login कर लेते हैं।

जरूरी नहीं कि काप्त्चा सिर्फ Images में ही दिखाए जाते हों। Images के अलावा भी आपको कुछ आड़े तीरछे Alphabets, Maths, Calculations करके उनको सही से लिखना होता है। जबकि अधिकतर समय में आपको टेढ़े-मेढ़े Alphabets और उनके साथ कुछ नंबर दिए जाते हैं जिनको Solve करना पड़ता है।

कॅप्चा के प्रकार (Types of Captcha)

आपको कई बार कई अलग-अलग Captcha Code का सामना करना पड़ा होगा। ये code हर वेबसाइट के हिसाब से अलग ढंग से बनाए गए होते हैं। आपको हम कॅप्चा कोड के कई प्रकार बताने जा रहे हैं ताकि आगे से जब भी कभी आप कॅप्चा Code सोल्व करें तो आपको पता हो कि आप कौन-से टाइप का Captcha Code सोल्व कर रहे हैं।

1. Text Recognition Bases

इस तरह के Captcha जो Puzzle होते हैं और ये text bases होते है जिसे Solve करने के लिए यूज़र को text पहचानना पड़ता है और कॅप्चा में आपको Alphabet Type करके काप्त्चा Solve करना होता है। जिसके बाद आप उस वेबसाइट पर entry कर सकते हैं।

2. Image Recognition Based

Captcha कोड जो Image Based होते हैं उनके द्वारा कुछ एक जैसी दिखने वाली Image दिखाई जाती हैं जिनके ऊपर एक नाम भी दिया होता है। जिसमें आपको दिए गए नाम से जुड़े Image को ढूंढकर सेलेक्ट करना हैं आपको वेबसाइट पर entry मिल जाती है।

3. Audio Recognition Based

ऐसे Captcha में आपको Audio सुनने को मिलता है। उस Audio को आपको Type करके box में fill करना होता है।

4. Maths Solving Captcha

जब आप किसी वेबसाइट पर लॉगइन करते है तो कई बार आपको Maths Solving Captcha भरने के लिए बोला जाता है। इस कॅप्चा में आपके सामने कुछ नंबर्स को Solve करना पड़ता है। जैसे Numbers को जोड़ना या घटाना।

5. 3D Captcha

कुछ Captcha में आपको 3D Image दिखाई देती है जिसमें आपको Alphabets या Numbers को पहचानकर लिखना होता है।

6. Ad Injected Captcha

ऐसे Type के Captcha में आपके स्क्रीन पर कुछ Ad के जरिए आपको Solve करने को मिलता है। जैसे आपको कोई Ad या किसी ब्रांड का लोगों स्क्रीन पर दिखाई देगा और आपको उसे पहचान कर भरना होगा।

ये तो थे Captcha के कुछ Types जो आपने कहीं न कहीं तो जरूर Solve किए होंगे। लेकिन इन सबको Solve करने में यूज़र्स का काफी समय बर्बाद न हो इसलिए Google ने एक ऐसा कॅप्चा लॉन्च कर दिया जिसमें आपको कुछ लिखने, पहचानने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है।

दरअसल Google ने साल 2009 में recaptcha बनाने वाली कंपनी खरीद ली और उसमें कुछ बदलाव करके No Captcha recaptcha लॉन्च कर दिया।


अब आप सोच रहे होंगे कि नॉ कॅप्चा रीकॅप्चा क्या होता है। जिसे गूगल ने reCaptcha में सुधार करके बनाया था। इस कॅप्चा में आपको एक बॉक्स में क्लिक करना होता है। जिसके बाद गूगल का Algorithm अपने आप पता लगा लेता है कि आप इंसान हैं या कंप्यूटर।

इसे verify करने के लिए गूगल आपकी IP क्या है, आप कितनी देर से उस वेब पेज पर हो, आपकी लोकेशन क्या है, आपने उस वेब पेज को कितना Scroll किया, उस बॉक्स पर क्लिक करते वक्त आपके कर्सर का movement क्या थी ऐसी सभी Process को पूरा करता है।

Captcha के क्या फायदे हैं?

