HINDI BLOG KNOWLEDGE

www.hindiblogknowledge.com Hindi blog knowledge, Technology, Tech, Whatsapp, Internet, and all information

Breaking

Sunday, July 24, 2022

July 24, 2022

ऑनलाइन शिक्षा (Online education) क्या है?

ऑनलाइन शिक्षा (Online education) क्या है?


शिक्षा हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। शिक्षा के दम पर ही हम अच्छा करियर चुन सकते हैं और हमारे करियर पर हमारा भविष्य टिका होता है। हम अच्छी शिक्षा प्राप्त करके ही अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं। आज ऑनलाइन एजुकेशन (Online Shiksha) का दौर चल रहा है। वर्तमान समय में, ऑनलाइन शिक्षा (Online Education) काफी लोकप्रिय हो रही है। ऑनलाइन शिक्षा पढ़ाई का एक नया डिजिटल तरीका है जिससे छात्र घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा शिक्षण या शिक्षा की एक ऐसे प्रणाली है जिसके जरिये विद्यार्थी इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे, कंप्यूटर, लैपटॉप, स्मार्टफोन और टेबलेट आदि के उपयोग से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने से इंटरनेट के इस्तेमाल से शिक्षक और छात्र एक दुसरे से जुड़ सकते हैं। यह एक ऐसी शिक्षा प्रणाली है जिसके जरिए शिक्षक कहीं से भी दुनिया के किसी भी स्टूडेंट को पढ़ा सकते हैं और छात्र भी दुनिया के किसी भी हिस्से में अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।

आज इस डिजिटल शिक्षा के माध्यम से शिक्षक अपने कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे उपकरणों की सहायता से बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। ऑनलाइन शिक्षा (Online education) के माध्यम से विद्यार्थी घर बैठे पढ़ाई कर रहे हैं। आज बहुत सी स्कूलों ने अध्ययन करने के ऑनलाइन तरीके को अपना लिया है क्योंकि ऑनलाइन शिक्षा शिक्षकों और छात्रों के लिए बहुत ज्यादा सुविधाजनक साबित हो रही है, इसकी संचालन प्रक्रिया भी बेहद आसान है जिसकी वजह से ऑनलाइन शिक्षा की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है।

कोविद-19 की महामारी की वजह से हमें घर से बाहर न निकलने के लिए कहा गया था। जिसकी वजह से सभी स्कूल, कॉलेज भी बंद हो गए थे, जिससे पढ़ाई थम सी गयी थी। ऐसी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली शुरू की गई थी जो आज बहुत ही अहम साबित हो रही है।

ऑनलाइन शिक्षा ने अपनी सुविधा और संचालन की आसान प्रक्रिया की वजह से दुनिया भर में जगह बना ली है। लॉकडाउन में जहाँ सभी शिक्षा के स्रोत बंद हैं वहीँ ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली ने शिक्षा को एक नया रूक देकर एक अलग दुनिया बना ली हैं। आज दुनिया भर में शिक्षा का नया और डिजिटल तरीका अपनाया जा रहा है। आज विश्व के सभी देशों में ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चे पढ़ाई कर पा रहे हैं।

ऑनलाइन शिक्षा हासिल करने के लिए आपको सिर्फ एक तेज इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है। इस डिजिटल शिक्षा प्रणाली के तहत शिक्षक विडियो के माध्यम से इंटरनेट का उपयोग करके बच्चों को शिक्षित करते हैं। इंटरनेट की सहायता से ऑनलाइन शिक्षा वर्षों से लोकप्रिय हैं। आपको बता दें, online education प्रणाली 1993 में ही वैध कर दी गयी थी। आज के दौर में, अध्ययन की यह प्रणाली अपनी लोकप्रियता में तेजी से इजाफा करती जा रही है।


ऑनलाइन शिक्षा क्या है? (What is Online Education in Hindi) Online Shiksha Kya Hai in Hindi


ऑनलाइन शिक्षा का सबसे अच्छा और बड़ा लाभ यह हैं, इसके माध्यम से सभी उम्र के लोग पढ़ाई कर सकते हैं। दुनिया की वर्तमान स्थिति के कारण आज बच्चे स्कूल, कॉलेजों में पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं लेकिन ऑनलाइन शिक्षा ने उनके लिए पढ़ाई का रास्ता पहले से ज्यादा बढ़िया और आसान कर दिया है। इसके माध्यम से बच्चे बड़ी आसानी से घर बैठे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

आज स्कूल, कॉलेजों के बंद होने के कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। कुछ बच्चे ऐसे भी होते हैं जिनके पास अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रयाप्त साधन नहीं होते हैं, वे कोचिंग स्कूल भी नहीं जा पाते हैं, उनके लिए और सभी छात्रों के लिए online shiksha उपयोगी साबित हो रही है।

कोई भी स्टूडेंट, चाहे विद्यार्थी की स्थिति कैसे भी हो, ऑनलाइन शिक्षा की मदद से अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है और ऑनलाइन ही परीक्षा देखर अपनी डिग्री प्राप्त कर सकता है। आजकल हर तरह की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है, आप चाहे कोई भी कोर्स ऑनलाइन कर सकते हैं।

बहुत से छात्र ऐसे भी होते हैं जो विदेश जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, वे भी ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से केवल भारत में ही नहीं विदेशों में पढ़ाई जाने वाली शिक्षा भी घर बैठे हासिल कर सकते हैं। मतलब, विद्यार्थियों को पढ़ाई करने के लिए विदेश या कहीं भी जाने की जरूरत नहीं हैं, इससे उनके समय और पैसे दोनों की बचत होगी।

इतना ही नहीं, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली में स्टडी का कोई समय निर्धारित नहीं होता है, आप अपनी सुविधा के अनुसार जब आपके पास वक्त हो, अपनी क्लासेज अटेंड करके ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा एक ऐसी प्रणाली है जिसने शिक्षण की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है।

इससे छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को के काम को भी आसान बना दिया है। ऑनलाइन शिक्षा हर किसी के लिए सुविधाजनक साबित हो रही है।

