HINDI BLOG KNOWLEDGE

www.hindiblogknowledge.com Hindi blog knowledge, Technology, Tech, Whatsapp, Internet, and all information

Breaking

Wednesday, August 21, 2019

August 21, 2019

NEW BLOGGER DHYAN DE

नए blogger  ध्यान दे - New Blogger Challenges in Hindi 2019


New Bloggers Challenges in Hindi 2019: दोस्तों आज की ये पोस्ट उनके लिए है जो ब्लॉग्गिंग फील्ड में आना चाहते है या फिर जिन्होंने अभी-अभी ब्लॉग्गिंग शुरू की है। आज की पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हू कि अगर आप blogging  में अपना Carrier बनाना चाहते है तो आपको किन-किन मुश्किलों/चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। नये ब्लॉगर के सामने सबसे बड़ी चुनौतियाँ क्या-क्या है?


                          New blogger challenge pe dhyan de


Blogging कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन अब ये उतना आसान भी नहीं है जितना कि आप समझते है। आज के समय में blogging में success होना बहुत मुश्किल हो गया है।
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ब्लॉग्गिंग में Competition बढ़ता ही जा रहा है इसलिए जितना Competition बढेगा नए Bloggers को अपने पैर ज़माने में उतनी ही कठिनाइयाँ होंगी।

तो चलिए जानते है आखिर वो कौन-कौनसी चुनौतियाँ है जिन्हें New Bloggers को Face करना पड़ता है




नए bloger  ध्यान दे - New Blogger Challenges in Hindi 2019



New Bloggers Challenges in Hindi 2019: दोस्तों आज की ये पोस्ट उनके लिए है जो blogging फील्ड में आना चाहते है या फिर जिन्होंने अभी-अभी blogging शुरू की है। आज की post में मैं आपको बताने वाला हू कि अगर आप ब्लॉग्गिंग में अपना Carrier बनाना चाहते है तो आपको किन-किन मुश्किलों/चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। नये blogger  के सामने सबसे बड़ी चुनौतियाँ क्या-क्या है?

New Blogger Challenges in Hindi
Blogging कोई मुश्किल काम नहीं है लेकिन अब ये उतना आसान भी नहीं है जितना कि आप समझते है। आज के समय में blogging में success होना बहुत मुश्किल हो गया है।


इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ब्लॉग्गिंग में Competition बढ़ता ही जा रहा है इसलिए जितना Competition बढेगा नए Bloggers को अपने पैर ज़माने में उतनी ही कठिनाइयाँ होंगी।
Free Website Blog बनाये पूरी जानकारी हिंदी में
तो चलिए जानते है आखिर वो कौन-कौनसी चुनौतियाँ है जिन्हें New Bloggers को Face करना पड़ता है।


Blogging में success होना अब बहुत मुश्किल हो गया है, एक new blogger को success blogger बनने के लिए कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जो निम्न है।

1. समय (Time)

जो लोग full time job करते है, जब उनको blogging के बारे में पता लगता है तो वो सोचते है कि क्यों ना इसे part-time शुरू किया जाये। जी हाँ, ये बहुत अच्छी बात है अगर आप कही जॉब कर रहे है तो आप भी पार्ट-टाइम इसे शुरू कर सकते है। लेकिन...
पार्ट-time का ये मतलब नहीं कि आप इसे रोज़ाना आधा घंटा या फिर एक घंटा देकर blogging  में कामयाब हो जाओगे। अगर आपने पार्ट-टाइम ब्लॉग्गिंग करने का मन बना ही लिया है तो पहले एक बात अपने आप से पूछे कि क्या आप blogging  को एक सप्ताह में कम से कम 5 दिन रोज़ाना 2-3 घंटे दे पाओगे।

2. रूचि (Interest)



Blogging  में आने से पहले अपने आप से पूछे कि क्या आप किसी भी topic  में रूचि रखते है और क्या उस रूचि को internet  के माध्यम से लोगो में शेयर किया जा सकता है। अगर हाँ तो आपका स्वागत है।
Blogging  की शुरुआत तभी करे जब आप किसी एक topic के बारे में अच्छी जानकारी रखते हो, अगर ऐसा नहीं है तो पहले आप अपने interest के topic के बारे में सीखे उसके बाद blogging  शुरू करे।

3. गलत topic  चुनना (Choose Wrong Topic/Niche)


मैं यहाँ अपना अनुभव शेयर करूँगा कि blogging  में शुरुआत में मेरे 3 blog  बंद हो चुके थे सिर्फ इसलिए कि मैंने अपनी रूचि से अलग topic  को चुना। मैंने ये नहीं देखा की मेरा किसमे interest  है बल्कि मैंने सिर्फ ये देखा था कि किस topic  पर ज्यादा पैसा मिलता है और ज्यादा Visitors विजिट करते है।
ये एक बड़ी वजह है और इस वजह से बहुत से blogger को bloging  छोडनी पड़ती है, अपनी पसंद से अलग topic पर लिखने से एक समय के बाद उन्हें boring होने लगती है और blogging  छोडनी पड़ती है।

4. एक से ज्यादा blog  बनाना (Multiple Blogs)


New blogger अक्सर एक से ज्यादा website बना बैठते है और फिर उन सबको manage करने के चक्कर में किसी एक पर भी सही से focus नहीं कर पाते है, नतीजन ब्लॉग्गिंग में fail हो जाते है।
एक से ज्यादा ब्लॉग ना बनाये बल्कि एक blog  पर work करे और उसे अच्छे से design, setup कर अच्छा-अच्छा content publish करे ताकि आपके ब्लॉग को ज्यादा से ज्यादा audience मिले।

5. धैर्य (Patience)


बहुत से नए Bloggers शुरुवात के कुछ महीने में ही blogging  को छोड़ देते है कारण ये कि उनको ट्रैफिक नहीं मिलता और earning नहीं होती। लेकिन क्या आप जानते है गूगल को आपका ब्लॉग समझने में कम से कम 2 से 3 महीने लग जाते है।
Mostly blogs पर traffic  गूगल के द्वारा ही आता है और आज के समय में रोज़ाना हजारों blogs  बनाए जा रहे है इसलिए अगर आपने अभी-अभी शुरू किया है तो धीरज रखे।