  • आप अगर ब्लॉग के कमेंट बॉक्स में Captcha का इस्तेमाल करते हैं तो आपके ब्लॉग पर स्पैम कमेंट आने बंद हो जाएगे।
  • कॅप्चा को बहुत सी ऑनलाइन वेबसाइट Save तरिके से इस्तेमाल करने के लिए की जाती हैं।
  • किसी वेबसाइट में इसका इस्तेमाल इसलिए किया जाता है क्योंकि इसे Solve सिर्फ इंसान ही कर सकता है, कोई मशीन या कंप्यूटर नहीं।
  • Captcha के इस्तेमाल से आप अपने Email Address को Email Scrapers से बचा सकते है।
  • Website को dictionary attack से बचाने के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

कॅप्चा के नुकसान क्या हैं?

किसी चीज के अगर फायदें होते हैं तो उनके साथ नुकसान भी जरूर होते हैं। अभी तक आपने Captcha के फायदें तो जान लिए लेकिन इसके नुकसान के बारे में भी आपको जानना जरूरी है।

  • कई बार कुछ Captcha को समझने और पढ़ने में दिक्कत।
  • Disabilities user के लिए ये सही नहीं है।
  • इसके जरिए कोई भी ID बनाने में ज्यादा समय लगता है।
  • कुछ Internet browser में ये technical दिक्कतों का कारण बनते हैं।

Captcha Code कैसे सॉल्व करें

हालांकि, Captcha code को सॉल्व करना एक झंझट भरा काम है लेकिन इसे सॉल्व करना भी ज़रूरी है। अगर आप इसे सॉल्व नहीं कर पाए तो आप proceed नहीं कर सकेंगे। इसीलिए अब हम ये जानेंगे कि कॅप्चा कोड को कैसे सॉल्व किया जाता है। ये काफी आसान होता है।

  • जब आपको काप्त्चा code सॉल्व करने के लिए दिया जाए तो ध्यान से जो आपको captcha code number मिले, उसे देखें और भर दें।
  • अगर वो text की फॉर्म में है तो वैसे ही लिख दें। small letters को small और capital letters को कैपिटल में ही लिखें।
  • कई बार Audio Captcha Code भी सॉल्व करने के लिए दिया जाता है। तो जो आपको सुनाई दें, ध्यान से उसे ही भरें।
  • अगर इमेज की फॉर्म में है तो जैसा पूछा जाए सिर्फ उसी इमेज को सिलेक्ट करें। (मान लीजिए आपको कुछ इमेज देकर ट्रैफिर लाइट सिलेक्ट करने को दिया गया है तो सिर्फ उसी पर क्लिक करें।)

Captcha से पैसे कमाएं

ये जानना बड़ा दिलचस्प है कि आप कॅप्चा से पैसे भी कमा सकते हैं। जी हां, जिस काम को करना हमें झंझट लगता है, उससे हमारी कमाई भी हो सकती है। जानकारी हो कि इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्स हैं जो सिर्फ कॅप्चा सॉल्व करने के लिए पैसे देती है। उदाहरण के लिए Captcha Club ऐसी ही वेबसाइट है।

लेकिन इसके लिए ज़रूरी है कि आप कितनी फास्ट कॅप्चा code को सॉल्व कर सकते हैं। ऐसे ही आप घर बैठे बैठे सिर्फ captcha code हल करके लाखों रूपए कमा सकते हैं।

Conclusion

आज इस आर्टिकल में हमने आपको Captcha की Detailed Information दी, जिसमें आपने जाना, कॅप्चा क्या होता है और कहां Use किया जाता है, कॅप्चा के कितने types है, इसे कैसे Solve करना है, कॅप्चा के फायदे और नुकसान क्या हैं। साथ ही हमने जाना कि इसे कैसे सॉल्व करें और आप captcha code हल करके पैसे भी कमा सकते हैं।

इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ने के बाद आपको काप्त्चा के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी। उम्मीद करते हैं कि आपको Captcha से जुड़े सभी सवालों का जवाब मिल गया है।

अगर आपको Captcha के बारे में जानकारी उपयोगी लगे तो सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें।






Saturday, March 11, 2023

March 11, 2023

What is IIM With Full Information?