ऑनलाइन शिक्षा के लाभ (Benefits of Online Education in Hindi) Online Shiksha के फायदे


ऑनलाइन स्टडी करने के बहुत सारे फायदे हैं। इसका एक सबसे बड़ा फायदा तो यह है कि, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली बहुत सुविधाजनक और इसकी संचालन प्रक्रिया बहुत आसान है और यह ऑफलाइन पढ़ाई से सस्ती भी है। छात्रों के अलावा शिक्षकों के लिए भी ऑनलाइन स्टडी बहुत लाभदायक है।

ऑनलाइन शिक्षा आत्म-पुस्तक की तरह होती है। छात्र ऑनलाइन स्टडी अपने प्लान और टाइम-टेबल के अनुसार कर सकते हैं, उन पर पढ़ाई करने के लिए किसी का दबाव नहीं होता है।

एक शोध में पाया गया है कि, self-paced learning से स्टूडेंट का संकोच और तनाव कम होता है और सीखने की क्षमता में सुधार होता है। मतलब, ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाती है। यह बच्चों पर अधिक प्रभाव डालती है। इससे छात्रों की व्यक्तिगत सीखने की शैली का अभ्यास होता है।


ऑनलाइन शिक्षा में छात्र और शिक्षक दोनों ही घर बैठे शिक्षण-सत्र में शामिल हो सकते हैं। Online study की इस विधि के द्वारा छात्र और शिक्षक सिर्फ एक कंप्यूटर, लैपटॉप डिवाइस और इंटरनेट कनेक्शन की सहायता से एक दुसरे से जुड़ सकते हैं।

ऑनलाइन एजुकेशन सस्ती है


आप कभी भी कहीं से भी अपनी ऑनलाइन कक्षा में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन शिक्षा में आपका खर्चा भी काम आता है, यह स्कूली शिक्षा से बहुत सस्ती हैं। साथ ही, ऑनलाइन स्टडी करने से आपका समय भी कम खर्च होता है। स्कूल से पढ़ाई करने में हमारा आने जाने में बहुत समय खराब होता है, इसमें पैसे भी खर्च होते हैं, स्कूल के कई अन्य खर्चे भी होते हैं।

जबकि, ऑनलाइन अध्ययन करने से आपका समय भी बचता है और कोई स्कूली खर्चा नहीं होता है। यहाँ तक की, आप अपनी किताबें भी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं, जिसकी प्राइस भी असली किताबों से कम होती है।

ऑनलाइन स्टडी करने के लिए आपको बस इंटरनेट खर्च के पैसे देने होते हैं। ऑनलाइन शिक्षा आसान और सस्ती के लिए अलावा सुरक्षित भी हैं। स्कूली पढ़ाई में शिक्षक हमें जो भी पढ़ाते थे उसे हम थोड़ी देर बाद भूल जाते हैं या कई बार हम ध्यान नहीं लगा पाते हैं। जबकि ऑनलाइन अध्ययन में हम अपनी क्लासेज रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और बाद में भी उस पाठ्यक्रम का अध्ययन कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली पढ़ाई करने के एक डिजिटल तरीका है इसलिए इसमें बहुत ही कम कागज पेपर का इस्तेमाल किया जाता है। ऑनलाइन शिक्षा में आप पुरे ध्यान और शांति के साथ पढ़ाई कर पाते हैं।

ऑनलाइन शिक्षा सुविधाजनक है


ऑनलाइन क्लासेज में शिक्षक और स्टूडेंट के बिच बहुत अच्छा तालमेल रहता है जबकि स्कूली पढ़ाई की कक्षा में बहुत Distraction होता है जिसकी वजह से आप शिक्षक पर अपना पूरा ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाते हैं। ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली में आप अपनी पसंद के अनुसार शांत जगह चुनकर अपनी ऑनलाइन क्लासेज में शामिल होकर सुकून से पढ़ाई कर सकते हैं, इसमें आपको कोई disturb करने वाला नहीं होगा।

स्कूली पढ़ाई में कक्षा के दौरान छात्रों को कुछ समझ नहीं आता है तो वे अपना सवाल शिक्षक से पूछने में हिचकिचाते हैं लेकिन ऑनलाइन शिक्षा में शिक्षक और छात्रों के बिच बहुत ही कम संकोच, हिचकिचाहट होती हैं।

चूँकि, स्कूली शिक्षा में समय और पैसा दोनों खर्च होते हैं, इससे छात्रों के पास कोई और काम करने के लिए समय नहीं बचता है। बहुत से विद्यार्थी ऐसे भी होते हैं जिनके पास पढ़ाई करने के लिए पैसे नहीं होते हैं, सुविधा की कमी होती है, जो अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कुछ पैसे भी कमाना चाहते हैं उनके लिए ऑनलाइन शिक्षा वरदान साबित हो रही है।

ऑनलाइन अध्ययन सस्ती तो हैं ही, इससे समय भी बचता हैं, और उसे बचे हुए समय में ऐसे छात्र जिनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं हैं वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कोई जॉब भी कर सकते हैं। इसलिए आजकल ऑनलाइन शिक्षा कामकाजी लोगों के लिए अधिक लाभदायक साबित हो रही है। ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली बहुत सुविधाजनक और सस्ती हैं और यह कक्षा शिक्षा की तुलना में बहुत बेहतर है।

आप ऑनलाइन पढ़ाई अपने टाइम-टेबल के अनुसार कर सकते हैं। जहाँ स्कूली कक्षा में पढ़ाई के लिए एक समय होता है वहां ऑनलाइन शिक्षा में पढ़ाई करने की कोई सीमा नहीं है, आप चाहे जितना पढ़ सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं आने जाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

साथ ही, कक्षा शिक्षा में हम शोर-शराबे के कारण ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते है लेकिन ऑनलाइन शिक्षा (Online education) के माध्यम से हम एकाग्रता और शांति के साथ पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा की कक्षा वीडियो के द्वारा प्रस्तुत कराई जाती है, जिससे किसी भी टॉपिक को जल्दी और आसानी से समझने में मदद मिलती है।

अगर आपको ऑनलाइन शिक्षा की जानकारी अच्छी लगे तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।



Saturday, July 23, 2022

July 23, 2022

ऑनलाइन बिजनेस क्या है और यह कैसे चलता है?