6. पोस्ट पब्लिश (Post Publishing)

बहुत से नए bloger  एक दिन में 6-7 पोस्ट को पब्लिश कर देते है और फिर एक सप्ताह तक blog  को देखते तक नहीं है सोचते है मैंने तो पुरे सप्ताह की post  एक दिन में publish  कर ही दी है अब अगले सप्ताह फिर कर दूंगा।

ये बिलकुल गलत है। अपने ब्लॉग को regular update करे, इससे आपके विजिटर को भी मालूम रहेगा कि आप कब-कब पोस्ट publish करते हो और गूगल को भी जिस से google  आपकी post  को जल्दी Index करेगा।

अगर आप रोज़ाना एक नया post शेयर करते है तो रोज़ाना एक ही करे। दो दिन में एक कर रहे है तो भविष्य में भी दो दिन में एक ही करे। मतलब की आप अपने blogging  का एक समय सारणी बना ले। इस से आपको बहुत लाभ मिलेगा।

7. पोस्ट शेयरिंग (Post Sharing)

सुबह उठे, computer  या laptop  चलाया पोस्ट लिखी फिर पब्लिश कर दिया और फिर देखने लग गए Google Analytics पर कि कितने Visitors आ रहे है। अधिकतर blogger ऐसा ही करते है।

भाई visiter  आयेंगे कहाँ से किसी को मालूम ही नहीं कि आपने कोई post  लिखी भी है। पोस्ट लिखने के बाद उसका prakashan  करना बहुत ज़रूरी होता है, उसे शेयर करोगे तभी लोगो को उसके बारे में पता चलेगा।

आप post.  को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे लेकिन स्पैमिंग बिलकुल ना करे। अगर आपके पास समय बहुत ही कम होता है तो मैं नीचे कुछ बड़ी website  बता रहा हू जहाँ आपको अपनी post  को शेयर करना है।

Facebook

Twitter

Google Plus

Pinterest

Linkedin

Tumblr

Freewebsubmission

ये कुछ मुख्य सोशल networking  website  है जहाँ से आपको काफी फायदा मिलेगा और साथ में हो सके तो Quora पर थोडा समय बिताये और अपनी site की पोस्ट से related सवालो के जवाब दे कर post link add करे।

दोस्तों ये कुछ ऐसी गलतियाँ थी जिन्हें नए blogger पहचान ही नहीं पाते है। बाकि भी ऐसी बहुत ही गलतियाँ होती है जिन्हें नए bloger  करते है जिन्हें आप यहाँ Top 10 Blogging Mistakes पोस्ट में पढ़ सकते है।
August 21, 2019

Blog par new post likhane ke liy ideas kaha se lay

Blog  पर नई पोस्ट लिखने के लिए ideas कहा से लाये - 7 टिप्स

Blogging आज के दौर का एक शानदार करियर विकल्प है लेकिन इसमें भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि अगर आप एक blogger है तो आपके लिए New Blog Post Ideas पाना एक समस्या हो सकती है। आज की इस post  में हम जानेंगे कि new  blog  पोस्ट आइडिया कैसे और कहाँ से पायें जिससे हम blog  पर नियमित रूप से post  कर सके। 


                                 Blog ke liy new post kaha se lay

आप new blogger हो या पुराने आपके लिए अपने blog पर regular post करना जरूरी होता है। अगर आप एक न्यू bloger  हो तो आपके लिए अपने ब्लॉग को एक brand बनाने तथा ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए regularly blog post करना बहुत जरूरी है।


Blog  पर नई post  लिखने के लिए आइडियाज कहा से लाये - 7 टिप्स


Blogging आज के दौर का एक शानदार करियर विकल्प है लेकिन इसमें भी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि अगर आप एक blogger है तो आपके लिए New Blog Post Ideas पाना एक समस्या हो सकती है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि न्यू ब्लॉग पोस्ट आइडिया कैसे और कहाँ से पायें जिससे हम ब्लॉग पर नियमित रूप से पोस्ट कर सके। New Post Ideas Top 7 Tips in Hindi.
New Post Likhne Ke Liye Ideas Kaha Se Laye


आप new blogger हो या पुराने आपके लिए अपने blog पर regular post करना जरूरी होता है। अगर आप एक न्यू ब्लॉगर हो तो आपके लिए अपने ब्लॉग को एक brand बनाने तथा bloging  में सफल होने के लिए regularly blog post करना बहुत जरूरी है।

Blogging में fail होने का भी यह एक बड़ा कारण है, जब आपके पास blog पर new article लिखने के लिए new idea या topics नहीं होते हैं तो आप bloging  को छोड़ देते हैं।
बहुत से लोग तथा कई bloger  यह पूछते हैं कि blog  पर पोस्ट करने के लिए new ideas कहाँँ से लायें जिससे ब्लॉगिंग में निरंतरता बनी रहे। bloggers  की इसी समस्या का ध्यान रखते हुए हम यह पोस्ट लिख रहे हैं।

अगर आप यह post  पूरी पढ़ते हैं तो इसे पढ़ने के बाद आपके मन में यह सवाल पैदा नहीं होगा कि new blog post कौनसे topic पर लिखें, क्योंकि इस post में बताए गए तरीकों को आप follow करेंगे तो आपके पास नई blog  पोस्ट के लिए ideas और topics की कमी नहीं होगी।

How to Find New Blog Post Ideas in Hindi - Top 7 Tips for 2019

एक blogger को blogging में सफल होने के लिए अपने users के लिए नियमित तौर पर blog post लिखना जरूरी होता है। ऐसा करने से उस blogger की अपनी audience के साथ Bonding बढ़ती है।
जब एक blogger की अपनी audience के साथ अच्छी connectivity होती है तो लोग उसेक blog पर new post की उत्सुकता से प्रतीक्षा करते हैं और blog post publish होने पर उसे पढ़ते हैं। यह blog or website के लिए traffic बढ़ाने के साथ-साथ और भी कई मायनों से अच्छी बात होती है।
Blogging के लिए new post ideas बताने से पहले आपको इस बात को जानना जरूरी है कि आपने जो blog  बनाया है, उसमें आपकी रूचि (interest) होना जरूरी है अन्यथा आप लंबे समय तक ब्लॉगिंग (blogging) नहीं कर पाएंगे।
चलिये अब जानते है कि नई blog  post  लिखने के लिए पोस्ट ideas कहाँँ से ले। New Post Likhne Ke Liye Ideas Kaha Se Laye?

