HINDI BLOG KNOWLEDGE

www.hindiblogknowledge.com Hindi blog knowledge, Technology, Tech, Whatsapp, Internet, and all information

Breaking

Sunday, April 12, 2020

Recharge Karke Paise Kaise Kamaye? – Jiopos Lite

Recharge Karke Paise Kaise Kamaye ?– Jiopos Lite 


JioPos Lite Recharge and Earn Money: आपको यह तो पता ही होगा कि यह जो मोबाइल रिचार्ज दुकान वाले मोबाइल रिचार्ज करते हैं तो उनको कुछ कमीशन मिलता है और वह मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाते हैं। आपके भी मन में यह जरूर आया होगा कि Recharge karke paise kaise kamaye.
तो जी हां आप मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको यही बताने वाले हैं कि मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए? अगर आपको जानना है तो इस आर्टिकल के साथ बने रहे।







रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए – Recharge Karke Paise Kaise Kamaye

मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन की जरूरत पड़ेगी। लइस एप्लीकेशन का नाम है Jiopos Lite. लेकिन इसकी एक खराब बात है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल सिर्फ जिओ यूजर ही कर सकते हैं और इस एप्लीकेशन से आप सिर्फ जिओ का रिचार्ज ही कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे जो इसका डाउनलोड बटन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है और download कर लेना है। उसके बाद आपको क्या करना है वह हम आपको आर्टिकल में आगे बताएंगे। कितना कमीशन मिलेगा।

रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए जाने हिंदी में न्यू App 2020
डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अकाउंट बनाना होगा और अकाउंट बनाने के बाद रिचार्ज करना होगा। चलिए हम जानते हैं कि इसमें Jiopos Lite app अकाउंट कैसे बनाना है? और रिचार्ज कैसे करना हो करना है और आपको पैसे कैसे मिलेंगे

Jiopos Lite app पर अकाउंट कैसे बनायें ?

सबसे पहले Jiopos Lite एप्लीकेशन को ओपन कीजिए और ओपन करने के बाद जो भी परमिशन यह Allow करने के लिए कहे उस परमिशन को Allow कर दीजिए। उसके बाद इसमें आपको Sign in और Signup का बटन दिखाई देगा। आपको Signup पर क्लिक करके इसमें साइन अप करना है। चलिए हम विस्तार से जानते हैं कि आपको क्या-क्या करना है Signup करने के लिए।
  • sign up के बटन पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और जीमेल आईडी डालकर सबमिट कर दे और ओटीपी डालकर वेरीफाई कर ले।
  • नाम एंड जीमेल आईडी फिर से डाले और अपनी लोकेशन सेलेक्ट कर ले।
  • टर्म एंड कंडीशन को पढ़ने के बाद दोनों टर्म एंड कंडीशन पर राइट के सिंबल पर क्लिक कर दे।
  • आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है।
  • अब Login in के बटन पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी से वाईफाई कर ले।
  • अपना Mpin क्रिएट करें और कंफर्म Mpin डालकर अपना Mpin सेट कर दे।
  • आपका अकाउंट पूरी तरीके से बनकर तैयार हो चुका है और इसमें आप Login भी हो चुके हो।
  • अब आपको Jio Pos Lite app में पैसे ऐड करने हैं और उन पैसों से आप रिचार्ज कर सकते हो। आपको पैसे ऐड करने पर कमीशन मिलेगा।

Jiopos Lite app में पैसे कैसे add करे?

Jiopos Lite app में पैसे ऐड करने के लिए आपको नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
  • Load Money के बटन पर क्लिक करें।
  • जितने रुपए आपको ऐड करने है वह डाले।लेकिन पहली बार आप 1000 से कम रुपए ऐड नहीं कर सकते।
  • उसके बाद Proceed पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको Payment Method सिलेक्ट करना है।Payment Method आपको बहुत सारे मिल जाएंगे।
  • जैसे Upi, Credit card, Debit card, Net banking आदि।
  • इनमें से एक सेलेक्ट करें और Pay Now पर क्लिक कर दें।
  • अपनी Payment Details डालकर पेमेंट कर दे।
  • आपके वॉलेट में पैसे ऐड हो गए हैं।

Jiopos Lite App मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ?

Jiopos Lite app से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए नीचे बताए गए निर्देशों का पालन करें।
  • रिचार्ज वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • जिस भी जिओ नंबर पर आप रिचार्ज करना चाहते हो वह नंबर डालें और Next पर क्लिक कर दें।
  • कोई एक जिओ प्लान सिलेक्ट करें और नेक्स्ट पर क्लिक कर दे।
  • अब आप अपने Wallet से पेमेंट कर दे।
  • रिचार्ज हो जाएगा।

Jiopos Lite App में कितना Recharge Commission मिलता है?

अगर आप Jiopos Lite app से किसी का भी रिचार्ज करते हो तो आपको रिचार्ज किए गए अमाउंट का 4.16℅ कमीशन मिलेगा। यानी कि अगर आप ₹100 का रिचार्ज करते हो तो आपको 4.16 रुपये मिलेंगे। इसी तरीके से अगर आप ₹1000 का रिचार्ज करते हो तो आपको ज्यादा रुपए मिलेंगे।
अगर आप घर बैठे थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते हो तो इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हो। आपका कमीशन आपको रुपये ऐड करते ही मिल जाएगा। उसके बाद आप रिचार्ज करके उन पैसों को अपने वॉलेट से निकाल सकते हो। इसके लिए आपको रिचार्ज करना होगा और रिचार्ज करने के बाद किसी भी कस्टमर से आप रिचार्ज किए हुए पैसे ले सकते हो।

Jiopos Lite App से पैसे कैसे निकाले?

Jiopos Lite app से आप पैसे निकाल नहीं सकते। Jiopos Lite app में सिर्फ आप पैसे ऐड कर सकते हो निकाल नहीं सकते। इससे सिर्फ आप रिचार्ज कर सकते हो। अगर आप किसी का रिचार्ज करते हो तो वह व्यक्ति आपको रुपये देगा। आपका कमीशन आपको वॉलेट में मिल जाएगा। और इस कमीशन से आप किसी का भी रिचार्ज कर सकते हो।
जब भी आप इसमें पैसे ऐड करते हो तो आपके कमिशन के रुपए आपके वॉलेट में तुरंत ऐड हो जाते हैं। ऐड किए हुए पैसों से आप रिचार्ज कर सकते हो। इसका मतलब ये हुआ कि आपको रुपए ऐड करने के तुरंत ही आपका कमीशन मिल जाता है और उसके बाद आप रिचार्ज करके पैसे कमा सकते हो। 

अगर आपको इस पोस्ट में किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो आप नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी है तो आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और नीचे बताएं कि आप कैसे लगे दोस्तों मिलते हैं किसी अगले पोस्ट में तब तक के लिए बाय बाय

No comments:

Post a Comment

close