 

ऑनलाइन बिजनेस क्या है और यह कैसे चलता है?


बिजनेस एक ऐसा नाम है जिसे हम बचपन से सुनते आ रहे हैं। पिछले कुछ सालों से ऑनलाइन कारोबार तेजी से बढ़ रहा है और आने वाले समय में बड़े -बड़े बिज़नस ऑनलाइन देखने को मिल सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि online business क्या है, ऑनलाइन बिजनेस कैसे चलता है? नहीं! तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि ऑनलाइन बिजनेस क्या है? आइए जानते हैं।

आज की डिजिटल दुनिया में सब कुछ बदल गया है, चाहे वह व्यवसाय हो या कुछ और। नई -नई तकनीकों ने दुनिया को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। छोटे से लेकर बड़े व्यवसाय ऑनलाइन होने लगे हैं, आज हर काम ऑनलाइन हो रहा है।

बहुत सारे ऑनलाइन बिजनेस चल रहे हैं जो ज्यादातर लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं। बहुत से लोग नहीं जानते कि ऑनलाइन बिजनेस क्या है? और ऑनलाइन व्यापार कैसे संचालित होता है।

उनकी जानकारी के लिए ही हम इस आर्टिकल के माध्यम से ऑनलाइन व्यापार के बारे में शोर्ट में बात कर रहे हैं।


ऑनलाइन व्यापार क्या है और यह कैसे चलता है? What is Online Business in Hindi

Digital world में इंटरनेट की मदद से शुरू किया गया बिज़नस online business कहलाता है। ऑनलाइन बिज़नस को e-business भी कहा जाता है। इंटरनेट पर हम जो काम करते हैं उसे भी e-business कहते हैं।

डिजिटल युग में ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने के लिए बहुत सारी सुविधाएं हैं, जिनकी मदद से हम घर बैठे कोई भी काम ऑनलाइन करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं। हम जो भी काम ऑनलाइन करते हैं उसे हम अपना ऑनलाइन बिजनेस भी कह सकते हैं।

एक ऑनलाइन व्यवसाय या ई-व्यवसाय किसी भी प्रकार का व्यवसाय या वाणिज्यिक लेनदेन है जिसमें इंटरनेट पर जानकारी साझा करना शामिल है।

ऑनलाइन व्यापार का अर्थ है अपने उत्पादों को वेबसाइट और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन बेचना।


ऑनलाइन व्यापार 100% ऑफलाइन व्यापार के समान है। फर्क सिर्फ इतना है कि ऑनलाइन कारोबार का लेनदेन ऑनलाइन किया जाता है।

आज ऑनलाइन व्यापार उद्योग में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ कर ऑनलाइन व्यापार शुरू किया है और अच्छा पैसा कमा रहे हैं।

ऑनलाइन व्यापार एक ऐसा कार्य है जहां आप अपना खुद का व्यवसाय व्यवस्थित करते हैं, सामान या सेवाएं बेचते हैं और भुगतान प्राप्त करते हैं। कोई भी विचार ऑनलाइन व्यापार शुरू करने के लिए उपयुक्त है। जैसे, सामान बेचना, भोजन, कपड़े, सेवाएं प्रदान करना आदि।

आपको व्यवसाय स्थापित करने के लिए कार्यालय किराए पर लेने, लोगों को काम पर रखने या एक बड़ा warehouse किराए पर लेने की आवश्यकता नहीं है। कोई भी काम ऑनलाइन व्यवस्थित किया जा सकता है।

एक वेबसाइट बनाएं और इसे सामाजिक नेटवर्क में साझा करें, शर्तों और भुगतान के बारे में लिखें, विज्ञापन और प्रचार शुरू करें। जैसे ही आप पहले ग्राहकों को आकर्षित करते हैं और पहला revenue प्राप्त करते हैं, मान लें कि आपने पहले ही एक व्यवसाय हासिल कर लिया है।

एक ऑनलाइन व्यवसाय एक ऐसा व्यवसाय है जो पूरी तरह से ऑनलाइन संचालित होता है।

ऑनलाइन व्यापार कुछ और नहीं बल्कि इंटरनेट पर कोई business activity/activities है। Advertising, selling और buying जैसी व्यावसायिक गतिविधियाँ जिन्हें इंटरनेट के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है।

इंटरनेट पर किए गए व्यवसाय को ऑनलाइन व्यवसाय कहा जाता है

ऑनलाइन एक जरूरी प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। जब भी किसी व्यवसाय और सेवा की बात आती है तो यह अनिवार्य हो गया है। सब कुछ ऑनलाइन बदल गया है। आज कई लोग ऑनलाइन कारोबार शुरू करने के लिए आगे आ रहे हैं।

ऑनलाइन व्यापार विश्वव्यापी प्लेटफॉर्म में से एक है जहां हम अपने उत्पादों और सेवाओं को और अधिक लोकप्रिय बना सकते हैं। ऑनलाइन के माध्यम से आप दुनिया भर में बहुत से लोगों तक पहुंच सकते हैं।

अपने उत्पादों को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका ऑनलाइन है। आप अपने उत्पाद को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में ऑनलाइन ले जा सकते हैं। ऑनलाइन व्यापार की कोई सीमा नहीं है।

अधिकांश ऑनलाइन व्यवसायों को अधिक निवेश की आवश्यकता नहीं होती है। निवेश के बिना शुरू किया गया एक ऑनलाइन व्यवसाय भी अधिक लाभ प्रदान कर सकता है। यही कारण है कि बहुत सारे लोग हैं जो अपना करियर एक ऑनलाइन व्यवसाय के रूप में शुरू कर रहे हैं।

आप अपनी पसंद के किसी भी पेशे में कभी भी अपना ऑनलाइन व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। शुरुआत करने के लिए आपको बस एक रणनीतिक दृष्टिकोण की आवश्यकता है। कई ऑनलाइन व्यवसाय हैं जो बहुत सफल हैं। ऐसा बिजनेस चुने और सफल हो।