1. Google Trends

Google trends गूगल की एक service है जो searches keywords को record करता है और उनके समय के साथ होने वाले बदलाव को graph के साथ बताता है।
इसकी मदद से हमें यह जानने में help मिलती है कि किसी keyword को कितनी बार लोगों ने search किया और कहां से search  किया, साथ ही उसी location के बारे में भी  बताता है। इसकी मदद से हमें keywords की recent popularity का भी पता चलता है।
आप randomly किसी भी keyword को गूगल trends  में सर्च कर उसके बारे में जानकारी पा सकते हैं। साथ ही आप दो या दो से अधिक keywords  की तुलना भी कर सकते हैं।
Google trends को शुरुआत में समझना थोड़ा मुश्किल हो सकता है लेकिन इसको अच्छी तरीके से जानने के बाद आप इसके जरिए अपने लिए new blog post ideas generate कर सकते हो।

2. News Apps

आप अपने blog के लिए new post topics ढूंढने के लिए न्यूज़ ऐप्स (News apps) का सहारा ले सकते हैं। अपने android phone में कोई भी 1-2 popular news apps को download कर लो और उन पर regularly visit करते रहो।
इन application पर ढेर सारा content मिलता है जिनमें से आप अपने काम का content  या टॉपिक select कर सकते हो और उस पर अपने ब्लॉग के लिए न्यू blog  पोस्ट लिख सकते हो।
अगर आपका ब्लॉग news, technology, fashion, gadgets etc. category का है तो News apps ऐसी जगह है जहां से आप अपने blog  पर new post के लिये ढेर सारे new topics find कर सकते हैं।
Topics find करने के बाद आप इन्हें अच्छी तरीके से optimized कर google में rank करवा सकते हैं। यहां एक बात का ध्यान रखें कि आप न्यू पोस्ट का आइडिया ले कर खुद से content लिखे, किसी के content को copy ना करे।

3. Newspapers or Magazines
Magazines या newspapers में बहुत सारी ऐसी चीजें प्रकाशित होती है जिनके बारे में हम नहीं जानते हैं और उनमे से कुछ हमारे ब्लॉग से related भी होती है। नियमित तौर पर अखबार तथा पत्रिकाओं का पढ़ना bloging  के लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट ideas पाने का एक बेहतरीन तरीका है।
सभी magazines अलग-अलग category की आती है इसलिए आप सिर्फ उसी magazine को चुनिए जो आपके blog niche से संबंधित हो। अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी (technology) के बारे में है तो आपको new blog post idea पाने के लिए tech and gadgets संबंधित magazines पढ़नी चाहिए।
जैसे कि gadgets & technology से सम्बंधित कुछ पत्रिकाएं Computer shopper, T3 india, Web user, BBC focus etc. है

4. Read Related Blogs
आपका ब्लॉग जिस कैटेगरी का है उस category से related blog or websites को पढ़कर आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू ब्लॉग पोस्ट का आईडिया पा सकते हैं।
अपने blog के similar niche के blogs को find करो और फिर उन ब्लॉग्स को पढ़ना शुरू कर दो, आपको post ideas खुद-ब-खुद मिल जाएंगे। यह तरीका काफी popular  भी है।
यहाँँ आपको इस बात की care करनी होगी कि आप किसी का content  कॉपी नहीं कर रहे है। इन sites को as a learning point of view से के लिए देखें और ideas ले।
अपने blog  से संबंधित blogs  को पढ़ने पर आपको न्यू पोस्ट ideas  के साथ-साथ अपनी site  को और बेहतर बनाने की भी जानकारी मिलेगी।

5. Connect with Readers
Blog पर new post लिखने के लिए new-new idea और topics पाने का सबसे अच्छा तरीका है अपने visitors के साथ connected रहना। अपने readers से पूछे या फिर वो खुद की आपको new topic बता कर post लिखने को कहेंगे।
अगर आप अपने audience connect रहोगे तो आपको नयी पोस्ट लिखने के लिए आर रोज new topic ideas मिलते रहेंगे और कभी भी new पोस्ट लिखने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
इसके लिए आप अपने ब्लॉग पर email, social media या फिर commenting system का इस्तेमाल कर सकते है। Commens के द्वारा लोगो से जुड़े रहे इससे new idea मिलने के user का आपकी site में trust भी बढेगा।

6. Quora
Quora एक Question Answer site है और इसकी Popularity बहुत ज्यादा है। Quora की ranking under 100 है जो internet पर इसकी लोकप्रियता को दर्शाती है। साथ ही यह वेबसाइट हिंदी भाषा को भी सपोर्ट करती है जो हमारे लिए बहुत अच्छी बात है।
इस वेबसाइट पर आप अपना प्रश्न पूछ भी सकते है और दूसरों के प्रश्नों का उत्तर भी दे सकते हैं। ऐसा करके आप अपने ब्लॉग के लिए न्यू पोस्ट आइडिया भी पा सकते है क्योंकि जो भी यूजर आपसे इस platform पर सवाल पूछता है, आप उस प्रश्न keyword की Popularity के आधार पर ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हो।
Quora पर new post ideas पाने के साथ-साथ इस पर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर में अपनी ब्लॉग पोस्ट का आवश्यक स्थान पर link provide कर site traffic बढ़ा सकते हैं। साथ ही इस प्लेटफार्म से आप अपनी साइट के लिए Backlinks भी बना सकते हैं जो SEO के लिए बेहतर है।
Quora की अधिक जानकारी के लिए हमारा Quora क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें? article read करे।