Friday, March 10, 2023

March 10, 2023

What to do after M.Tech With Full Information?

Thursday, March 9, 2023

March 09, 2023

How to Get Govt Job with Full Information?


Introduction:

Government jobs are highly sought after in India, offering stability, good salaries, and numerous benefits. However, getting a government job is not an easy task. It requires careful planning, preparation, and hard work. In this article, we will discuss the eligibility criteria for government jobs, the different types of government jobs available, how to apply for government jobs, and tips for cracking government exams.

Eligibility Criteria for Government Jobs:

The eligibility criteria for government jobs vary depending on the type of job and the department offering the job. However, some common eligibility criteria include:

  • Educational Qualifications: Candidates must have a minimum educational qualification of 10th or 12th pass or graduation, depending on the job.
  • Age Limit: Candidates must be between the ages of 18 and 30 years, although there are age relaxations for certain categories.
  • Nationality: Candidates must be Indian citizens.
  • Other criteria: There may be other criteria such as physical fitness, language proficiency, etc., depending on the job.

Types of Government Jobs:

There are several types of government jobs available, including:

  • Civil Services Jobs: This includes jobs in the Indian Administrative Service (IAS), Indian Police Service (IPS), and Indian Foreign Service (IFS).
  • Defence Jobs: This includes jobs in the Indian Army, Indian Navy, and Indian Air Force.
  • Banking Jobs: This includes jobs in public sector banks such as State Bank of India, Bank of Baroda, etc.
  • Railway Jobs: This includes jobs in the Indian Railways.
  • Public Sector Jobs: This includes jobs in public sector companies such as BHEL, ONGC, etc.

How to Apply for Government Jobs:

The application process for government jobs varies depending on the department offering the job. However, some common steps include:

  • Visit the official website of the department offering the job.
  • Look for the recruitment notification and read it carefully.
  • Check your eligibility for the job.
  • Fill in the application form and upload the necessary documents.
  • Pay the application fee, if required.
  • Submit the application form.

Preparation for Government Exams:

Preparation for government exams requires a systematic approach. Some common tips for preparation include:

  • Make a study plan and stick to it.
  • Understand the exam pattern and syllabus.
  • Collect study material and resources.
  • Take regular mock tests.
  • Improve time management skills.
  • Keep yourself motivated and focused.

Tips for Cracking Government Exams:

Cracking government exams requires a combination of hard work, smart work, and strategic planning. Some tips for cracking government exams include:

  • Practice previous year question papers and mock tests.
  • Stay updated with current affairs and general knowledge.
  • Improve your problem-solving and analytical skills.
  • Stay calm and composed during the exam.
  • Focus on accuracy rather than speed.
  • Take care of your health and well-being.



Conclusion:

Getting a government job is a dream for many people in India. However, it requires careful planning, preparation, and hard work. By understanding the eligibility criteria, different types of government jobs, and the application process, as well as following tips for preparation and cracking government exams, you can increase your chances of getting a government job. With perseverance and dedication, you can achieve your goal of getting a secure and stable government job.

 


Wednesday, March 8, 2023

March 08, 2023

This is the best course of ITI after doing this course: you will get the job easily

Introduction: 

ITI or Industrial Training Institutes are vocational training institutions that provide technical education to students after completing their secondary education. Many students choose ITI courses to gain practical skills and secure employment in various industries. In this blog post, we will discuss the best ITI course that can lead to employment opportunities.