At last,

एक ऑनलाइन व्यवसाय केवल एक कंप्यूटर और एक इंटरनेट कनेक्शन के साथ दुनिया भर में व्यवसाय चलाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है। हालाँकि, एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करना और इसे सफल बनाना उतना आसान नहीं है जितना आप सोचते हैं।

एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करने और इसे सफल बनाने के लिए, आपको बहुत संघर्ष करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी।

हम आशा करते हैं, अब तक आप जान चुके होंगे कि, ऑनलाइन बिज़नस क्या है और कैसे चलता है? आप भी अपना एक ऑनलाइन व्यवसाय शुरू करेंगे और यकीनन एक दिन सफल होंगे।


Friday, July 22, 2022

July 22, 2022

Ratan Tata के बारे में 10+ रोचक बातें (तथ्य)

Ratan Tata के बारे में 10+ रोचक बातें (तथ्य)


Ratan Tata Birthday: रतन टाटा (Ratan Tata) का नाम दिग्गज उद्योगपतियों में से एक है। टाटा समूह को दुनिया के सबसे बड़े कॉरपोरेट घरानों में से एक बनाने में रतन टाटा की भूमिका महत्वपूर्ण है। उनके व्यक्तित्व का सबसे बड़ा आकर्षण उनकी सादगी है। उनके जन्मदिन के मौके पर आज आपको उनके बारे में कुछ रोचक बातें, तथ्य ( 10+ unknown & interesting facts ) के बारें में बताएंगे। रतन टाटा की सफलता और उपलब्धियां जगजाहिर हैं, लेकिन नीचे कुछ अज्ञात और रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।


रतन टाटा ने 1961 में टाटा समूह के साथ अपने करियर की शुरुआत की और उनकी पहली नौकरी टाटा स्टील के शॉप फ्लोर पर संचालन का प्रबंधन करना था। टाटा संस के मानद चेयरमैन रतन टाटा आज 84 साल के हो गए। एक सफल उद्योगपति, वह अपने परोपकार के लिए भी जाने जाते हैं जिसने उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार और पहचान दिलाई है।


10+ Unknown and Interesting Facts about Ratan Tata


रतन टाटा को राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान के लिए भारत के दो सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार - पद्म विभूषण (2008) और पद्म भूषण (2000) भी मिले हैं। रतन टाटा की सफलता और उपलब्धियां तो जगजाहिर हैं, लेकिन नीचे हमने उनके कुछ अज्ञात और रोचक तथ्य सूचीबद्ध किए हैं जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे।

  1. रतन टाटा का जन्म 1937 में हुआ था और उनके पिता का नाम नवल टाटा था जिसे रतनजी टाटा ने गोद लिया था 
  1. रतन टाटा के माता-पिता 1948 में तब अलग हो गए थे जब वह सिर्फ 10 साल के थे
  2. उनका पालन-पोषण उनकी दादी नवाजबाई टाटा ने किया, जो रतनजी टाटा की पत्नी थीं।
  3. रतन टाटा एक कुशल पायलट हैं जिनके पास लाइसेंस है। 2007 में उन्होंने एफ-16 फाल्कन उड़ाया।
  4. रतन टाटा अविवाहित हैं लेकिन कथित तौर पर उन्होंने स्वीकार किया है कि वह चार बार शादी करने के करीब आए।
  5. रतन टाटा ने 1961 में टाटा समूह के साथ अपना करियर शुरू किया और उनकी पहली नौकरी टाटा स्टील के शॉप फ्लोर पर संचालन का प्रबंधन करना था। बाद में वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल चले गए। रतन टाटा कॉर्नेल यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर के पूर्व छात्र भी हैं।
  6. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को उनके कार्यकाल के दौरान 2004 में सार्वजनिक किया गया था। रतन टाटा के नेतृत्व में, समूह ने एंग्लो-डच स्टीलमेकर कोरस, ब्रिटिश ऑटोमोटिव कंपनी जगुआर लैंड रोवर और ब्रिटिश चाय फर्म टेटली का अधिग्रहण करने के बाद वैश्विक ध्यान आकर्षित किया।
  7. 2009 में रतन टाटा ने सबसे सस्ती कार बनाने का वादा किया था जिसे देश की मध्यम वर्ग की आबादी वहन कर सकती है। उन्होंने अपना वादा पूरा किया और टाटा नैनो को 1 लाख रुपये में लॉन्च किया।
  8. टाटा संस के मानद चेयरमैन भी अपने परोपकार के लिए जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में, टाटा एजुकेशन एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट, टाटा समूह के एक परोपकारी सहयोगी, ने कॉर्नेल विश्वविद्यालय को भारत से स्नातक छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने की अनुमति देने के लिए $28 मिलियन का टाटा छात्रवृत्ति कोष प्रदान किया।
  9. 2010 में, टाटा समूह की कंपनियों और टाटा चैरिटी ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (HBS) में एक कार्यकारी केंद्र के निर्माण के लिए $50 मिलियन का दान दिया, जिसका नाम टाटा हॉल था।
  10. 2014 में, टाटा समूह ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे को 95 करोड़ रुपये का दान दिया और सीमित संसाधनों वाले लोगों और समुदायों की जरूरतों के अनुकूल डिजाइन और इंजीनियरिंग सिद्धांतों को विकसित करने के लिए टाटा सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड डिज़ाइन (टीसीटीडी) का गठन किया। इसे संस्थान को अपने इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा दान बताया जा रहा है।
आज (28 दिसंबर) इस महान शख्सियत का जन्मदिन है। रतन टाटा का जन्म आज ही के दिन 1937 में हुआ था। जेआरडी टाटा के बाद टाटा समूह की बागडोर संभालने से पहले रतन टाटा को जीवन में कई बुरे अनुभवों का सामना करना पड़ा था। उनके माता-पिता के तलाक का उन पर बहुत प्रभाव पड़ा। 

जब उनकी मां ने दोबारा शादी की तो उन्हें स्कूल में भी ताने का सामना करना पड़ा। कुछ समय पहले रतन टाटा ने इस बारे में अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया था। उनका कहना है कि अपनी दादी से मिली सीख के चलते वह ऐसे हालातों को नजरअंदाज कर आगे बढ़ते थे।

July 22, 2022

How to Start a Blog in 2022 - Complete Guide for Beginners

How to Start a Blog in 2022 - Complete Guide for Beginners

Do you want to start a blog and looking for an ultimate guide for it? If yes, then you have come to the right place. Here is the complete step-by-step guide to create a successful blog with the right way in the next few minutes.