7. Join Q&A Forums
यह तो आप जानते होंगे कि लोग अपने प्रश्नों को पूछने के लिए Q&A forum ज्वाइन करते हैं। आप भी अलग-अलग प्रकार के forums को join कर अपनी knowledge को share कर सकते हो और अपने खुद के प्रश्नों को भी पूछ सकते हो।
इन forums में लोगों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के आधार पर आप new blog post के लिए idea ले सकते हो। Quora भी इसी प्रकार का एक forum है जिसके बारे में ऊपर बताया गया है। लेकिन उसके अलावा भी बहुत से top and popular forum available है।
जैसे की ask.supportmeindia.com एक popular Hindi community forum है जिसे आप Do help - get help के base पर join कर सकते है और सवाल जवाब के साथ new post ideas find कर सकते है

Friday, August 16, 2019

August 16, 2019

Pan card के बिना नही कर सकते है 10 काम

PAN Card के बिना नहीं कर सकते है ये 10 काम


हमारे पास aadhar  kard  होना कितना जरूरी है यह तो हम सब जानते हैं। लेकिन क्या आप pan kard क्यों जरूरी है के बारे में जानते हैं? शायद नहीं। बहुत ही कम लोग होंगे जो यह समझते हैं कि pan kard  कितना जरूरी है। आज के समय में PAN CARD  एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है और बहुत से ऐसे काम है जो आप बिना PAN CARD के नहीं कर सकते हैं। यहां पर हम 10 ऐसे कामों के बारे में बता रहे हैं जो बिना PAN CARD  के नहीं हो सकते


                        Pan card ke bina nahi kar sakte ye 10 kam


INDIA  में बिना PAN CARD के बहुत से काम नहीं हो सकते। भारत के नागरिकों के लिए PAN CARD अब जरूरी हो गया है, इसलिए जल्द से जल्द अपना PAN CARD  बनवा ले।

पैन कार्ड के बिना आप BANK  में खाता नहीं खुला सकते हैं, 50,000 से ज्यादा DEPOSITE  नहीं कर सकते। बिना पैन कार्ड के आप फॉरेन CARENCY  में रुपए का EXCHANGE  नहीं कर सकते हैं।
ऐसे और भी बहुत सारे काम है जो बिना PAN CARD के संभव नहीं है। लेकिन बहुत कम लोग इसके बारे में जानते हैं। इसलिए हम भारत के नागरिकों की जागरुकता के लिए यह जानकारी शेयर कर रहे हैं।
हम without pan card ना होने वाले 10 बड़े कामों के बारे में बता रहे हैं। जिन की जरूरत अक्सर सभी को पड़ती है।

PAN CARD  के बिना नहीं हो सकते हैं यह 10 काम

वैसे तो बिना PAN CARD के नहीं होने वाले बहुत सारे काम है, लेकिन हम यहां पर उनके बारे में बात करेंगे जो सबसे ज्यादा जरूरी है और जिनकी जरूरत सबको पड़ती है।
1. BANK ACCOUNT  खुलवाने के लिए
ACCOUNT  खोलने, 50,000 से ज्यादा DEPOSITE  करने के लिए आपके पास PAN CARD  होना चाहिए। बिना PAN CARD  के अपना तो BANK  में खाता खुलवा सकते हैं और ना ही ₹50000 से ज्यादा Transaction कर सकते हैं।
अब पैन कार्ड को BANK  ACCOUNT  से लिंक करना अनिवार्य हो गया है।
2. हवाई TICKET  बुक करवाने के लिए
विदेश यात्रा के लिए हवाई TICKET BOOK करवाने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है। अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो जाहिर सी बात है आप विदेशों में नहीं जा सकते है।
3. PROPERTY खरीदने और बेचने के लिए
अगर आप PROPERTY   खरीदना या बेचना चाहते हैं तो आपको PROPERTY खरीदने और बिक्री करने के लिए पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी।
4. NEW VICHILE  खरीदने के लिए
अगर आप कोई BIKE  या कार खरीदना चाहते हैं तो भी आप के पास PAN CARD  होना चाहिए। बिना पैन कार्ड के आप व्हीकल नहीं खरीद सकते हैं।
5. होटल BILL  भुगतान करने के लिए
होटल या RESTORANT  में एक बार में ₹50000 से ज्यादा का कैश पेमेंट करने के लिए भी आपके पास PAN  CARD  होना चाहिए।
6. JOULERY  खरीदने के लिए
अगर आप ₹200000 से ज्यादा की ज्वेलरी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपको PAN CARD  साथ ले जाने की जरूरत है।
7. शेयर, BRAND  या डिबेंचर खरीदने के लिए
शेयर, बॉन्ड या डिबेंचर खरीद और 50,000 से ज्यादा के MUTUAL  फंड की खरीद के लिए PAN CARD  अनिवार्य है।
8. रुपए को विदेशी CARENCY  में CONVERT  करने के लिए
रुपए को विदेशी CARENCY  में CONVERT  करने के लिए आपके पास PANCARD  होना अनिवार्य है। पैन कार्ड के बिना यह संभव नहीं है।
9. विदेश में बच्चो की पढ़ाई के लिए
अगर आप अपने बच्चों को विदेश में पढ़ाई के लिए भेजना चाहते हो तो भी आपको PAN CARD की जरूरत पड़ेगी।
10. 2.5 LAKH  से अधिक नगद लेनदेन के लिए
अगर आप 2.5  LAKH  रुपए से ज्यादा नगद लेन-देन कर रहे हो तो इसके लिए आपको PAN CARD की जरूरत पड़ेगी।
इनके अलावा भी और बहुत से काम है जो बिनाPAN CARD  के नहीं हो सकते।
इस POST  में हमने PAN CARD  की बिना नहीं कर सकते है ये 10 काम के बारे में जाना। अब आप समझ गए होंगे कि PAN CARD कितना जरूरी है।
इसलिए मेरी आपको यही सलाह है कि आप जल्द से जल्द अपना PAN CARD बनवा लें। आपको इसकी जरूरत हर समय पड़ने वाली है। घर बैठे हुए ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए APLY कर सकते हैं, इसकी जानकारी यहां है।
उम्मीद है आप को यह POST  पसंद आएगी, अपना 2 SECAND  का समय निकाल कर इस POST  को शेयर जरूर करें।
August 16, 2019