What is ITI? 

ITI or Industrial Training Institutes are technical training institutes that provide vocational education to students. These institutes offer training in various trades such as electrician, fitter, machinist, plumber, carpenter, and more. ITI courses aim to provide practical skills and knowledge to students, making them job-ready in their chosen field.

Benefits of ITI courses: ITI courses have many benefits for students, including:

  1. Practical training: ITI courses provide hands-on training to students, which helps them gain practical skills that are useful in the workplace.
  2. Affordable: ITI courses are affordable compared to other technical courses, making them accessible to students from all backgrounds.
  3. Job-oriented: ITI courses are designed to provide students with the necessary skills and knowledge required to secure employment in their chosen field.

Best ITI course for job opportunities: 

The best ITI course for job opportunities is the Electrician trade. Electricians are in high demand in various industries, including construction, manufacturing, and infrastructure development. The Electrician trade provides students with the necessary skills and knowledge to work with electrical systems, including installation, maintenance, and repair.

Job opportunities after completing the best ITI course:

 After completing the Electrician trade from ITI, students can find employment opportunities in various industries. Some of the job roles that students can apply for include:

  1. Electrician: Students can work as electricians in construction companies, manufacturing units, and maintenance departments.
  2. Electrical supervisor: Students can become electrical supervisors in various industries and oversee the installation and maintenance of electrical systems.
  3. Electrical engineer: Students can pursue higher education in electrical engineering and work in industries such as power generation and transmission.

Conclusion: 

ITI courses are an excellent choice for students who want to gain practical skills and secure employment in their chosen field. The Electrician trade is the best ITI course for job opportunities, providing students with a wide range of job roles to choose from. By completing the Electrician trade from ITI, students can take their first step towards a successful career in the electrical industry.

 

Tuesday, March 7, 2023

March 07, 2023

What is MCA Courses With Full Information?

Monday, March 6, 2023

March 06, 2023

What is M.Com Course with Full Information? –

Introduction: 

Master of Commerce or M.Com is a postgraduate course in the field of commerce that focuses on various aspects of accounting, finance, and economics. The course is designed to provide in-depth knowledge and skills related to the commercial world and its functioning.

What is M.Com Course? 

M.Com is a two-year postgraduate degree course that offers comprehensive knowledge and understanding of commerce and its allied fields. The course covers topics such as accounting, taxation, business management, finance, economics, and other related areas.

Eligibility Criteria for M.Com Course

To pursue M.Com, candidates must have a Bachelor's degree in Commerce or any other related field. The minimum qualifying marks required for admission varies from college to college. Some colleges also conduct entrance exams for admission to the course.

Specializations in M.Com Course: M.Com offers various specializations such as:

  1. Accounting and Finance
  2. International Business
  3. Marketing
  4. Banking and Insurance
  5. Taxation
  6. E-commerce
  7. Human Resource Management

Top Colleges for M.Com Course in India: Some of the top colleges in India that offer M.Com course are:

  1. Delhi University
  2. Christ University, Bangalore
  3. Loyola College, Chennai
  4. St. Xavier's College, Kolkata
  5. Mumbai University
  6. Symbiosis International University, Pune
  7. University of Calicut, Kerala

Career Opportunities after M.Com Course: M.Com graduates can opt for various career opportunities in the corporate and financial sectors. Some of the popular career options for M.Com graduates are:

  1. Accountant
  2. Financial Analyst
  3. Investment Banker
  4. Tax Consultant
  5. Business Consultant
  6. Auditor
  7. Marketing Executive

Conclusion:

 M.Com is a popular course among commerce students who wish to pursue higher studies in the field of commerce. The course offers numerous specializations and provides opportunities for students to pursue various career paths. With the increasing demand for commerce professionals in the corporate sector, M.Com graduates have a wide range of career options to choose from.

 


close