You can start your blog with these 10 simple & easy steps,

So let's get started now without delay.


How to Start a Successful Blog with Zero Experience?

You can easily create your own blog by following the steps given here, even if you don't know anything about blogging.

In the next few minutes, you will have a ready and running blog.


Step #1: Select a Perfect Niche for your Blog

To start a blog, you have to choose a profitable niche, from which you can blog for many years and earn a lot.

While choosing a good topic for yourself or your blog, you must keep the following things in mind.

  • Interest: Choose a topic that interests you the most and is passionate about.
  • Audience: Make sure there are enough audience interested in your niche and they are searching for it.
  • Profit: While choosing a blog topic, keep in mind how much profit is there in its field and how much can earn?

Always choose a topic of your interest that you know and understand very well, and keep reading about it so that you never feel bored in it.

After choosing the right topic for your blog, you have to choose a perfect domain name (which will be your blog name) for your blog.

For example, the domain of our site is mozedia.com, and you also need to choose a domain name for your blog, which will be the URL of your site.

These 5 rules should generally be followed when choosing a domain name:

  • Easy to remember
  • Easy to type
  • Easy to pronounce
  • Easy to brandable
  • and Keep it Short

As far as possible, register .com top-level domain. Otherwise, you can choose .org and .net or choose a country-level domain like .in (for India).

Sub-step #2: Register a Domain Name

After choosing a domain name for your blog, you need to register it, you can register a domain name from Godaddy or Namecheap.

But wait, it is not needed, when you buy web hosting for your blog, you will get the domain for free. This is explained in the step 4 


Step #3: Choose a Best Blogging Platform



July 22, 2022

What is a Ajju bhai? What is his Free fire ID ?

What is a Ajju bhai? What is his Free fire ID ?


Ajju Bhaibhai is a well-known personality in the world of online gaming. His online nickname is Ajju, and he has a brother named Bhaibhai. Ajju Bhaibhai was born on July 31, 1995, making him 24 years old in 2019. He’s a YouTuber known for creating videos about his experiences playing video games with friends and family members. Ajju Bhaibhai’s real name is Arpit Vasi and he is from Kota, India. Endorsed by various brands including Puma and Redbull, Ajju Bhaibhai has over 1 million subscribers on YouTube who eagerly await his new content. Let’s take a look at more about this famous Indian gamer below!


Ajju bhai’s Free Fire ID

Before we get into the details of who Ajju Bhaibhai is, let’s quickly look at what you need to know about his Free Fire ID. His in-game name is Ajju Bhaibhai and his tag is AjjuBhai. As far as his Steam ID goes, it is 76561197960831172. The number of hours he has played on the game is 16,300 hours. His rank is Silver Elite Master with a win percentage of 48.56%.


About Ajju Bhaibhai

Ajju Bhaibhai is a well-known name in the world of online gaming. His online nickname is Ajju, and he has a brother named Bhaibhai. Ajju Bhaibhai was born on July 31, 1995, making him 24 years old in 2019. He’s a YouTuber known for creating videos about his experiences playing video games with friends and family members. Ajju Bhaibhai’s real name is Arpit Vasi and he is from Kota, India. His channel is named after his nickname, Ajju Bhaibhai, and he has more than 1 million subscribers on YouTube. He uploads videos on a regular basis and has more views than many other Indian gaming channels. He also has a large social media presence with more than 1.9M followers on Instagram and more than 1.3M followers on Twitter. Ajju Bhaibhai’s earnings and sponsorship are increasing with each passing day. His estimated monthly earnings are between $50K and $100K, and his annual earnings are in 7 digit range. He has been endorsed by various brands including Puma and Redbull. Why is there so much hype around ajju bhai? Ajju Bhaibhai has earned a huge fan following because he regularly interacts with his fans through his live streams and social media accounts. He also has a large following on his YouTube channel where he posts gaming videos for his fans. He’s known for his real and down to earth personality that resonates with his fans. Most of his fans are young adults aged 18-30 and are mostly students. He regularly posts gaming videos with his friends and family members which is another reason why his fans are so loyal to him.


Ajju bhai’s net worth

Ajju Bhaibhai’s net worth is in 7 digit range. His annual earnings are in 7 digit range which is expected to increase with each passing year. His estimated monthly earnings are between $50K and $100K. There are many brands that are interested in sponsoring him, and if he accepts the offer, his net worth will increase significantly. He is endorsed by various brands including Puma and Redbull, and his annual earnings are expected to increase with each passing year. As far as his monthly earnings go, they are between $50K and $100K.


Final Thoughts

Ajju Bhaibhai has gained a huge fan following because he regularly interacts with his fans through his live streams and social media accounts. He also has a large following on his YouTube channel where he posts gaming videos for his fans. He’s known for his real and down to earth personality that resonates with his fans. Most of his fans are young adults aged 18-30 and are mostly students. He regularly posts gaming videos with his friends and family members which is another reason why his fans are so loyal to him.