INTERNET SE PAISA KAMANE KE LIY 12 JARURI CHIJE

INTERNET  से ONLINE  पैसे कमाने के लिए 12 जरूरी चीजें


अगर आप ONLINE  काम करके इंटरनेट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरूरी चीजें होनी चाहिए। यहां मैं आपको बता रहा हूं कि INTERNET  से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है। ONLINE  पैसे कमाने के लिए 12 जरूरी चीजें 2019. 


                  Internet se paisa kamane ke liy 12 jaruri chije



आप INTERNET  पैक डलवा कर INTERNET  चलाते हो लेकिन क्या आपको पता है कि आप अब INTERNET  से पैसे भी कमा सकते हो। इंटरनेट को ONLINE  इनकम का जरिया बना सकते हो।

लेकिन INTERNET  से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ जरूरी चीजों की जरूरत पड़ेगी जो आपके पास होनी चाहिए। इस पोस्ट में हम ONLINE  और इंटरनेट से पैसा कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए के बारे में DETAIL  से बता रहे हैं।


Internet  से पैसा कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए

Online  पैसा कमाने के लिए आपको कोई master  डिग्री की जरूरत नहीं है बस कुछ जरूरी चीजें हैं जिनकी जरूरत online  अरनिंग करने के लिए पढ़ती है।
Online  पैसा कमाने के लिए 10 जरूरी चीजें:
चलिए जानते हैं नेट से पैसे कमाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है। internet  से पैसे कमाने के लिए आपके पास क्या क्या होना चाहिए?

1. Internet  कनेक्शन

जब आप internet  से जुड़कर internet  से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले internet  कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
आप अपने एरिया में सबसे बढ़िया network  का अच्छा speed  देने वाला इंटरनेट कनेक्शन चुन सकते हैं जिसका इस्तेमाल आप internet  से online  पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं या फिर आप mobail  वाईफाई hotspot का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

2. बेसिक internet  knowledge

बेसिक internet  नॉलेज यानि इंटरनेट की सामान्य जानकारी जैसे किसी site  पर विजिट करना, content  पढ़ना, उसे समझना, किसी website  या एप्लीकेशन में registration करना, इंटरनेट से sarch  करके अपने लिए कोई जानकारी हासिल करना आदि।
अगर आपके पास internet  की बेसिक जानकारी है तो आप google  में कोई भी सवाल का जवाब ढूंढ सकते है। आपके हर सवाल का जवाब आपका internet  ही है बस आप को उसे किसी भी तरह से ढूंढना होता है।

3. Social  media  की जानकारी

आपके पास social  network  की जानकारी होनी चाहिए। जैसे फेसबुक यूज़ करना और व्हाट्सएप, ट्यूटर, youtube , इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, लिंकडइन जैसी सोशल नेटवर्क साइट का इस्तेमाल करना, मैसेज typing  करना आदि।
इस सब के बारे में आपको थोड़ा बहुत पता होना चाहिए और आपकी social  media  साइट पर अकाउंट होने के साथ थोड़ी फैन following भी होनी चाहिए, नहीं है तो बना ले।

4. Mobail , लैपटॉप और computer 

आपके पास mobail  फोन यानि स्मार्ट फोन और laptop  या कंप्यूटर होना चाहिए वैसे computer जरूरी नहीं है बहुत से ऐसे यूजर हैं जो मोबाइल से भी bloging  करते हैं और पैसे भी कमा रहे हैं।
अगर आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप कुछ टाइम mobail  से ही bloging  करके थोड़े पैसे कमाकर कंप्यूटर खरीद सकते हैं कंप्यूटर पर आपको जल्दी success मिलेगी।

5. Computer  की बेसिक जानकारी

आपको computer  की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए जैसे typing  करना, फोटो एडिटिंग, software, वीडियो एडिटिंग, फाइल ट्रांसफर, internet browser  करना आदि।
कंप्यूटर चलाने की बेसिक जानकारी होना इंटरनेट से online  पैसे कमाने के लिए बहुत ही जरूरी है कंप्यूटर बेसिक knowledge  से आप हर दिन कुछ नया सीखते हुए बहुत आगे बढ़ सकते हैं।

6. Google  account

गूगल जीमेल अकाउंट जो इंटरनेट चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी चीज है ईमेल आईडी जिसकी आपको हर जगह जरुरत पड़ेगी। google  जीमेल account से आप सभी सोशल networking  site  से जुड़ सकते हैं।
Google  account  बनाकर आप गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे यूट्यूब, ब्लॉगर, ऐडसेंस गूगल ड्राइव, गूगल मैप, गूगल प्लस आदि। इसके अलावा आप जीमेल अकाउंट मेल ऐड्रेस में अपने password  मैनेज कर सकते हैं

नेट बैंकिंग, paypal  अकाउंट, विज्ञापन networking  साइट पर अकाउंट बना सकते हैं। तो ब्लॉग्गिंग शुरू करने के लिए आपको एक गूगल account  बनाना होगा जिसका आप online  पैसे कमाने के लिए use  कर सकें।

7. बैंक account 

जब आप विज्ञापन पब्लिशर network  से कमाई करते हैं तो आपको अपनी online  कमाई को बैंक अकाउंट में रिसीव करने के लिए एक बैंक account  की जरूरत पड़ेगी।
बैंक अकाउंट का इस्तेमाल आप वायर transfer  से पैसे ricived करने के लिए कर सकते हैं तो इसके लिए आप किसी अच्छे बैंक में अपना account  ओपन करें जिसमें आप अपनी online  कमाई को अपने बैंक अकाउंट में रिसीव कर पाओ।
आईसीआईसीआई बैंक, Axis बैंक, SBI  बैंक, HDFC बैंक आदि सेविंग अकाउंट ओपन करवाएं। किसी योजना का ACCOUNT  ओपन ना करवाएं ऐसे बैंक अकाउंट में international पेमेंट रिसीव करने में प्रॉब्लम होती है.

8. क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड

Online  पैसे कमाने के लिए आपको एक डेबिट कार्ड की बहुत जरूरत होगी।  इसकी जरूरत तब होती है जब आप किसी सर्विस को खरीदना चाहते हो, जैसे domine  खरीदना, website  ब्लॉग के लिए कोई premium थीम खरीदना आदि।
Internet  से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ सर्विसेज, software खरीदने की जरूरत होती है उनके लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड होना जरूरी है।
डेबिट कार्ड बहुत से type  में होते हैं जैसे रुपए, वीजा, master  कार्ड. इसमें से रूपये कार्ड से 70% जगह पर ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर सकते।  इंटरनेशनल transaction  करने के लिए आपको ग्लोबल डेबिट कार्ड की आवश्यकता होती है तो इसके लिए आप ग्लोबल डेबिट कार्ड बनवाएं।

9. PayPal  अकाउंट

पेपल अकाउंट की जरूरत तब पड़ती है जब आपको किसी site  से डॉलर में मिला पैसा rupees  में लेना हो या कोई इंटरनेशनल payment  सेंड और रिसीव करना हो।
PayPal  अकाउंट को एक बैंक account  ही कह सकते हैं।  पेपल एक ऐसी कंपनी है जो डॉलर को indian  रुपीस में कन्वर्ट करके आपके बैंक अकाउंट में transfer  कर देता है।  paypal  अकाउंट बनाने की जानकारी आपको निचे दी गयी post  में मिलेगी।
बहुत सी कंपनी डायरेक्ट बैंक अकाउंट में पेमेंट नहीं करती है उनसे payment  लेने के लिए एप्पल की जरूरत होती है और सबसे जरूरी बात आपके पास क्रेडिट कार्ड या ग्लोबल डेबिट कार्ड नहीं है तो इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए paypal  का इस्तेमाल कर सकते हैं।

10. पैन कार्ड

Indian  goverment  के नियम के अनुसार पैन कार्ड का इस्तेमाल टेक्स्ट के लिए किया जाता है तो अगर आप किसी विज्ञापन पर network  से online  पैसे कमाने चाहते हैं तो आपको पैन कार्ड की जरूरत होती है।
पैन कार्ड के बिना आप बहुत सी sites  से पेमेंट रिसीवड नहीं कर पाएंगे। online  पैसे कमाने के लिए पैन कार्ड होना बहुत ही जरूरी है तो आप अपना पैन कार्ड बनवा ले।

11. वेबसाइट और ब्लॉग

Online  पैसे कमाने के लिए अपनी खुद की website  हो तो बहुत अच्छी बात है जिस वेबसाइट पर आप किसी विज्ञापन publisher  नेटवर्क कंपनी के ऐड्स जैसे google  ऐडसेंस के एड्स लगाकर उसे प्रमोट करके पैसे कमा सकते हो।
साथ ही आप अपने product  सर्विसेज एफिलिएट प्रोग्राम का site  पर प्रमोशन भी कर सकते हो। website  फ्री और पेड दोनों तरीके से बनती है। website  कैसे बनाए की पूरी जानकारी के लिए निचे वाली पोस्ट पढ़ें।

12. Youtube  चैनल

अगर आपका talent  वीडियो बनाने का है तो आप वीडियो बनाकर उसे youtube  चैनल पर upload  करके online  पैसे कमा सकते।
बीबी की वाइंस, अमित भड़ाना, टेक्निकल गुरुजी जैसे बहुत से यूट्यूबर है जो लोग हर महीने अच्छी इनकम कर रहे हैं बल्कि लाखों कमा रहे है।
Youtube  पर काम शुरू करने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

तो यह थी 12 सबसे जरूरी चीज है online  पैसे कमाने के लिए। internet  से कमाई करने के लिए ऊपर बताई चीजें आपके पास होनी चाहिए। website  और blog  ना भी हो तो चलेगा लेकिन बाकी चीजें होनी चाहिए।
अब आपको यह तो पता चल ही गया होगा कि internet  से पैसे कमाने के लिए क्या-क्या चाहिए और किन किन चीजों की जरूरत पड़ती है। तो अब आपको जरूरत है internet  से पैसे कैसे कमाए की जानकारी कि उसकी जानकारी यहां है।

इस posts  को पढ़ने के बाद आप internet  से आसानी से पैसे कमा सकते हो। अगर आपको इस बारे में कोई सवाल पूछना है तो आप comment  सेक्सन में पूछ सकते है

Thanks

Monday, August 12, 2019

August 12, 2019

Youtube par sabhi liked video ko ea sath kese delete kare

Youtube  पर सभी "Liked Videos" को एक बार में delete  कैसे करें?


अगर आप अपने youtube  अकाउंट से लाइक किए हुए सभी वीडियो को एक बार में delete  करना चाहते हैं तो यह post  आपके लिए ही है। यहां पर हम YouTube All Liked Videos को One click से Delete करने का तरीका बता रहे हैं

Youtube  अकाउंट से लाइक किए हुए video  को आप एक-एक करके ही delete  कर सकते हो। यूट्यूब all liked videos को एक बार में delete करने का option  प्रोवाइड नहीं करता है।



           Youtube ke sabhi liked video ko ek bar me kese delete kare 


लेकिन एक ऐसी trick है जिससे आप youtube  के ऑल liked वीडियोस को एक click  से delete और clear  कर सकते हो, जिसके बारे में हम यहां बता रहे हैं।


Youtube  पर सभी "Liked Videos" को एक बार में delete  कैसे करें?