Sunday, July 17, 2022

July 17, 2022

आयकर रिटर्न (ITR) क्या है? कैसे भरते है? पूरी जानकारी

आयकर रिटर्न (ITR) क्या है? कैसे भरते है? पूरी जानकारी

देश के कानून अनुसार हर नागरिक को ITR यानि Income Tax Return भरना चाहिए। आपकी आमदनी पर केंद्र सरकार कर वसूलती है, इसे ही आयकर या इनकम टैक्स (Income Tax) कहते है। आयकर (Income Tex) से होने वाली कमाई को सरकार अपनी गतिविधियों और जनता को सुविधा प्रदान करने के काम में करती है। आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे कि आईटीआर (ITR) क्या होता है, इसके प्रकार, लाभ, नियम, भरने का तरीका क्या है और कैसे भरते है? इस आर्टिकल में आपको इनकम टैक्स भरने की पूरी जानकारी हिंदी में मिल जाएगी।

Income Tax Return (ITR) को अगर एक लाईन में कहें तो ये अपनी सालाना आमदनी (Income) यानि कमाई का एक ब्यौरा सरकार को लिखित रूप में बताना होता है, यही Income Tax Return आईटीआर कहलाता hai

आईटीआर (ITR) के बारे में संक्षिप्त जानकारी तो हर किसी को होती है लेकिन पूरी जानकारी बहुत ही कम लोगो को पता होती है। तो चलिए बढ़ते है पूरी जानकारी के लिए।

तो जानते है Income Tax से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से...

आईटीआर क्या होता है? (What is ITR in Hindi)

ITR Ki Full Form In English ''Income Tax Return'' है।  Full Form In Hindi "आयकर वापसी" होता है। इसे "आयकर रिटर्न" या "इनकम टैक्स रिटर्न" भी कहते है


Income Tax Return (ITR) एक टैक्स है जो लोगो से उनकी आय पर लिया जाता है। आप जो भी काम करते है, चाहे वह नौकरी हो या व्यापार या फिर कोई भी प्रोफेशन सर्विस, अगर आप इन में से किसी भी तरह से पैसे कमाते है और ITR के दायरे में आते है तो आपको Income Tax भरना पड़ेगा


Income Tax Return वित्तीय साल (Financial Year) में कमाई गयी आय (Income) की पूरी Detail होती है। Financial Year में कमाई गयी Taxable और Tax Free दोनों प्रकार की Information को ITR में दिखाया जाता है। Tax Free Income पर आपको कोई Tax नहीं देना होता 


अगर आप Income Tax के दायरे में है तो आपको Fix Date तक Income Tax Return File करना जरुरी है। अगर आप Fix Date तक Income Tax File नहीं करते तो आपको इस पर Interest और Penalty देनी होगी


Income Tax Return एक ऐसी प्रोसेस है जिसमे आप सरकार से अपने द्वारा भरा हुआ टैक्स भी वापिस ले सकते है और इसके लिए आपको ITR File करनी पड़ती है। जिसके आधार पर आपको आईटीआर Advantages मिल सकता 


अगर आप ITR भरते है तो इससे आपको फायदे भी मिलते है। जो आपको आगे बताये गए है


Income Tax Return के फा

अगर आप समय पर ITR रिटर्न भरते है तो आपको बहुत से फायदे भी मिलते है। आप सरकार या इनकम टैक्स विभाग से यह भी कह सकते है कि आप इनकम टैक्स देनदारी के दायरे में नहीं आते


तो चलिए जानते है आईटीआर भरने के फायदे Step By Step समझते है आगे.


बैंक लोन आसानी से मिलना: अगर आप Home Loan या Car Loan लेना चाहते है तो इसके लिए बैंक द्वारा बीते 3 सालों की Income Tax Return Receipt मांगी जाती है। जिससे की आपको Loan लेने में आसानी होती है। क्योंकि 3 Year का लेखा-जोखा देखा जाता है इसलिए बैंक आपको Receipt के आधार पर Loan और अधिक प्रोवाइड कराती है

व्यवसाय शुरु करना: यदि आप अपना व्यवसाय शुरु करना चाहते है तो ITR बहुत जरुरी होता है और अगर किसी Government Department में कुछ समान जनक कार्य पद या ठेका हासिल करना चाहते है तो इसके लिए आपको पिछले 5 सालों का ITR दिखाना होता है

वीज़ा मिलना आसान: अगर कोई व्यक्ति वीज़ा के लिए Apply करता है तो उसमे 3-4 साल का ITR माँगा जायेगा तो जो व्यक्ति समय पर ITR File करता है। उसे वीज़ा मिलने में आसानी होती है

ज्यादा टैक्स कटने पर रिफंड मिलना: अगर किसी व्यक्ति ने गलती से ज्यादा टैक्स चूका दिया तो ITR File करने से Tax रिफंड पाया जा सकता है

Income Tax Return के नियम

आईटीआर फॉर्म भरने के नियमों को Follow करना होता है जो आपके लिए सामान्य प्रकिया है जो आपके इनकम टैक्स के बार में जानना जरुरी होता है। तो आईये जानते है।


अगर आप Salaried Employee है और आपकी Income Tax जितने भरने है तो आपको 40,000 रूपये का Standard Deduction भी मिलेगा। Standard Deduction में आपकी पुरे साल की Income में से पहले 40,000 रूपये को बाहर कर दिया जायगा और Outstanding Income पर Tds Calculate किया जायेगा।

वित्तीय आय साल 2022-19 के दौरान Earnings पर अब Tax के साथ ही आपको 4% Education And Health base भी देना होगा।

इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म (ITR Forum)

हर ता को पता होना चाहिए कि उसे कौनसा ITR फॉर्म भरना है? आपको बता दे कि आईटीआर फॉर्म 7 तरह के होते हैं। नीचे दिए ITR फॉर्म चेक करें और जाने कि आपको कौन सा भरना है?