अगर आप अपने youtube  अकाउंट से लाइक किए हुए सभी वीडियो को एक बार में delete  करना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। यहां पर हम YouTube All Liked Videos को One click से Delete करने का तरीका बता रहे हैं। 


आप इन आसान से steps  को फॉलो करके 1 मिनट से भी कम समय में अपने youtube  अकाउंट से all liked videos की list को clear कर सकते हैं।

स्टेप 1:

सबसे पहले अपने computer  में इंटरनेट ब्राउज़र में YouTube.com site open करे।
उसके बाद अपने youtube  अकाउंट (जीमेल आईडी) से लॉगइन करें।
स्टेप 2:

अब left navigation में "Liked Videos" पर क्लिक करें।
उसके बाद "Edit" button पर click  करें।

स्टेप 3:
अब white-space area में कहीं भी right click कर Inspect select करें।
उसके बाद "Console" tab पर जाएं,
और नीचे दिया हुआ code कॉपी करके पेस्ट करें।
कोड को पेस्ट करने के बाद Enter Key बटन दबाएं।


var items = $('body').getElementsByClassName("pl-video-edit-remove-liked-video");
for(var i = 0; i < items.length; i++){
items[i].click();
}


Enter key button press करने के बाद जब command complete हो जाए तो पेज refresh  करके देखें। आपकी लाइक की हुई सभी वीडियो delete  हो चुकी होंगी।
इस तरह से आप youtube  पर like  किए हुए सभी videos  को एक बार में delete  कर सकते हैं। अगर यह ट्रिक काम ना करें तो फिर से code को paste कर इंटर बटन प्रेस करें और रिफ्रेश करके देखें।
इस पोस्ट में हमने जाना कि youtube  की all liked videos को एक क्लिक से डिलीट कैसे करें? मुझे उम्मीद है आपको यह trick पसंद आएगी और अब आप आसानी से अपने युटुब acount के all liked videos को एक साथ delete कर सकते हो।
August 12, 2019

Website speed test katne ki top 10 website

WEBSITR  Speed  टेस्ट करने की टॉप 10 फ्री tools  2019


यहां हम website  की स्पीड चेक करने की 1-2 नहीं balki  top 10 फ्री tools  के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप पता कर सकते हो कि आपकी वेबसाइट fast load होती है या slow load. यह website  स्पीड टेस्ट टूल website  डेवलपर और ब्लॉगर दोनों के लिए महत्वपूर्ण है। तो चलिए जानते हैं "Website Speed Test करने  की टॉप  10 टूल्स " के बारे में।


                       Website speed test karne ki top 10 website 



Websites  लोडिंग स्पीड user experience से लेकर search इंजन  optimization तक लगभग हर क्षेत्र में आपकी site  के प्रदर्शन को प्रभावित करते हैं। लोडिंग speed  आपकी website  को बना या बिगाड़ सकती हैं।

वास्तव में, एक user  पृष्ठ लोड होने के लिए 1-2 सेकंड का ही इंतजार करता है। यही कारण है कि बड़े ब्लॉगर, SEO एक्सपर्ट और डेवलपर्स वेबसाइट को fast loading बनाने की सलाह देते हैं।

यहां पर बताई गई website  स्पीड चेक करने की tools से आप अपनी website  की loading  स्पीड टेस्ट करके यह पता लगा सकते हो कि आपकी website  को स्पीडअप करने के लिए क्या क्या optimizing करने की जरूरत है।


Website Speed चेक कारने  10 Best Free Tools 2019

यह tools  हमेशा बदलते रहते हैं और update  होते रहते हैं। यहां पर हम 2019 के 10 सबसे बढ़िया blog  स्पीड test  करने के tools  के बारे में बता रहे हैं।

1. GTmetrix

Gtmetrix 2019 के टॉप फ्री और premium website  स्पीड टेस्ट टूल में से एक है। यह बाकी सभी speed  चेकर टूल्स से सरल और सीधा है आप बस इसकी साइट पर जाएं, अपनी साइट का URL  डालें और Analyze पर हिट करें, REPORT  आपके सामने होगी।
GTmetrix की विशेषताएं।
  • इसका इंटरफेयर्स उपयोग करने में अविश्वसनीय आसान है।
  • Website  की स्पीड स्कोर कम होने की वजह के साथ उसका solution  भी बताता है।
मैंने बहुत सारे website  स्पीड टेस्ट टूल का इस्तेमाल किया है। लेकिन मुझे यह सबसे बढ़िया और बेहतर लगता है और बाकी लोग भी इसे 2019 में सबसे better  speed  टेस्ट टूल मानते हैं।

2. Pingdom Tools

GTmetrix के बाद यह एक और सबसे बढ़िया वेबसाइट speed  चेकर tool  है। ये उपयोगकर्ताओं को विकल्पों और सादगी का एक मिश्रण प्रदान करता है। इसके निम्नलिखित लाभ है।
  • उपयोगकर्ता 7 अलग-अलग परीक्षण स्थानों से अपने web पेज की speed  टेस्ट कर सकते हैं।
  • इसकी web page speed score improve करने की गाइडलाइन जीटीमैट्रिक्स के जैसे ही समझने में आसान है।
  • Pingdom फ्री में वेबसाइट स्पीड टेस्ट के साथ free uptime मोनिटरिंग  भी प्रदान करता है।


WebPageTest उपयोगकर्ताओं के लिए most पॉपुलर वेबसाइट टेस्ट  tools में से एक है। यह GtMetrix और Pingdom से कहीं बेहतर speed   रिपोर्ट provide करता है। इसकी निम्न विशेषताएं हैं।
यह graid  के हिसाब से website  परफॉर्मेंस टेस्ट करके बताता है।
एक बार में ही एक से ज्यादा बार speed  टेस्ट repet  कर सकते हो।
First व्यू  के साथ cache version भी देख सकते हैं।
Internet  ब्राउजर Chrome, Firefox के हिसाब से test run कर सकते हो।


4. Google PageSpeed Insights

Google  पेज speed  इन साइट्स का web  पेज speed  स्कोर बताता है। यह इसलिए खास है क्योंकि यह google ka   बनाया हुआ टूल है और SEO के हिसाब से वेबसाइट की dekstop और मोबाइल डिवाइस दोनों संस्करणों में speed  चेक करके बताता है।
इस पर अबसे ज्यादा लोग believe करते है, क्योंकि google  के परिणाम दूसरों के परिणामों की तुलना में अधिक मायने रखते हैं और गूगल ही sarch  रैंकिंग बनाता है। इसलिए लोग मानते हैं कि अगर google  स्पीड टेस्ट टूल आपकी website  में कोई समस्या बताता है तो उसे गंभीरता से लेने की जरूरत है।

अगर यह tool  गूगल का official tool नहीं होता तो ये इस लिस्ट में शामिल नहीं होता। क्योंकि यह बाकी tools  की तरह विस्तारित जानकारी प्रदान नहीं करता है

 5.SEO Site Checkup

वेबसाइट स्पीड सर्च रैंकिंग को बेहतर करने में मदद करती है और यह टूल वेबसाइट स्पीड SEO चेक करने की सबसे बढ़िया टूल है। एसईओ साइट चेकअप टूल वेबसाइट स्पीड के साथ एसईओ स्कोर भी बताता है।
इसकी निम्न विशेषताएं हैं।
  • साइट की एसईओ रिपोर्ट देता है।
  • समस्याओं को ठीक करने के लिए आसान उदाहरण देता है।
  • व्यापक दृष्टिकोण आपको यह देखने में मदद करता है कि आपकी साइट उपयोगकर्ताओं के साथ google algorithm के लिए

6. Website Speed Test (or Performance Test)

यहां पर मैं बात कर रहा हूं KeyCDN के Website Speed Test (Full Page Speed Test) और Performance Test tools टूल्स की जो साइट स्पीड और परफॉर्मेंस दोनों के बारे में बताते है।

हालांकि यह टूल्स सॉल्यूशन प्रदान नहीं करते। लेकिन इनका इंटरफेस इस्तेमाल करना बहुत आसान और सीधा है। इसीलिए मैंने इन्हें यहां पर शामिल किया है। अगर आपने इन का इस्तेमाल नहीं किया है तो एक बार जरूर ट्राई करें।

7. Website Speed Test (Image Analysis Tool)

ये Website Speed Test tool वास्तव में एक Image Analysis tool जो वेबपृष्ठ की छवियों को test करके image compression के हिसाब से स्कोर बताता है। इसकी निम्नलिखित विशेषताएं हैं।
  • वेब पेज की छवियों की स्पीड टेस्ट करके बताता है।
  • किस इमेज को compress कर कितना साइज कम कर सकते हैं, उसके बारे में बताता है।
अपनी वेबसाइट के किसी भी पेज की छवियों को कंप्रेस करके वेब पेज को कितना स्पीड अप किया जा सकता है। इसका पता करने के लिए आप इस टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं

8. Site 24x7

अक्सर आपकी साइट पृष्ठ की गति HTML, Javascript और CSS द्वारा निर्धारित की जाती है जो आपने फ्रंट-एंड पर लागू किया है। लेकिन कई मामलों में आपका hosting  server  आपकी वेबसाइट की speed पर सीधा प्रभाव डाल सकता है।
Site  24x7 वेब पेज विश्लेषण tool को विशेष रूप से इसके लिए ही desine  किया गया है। इसका इस्तेमाल करने से निम्न फायदे हैं।
  • वेब server  का मूल्यांकन कर सकते हैं, क्योंकि यह webpage  गति से संबंधित है।
  • विभिन्न अन्य system  व्यवस्थापक उपकरणों के साथ एकीकृत कर सकते हैं।
  • ये एक आसानी से पढ़ा जाने वाला waterfall graph प्रदान करता है जो आपके वेब पेज loading  स्पीड को दर्शाता है।
ये टूल WebPageTest, Gtmetrix, Pingdom और Goolge PageSpeed Insights tools का संक्षिप्त रूप है, आप एक बार इसका इस्तेमाल जरूर करके देखें।

9. Sucuri Load Time Tester

Sucuri load time tester tool आप यह पता कर सकते हैं कि आपकी website  कितनी तेज है। इससे आप दुनियाभर में अपनी किसी भी website  की परफारमेंस का परीक्षण कर सकते हैं।
यह परीक्षण मापता है कि आपकी site  से conect  होने में और एक page  को पूरी तरह से load  होने में कितना समय लगता है। इस टूल पर आप पृष्ठ लोड का Connection time, First Byte Time और Total time test कर सकते हो।


ये हमें यह बताता है कि पेज को संसाधित करने के लिए सामग्री को browser  में वापस भेजने में worldwide कितना समय लगता है। लेकिन याद रहे, अगर आप CDN (content delivery network) का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो connection  का समय ज्यादा हो सकता है।


10. Dotcom-Tools.com

अधिकांश website  स्पीड टेस्ट टूल्स एक समय में केवल एक स्थान से webpage  स्पीड टेस्ट करते हैं। लेकिन Dotco.-tools.com वेबसाइट स्पीड टेस्ट टूल पूरी दुनिया में लगभग 24-25 स्थानों से आपकी website  की स्पीड की जांच करता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह tool  वेब पेज को लोड करके उसे फिर से repeat करके भी देखता है और दोनों की loading  स्पीड बताता है। इससे पता चलता है कि आपकी website  पहली बार में लोड होने में कितना समय लेती है और दूसरी बार में कितना।

इससे हम यह भी देख सकते हैं कि हमारी website  दुनिया में किस-किस location  पर open  हो रही है और किस किस location पर नहीं। मैं इसीलिए ही इसका इस्तेमाल करता हूं।

close