Income Tax Return 1:


यह Form उन लोगों के द्वारा भरा जाता है जिन्हें उनकी सैलरी, पेंशन या ब्याज से Income होती है तथा जिस व्यक्ति के पास एक मकान हो और उसने हाउस Loan लिया हो उन्हें भी यह Form भरना होता है।


Income Tax Return 2:


यह फॉर्म उन व्यक्तियों व HUFs के लिए है जिन्हें बिजनेस या प्रोफेशन से हुए प्रॉफिट से आय नहीं होती है लेकिन वे ITR 1 के लिए योग्य नहीं हैं।


यदि आपकी Income Salary पेंशन या ब्याज के अलावा एक से ज्यदा घर से आने वाले Rate से होती है। तो आपको ये वाला Form भरना है। कैपिटल गेन, Dividend और दुसरे Source जैसे Lottery से प्राप्त होने वाली Income के लिए भी ये Form Fill करना होता है।


Income Tax Return 3:


यह Form उन लोगों के लिए है जो किसी Firm या Business में Partner है और उसकी आय का स्रोत firm होने वाले Profit, Salary, पेंशन और अन्य साधनों से होने वाली Income से है।


Income Tax Return 4:


यह Form उन लोगों, HUFs व फर्म्स (LLP के अलावा) के लिए है जिनके पास एक से ज्यादा House Property हो, खेती से 5,000 से ज्यदा Income हो।


और जो जो आयकर कानून के सेक्शन 44AD, 44ADA या 44AE के तहत कंप्यूटेड हैं और Commission और विदेशी स्त्रोत से होने वाली Income के लिए भी yaForm भरना होता है। 


Income Tax Return 5:

यह व्यक्ति और HUF (ITR-1 से लेकर ITR 4 तक भरने वाले), कंपनी (ITR-6 भरने वाली) या Charitable Trusts / Institutions
(ITR-7 भरने वाले) से अलग टैक्सपेयर्स (Taxpayers) के लिए है।

यानी ITR 5, ITR-4 के लिए योग्य पार्टनरशिप फर्म्स से अलग पार्टनरशिप फर्म्स के लिए, LLPs, एसोसिएशन ऑफ पर्सन्स, बॉडी ऑफ इंडीविजुअल्स आदि ऐसे टैक्सपेयर्स के लिए है, जिनके लिए कोई और फॉर्म लागू नहीं होता है।

यदि आप संभावित क्षेत्र जैसे कोई बिज़नेस करना या किसी और कारोबार Income का होना। आपको उनके लिए भी Form भरना होगा अगर आपने मकान-फ़्लैट खरीदा-बेचा है तो अब Pen number अनिवार्य किये जाने की वजह से इस तरह की जानकारी आय कर विभाग के पास पहले से ही है। पर आपको हर जानकारी देनी जरुरी होती है।

Income Tax Return 6:

यह फोरम आयकर कानूनू के सेक्शन 11 के तहत एग्जेंप्शन क्लेम करने वाली कंपनियों से अलग कंपनियों के लिए है।

Income Tax Return 7:

यह फोरम कंपनियों समेत उन व्यक्तियों के लिए है जिन्हें केवल 139(4A) या 139(4B) या 139(4C) या 139(4D) के तहत रिटर्न फर्निश करने की जरूरत होती है।

इनकम टैक्स भरने का तरीका (How to fill Income Tax Return in Hindi)

आईटीआर (ITR) भरने का तरीका बहुत ही Easy है जिसके लिए आपको बस कुछ Simple सी Steps Follow करनी है चलिए जानते है इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरे ऑनलाइन। तो आईये महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानते है।

  • Registered Yourself: Income Tax Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको Income Tax की Website पर Income Tax Return Login करना है। वहां पर आपको Registered Your Self पर Click करना होता है। आपको अपनी Personal detail को भरकर अपना Account बनना होता है। एक बार आपका      Account बनने के बाद आपको अपनी User Id जो की Pan Card Number होता है जो आपको देना होता है चाहे तो Password भी दे सकते है।
  • Login: Account बनने के बाद Login पर Click करना होता है। वहां पर अपनी User Id, Password और Date Of Birth Enter पर Click कर दे ताकि प्रोसस हो सके।
  • Dashboard: जैसे ही आप login पर Click करेंगे तब Income Tax की Website आपको अपनी Dashboard पर ले आयेगी जो आपकी Home Screen होती है इस Page पर आप Right में ऊपर अपना नाम देख सकते है। 
  • Quick E-File ITR: आपके Left Side पर दिए Quick E-FileITR पर Click करके अपनी Return File करना चालू कर सकते है पर Return File करने से पहले आपको User द्वारा दी गयी Form को आपके पास ही रखे क्योंकि हमें इस Form पर उसी की Information को डालना है तो Quick E-File ITR पर Click करे।
  • ITR-1 Select: अब आपको सामने एक Page Open होगा वहां पर आपका Pan Card Number लिखा हुआ दिखाई देगा। ITR Form Name में आपको Salaried Employees के लिए ITR-1 Select करना है और Assessment Year अभी 2022-19 Select करना है।
  • Address Fill: आपके Return में जो आपको Address Fill Up करनी है उसकी लिए आपके पास तीन Options है आप यहां पर आपके Pan में जो Address है उसे यहां Select कर सकते है।
  • Submit Process: अगर Return में जो आपको  पास Digital Signature है तो Yes पर Click करे वरना No पर Click करे Last में Submit Button पर Click करे। और आपके सबमिट प्रोसेस Yes/No होगा।
  • Read Instruction: जैसे ही आप Submit पर Click करेंगे तब आपके सामने कुछ Instruction Open होंगे जिन्हें आपको ध्यान से पढना है अगर आप इन्हें ध्यान से नहीं पढ़ते है तो आगे आपको Return File करने में Problem पर Click करना है।
  • Click Button: हाँ ध्यान रहे आपको निचे Submit Bottom पर Click नहीं करना है क्योंकि Submit Button को आपको पूरी Details देने के बाद Click करना है।

Personal Information: यहाँ आपसे आपकी Personal Information के बारे Details पूछा जाएगा। तो जानते है पुरे विस्तार से जैसे...

  • Arrow Button पर Click करने पर आपको Next Page पर Personal Information की Tab दिखेगे उस पर Click करे।यहाँ आपको start * वाली सभी Field को भरना है जैसे-Locality, Email Address Mobile Number डालना है अब आपको Employer की Category Select करना है यहां पर आप PSU या Govt में काम करते है उसे Select करे।
  • Tax Status Select: अब आपको Tax Status Select करना है यहां पर आपको अपनी Income के हिसाब से Tax Payable को Select करना है। अगर आपके Tax Payable की Figure Tds Amount से ज्यादा कम या बराबर है तो आपको उसके अनुसार इन Option को Select करना है।
  • Return File Under Section: के Option में अगर आप Due Date से पहले File Return कर रहे है तो इसके लिए On और Due Date Before को Select करे और अगर आप Due Date के बाद File Return कर रहे है तो After Due Date को select करे। Whether Person Govt By Under Section Code हमारे यहाँ पर Applicable नहीं होता इसके लिए No Select करे।  
  • Aadhar Number: आधार चाहे आपके पास हो उसे Yes करे और आपका Aadhar Number Enter करे और Next पर कीजिए।
  • Income Details: इस Page में अब आपको Income की Detail डालनी है। इस Page पर Data डालने के लिए आपको लगभग 16b का Form चाहिए। जो आपको आपके Employer ने दिया होगा और वह data पूरा का पूरा यहाँ पर डाला दे और Next Button पर Click करे।
  • Tds Deduct: आपके Next Employer ने जो Tds Deduct किया है उसकी पूरी detail नजर आ जाएगी जिसे आपको Click करके Select करना है और Next Button पर Click करना है।
  • Taxes Paid: इस Page पर आपको Payable Income मिल जाएँगी Niche आपके जितने भी Bank  Account है उनकी संख्या डाले और उसके बाद आपकेBank का IFSC Code डाले, Name Of Bank, Bank Account Number डाले और Bank Account टाईप Select करे पूरी Detail डालने के बाद Next पर Click करे।
  • Section 80g Page: अगला पेज आपका Section 80g का Page है इसमें आपको Donation की Details डालनी है। अगर आपने ऐसी संस्था को Donation दी है जो Section 80g के अंदर Applicable है आप उसकी Details इस Page पर डाल सकते है वरना आप इसे Skip कर दे और Next पर Click कर दे।
  • Assets And Liabilities Details: यहाँ पर आपको Assets और Liabilities की Details डालनी है यह सिर्फ उन लोगो के लिए है जिनकी Income 50लाख से ज्यादा है। अगर आपकी Income इतनी नहीं है तो आप इस Page को Ignore कर दे। जब आपने सारी Detail भर ली है तो आप इन सारी Tab में जाकर अपनी Detail को Check करके Satisfy कर ले।
  • Submit Form: Finally Submit Button पर Click कर दे जैसे ही इस पर Click करेंगे तो आपका Tax Return Submit हो जायेगा इस तरह आपकी Return File करने का Process पूरी हो जायेगा और इसके बाद आपको अपने Return File को Verify करवाना होगा इसके लिए आपके पास तीन चार Option आएंगे।
  • E-Verification: इन तीन Option में से आप अपने Income Tax Return के लिए Aadhar Otp प्राप्त करना चाहते है इस Option को चुन ले इसके बाद आपके Aadhar Number से Linked Mobile Number पर एक Otp आयेगा Otp डालने के बाद आपको ITR का E-Verification का Message मिल जायेगा तो आप इस तरह से अपना ITR File कर सकते है।

Income Tax Return की सीमा के बारे में (ITR Limit)

आय और अलग-अलग उम्र के हिसाब से ITR की सीमा अलग-अलग होती है। क्योंकि कारोबारी या अन्य संसाधन Income के आधार पर भी ITR ''Income Tax Return अलग होता है। तो चलिए हम आपको ITR की समय सीमा के बारे में बताने जा रहे है।

  • 2,50,0000 रुपये से कम आय वालो के लिए कोई Tax नही है  
  • अलग Age के Group के लिए 2.5 लाख से 5 लाख तक आय पर 0-5% Tax होता है
  • भिन्न लोगो की उम्र के हिसाब से 5 लाख से 10 लाख तक की Income करने वालो के लिए 20% Tax है।
  • तो यह थी Income Tax Return की सीमा जो हमने ध्यानपूर्ण आपको समझाया आईटीआर के बारे में।

इनकम टैक्स रिटर्न किसको भरना चाहिए?

देश के कानून के अनुसार इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) हर बिजनेस या व्यक्ति को फाइल करना चाहिए। यहां यह भी स्पष्ट करना जरूरी है कि इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का यह मतलब नही है कि कर योग्य लोगों को टैक्स देने से छूट होती है।

यहां यह ध्यान में रखना होता है कि आयकर रिटर्न (ITR) भरने और टैक्स चुकाने में अंतर होता है। चलिए आपको इसके बारे में भी बता देते है।

आयकर रिटर्न (ITR) भरने और टैक्स चुकाने में क्या अंतर होता है?

आईटीआर और इनकम टैक्स में सबसे पहला अंतर यह है कि अगर कोई व्यक्ति टैक्स फाइल करने के दायरे में नही भी आता है तो भी वो आयकर रिटर्न दाखिल कर सकता है।

नियमित रूप से आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने से उसी का ही फायदा होता है। क्युकी जो व्यक्ति रेगुलर आईटीआर फाइल करता है वो अपनी आमदनी का साक्ष्य जुटा लेता है।

आमदनी का साक्ष्य उसे अपनी इनकम साबित करने में काम आता है। इनकम का साक्ष्य व्यक्ति के जरूरत के वक्त इनकम प्रूफ होता है। इस प्रूफ का इस्तेमाल करके व्यक्ति बिजनेस लोन, पर्सनल लोन या अपनी जरूरत के मुताबिक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है।

 Conclusion निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने ITR ''Income Tax Return'' भरने की जानकारी को विस्तार से जाना। जिसमें आपको पता चला कि ITR-Income Tax Return क्या होता है, ITR-Income Tax Return भरने के क्या-क्या  फायदे है।

साथ ही हमने जाना कि ITR-Income Tax Return के नियम क्या है, ITR-Income Tax Return कैसे भरते है आईटीआर भरने का तरीका क्या है और ITR-Income Tax Return की सीमा कितनी होती है।

हमे उम्मीद है की आपको ये जानकारी पसंद आएगी। आपको ये जानकारी कैसी लगी, Comment Section में Comment करके बताए साथ ही आपके कोई सुझाव हो तो उन्हें भी शेयर करे।

close